update

Tuesday, April 29, 2014

दो दिवसीय सैनजी महाराज जयंती समारोह धुमधाम से मनाया गया।

[जगदीश सैन पनावड़ा] बाड़मेर/जिला मुख्यालय सहित भारत भर मेँ सैन समाज के आराध्य कुल गुरु संत शिरोमणी श्री सैनजी महाराज का जन्मोत्सव जयन्ति समारोह धुमधाम से मनाया गया। बाड़मेर क्षोरकार संघ द्धारा सैनजी महाराज कि जयन्ति के मौके पर बाबा रामदेव मन्दिर मेँ परमान्द महाराज के सानिध्य मेँ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस मौके पर जिले के सैन समाज के लोगो ने बड़ी संख्या मेँ भाग लिया। बायतु बायतु उपखण्ड मुख्यालय पर पुराना गाँव बायतु स्तिथ सैन मन्दिर परिसर मेँ 25 अप्रैल की रात्रि को श्री श्री 1008 श्री मुकुंद गिरी जी महाराज होटलु मठ,श्री राघवानन्द जी महाराज मठाधिश सोढ़ो की ढ़ाणी के सानिध्य मेँ भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया।जिसमेँ कई जानेमाने कलाकारो के साथ स्थानिय कलाकारोँ ने भजनो की प्रस्तुत कर लोगो को भौर तक भजनो से बांधे रखा।शनिवार की सुबह आरती के बाद सैनजी महाराज के साथ अनेक देवी देवताओँ की मनमोहक झाँकियोँ की सोभायात्रा बायतु के मुख्य बाजार होते हुए खेमा बाबा रोड़ से मन्दिर परिसर आकर विसर्जन किया गया।सोभायात्रा के दौरान बालिकाए और महिलाए रंगबिरंगे परिधानो से सजित सिर पर कलश धारण किए आगे आगे चल रही थी। कलश यात्रा के साथ निकली सौभायात्रा मेँ बायतु क्षेत्र के गांव ढ़ाणी से आए समाज के सैकड़ो लोगो ने हिस्सा लिया।इस अवसर पर रात्रि और सुबह की महाप्रसादी का आयोजन सुराराम पुत्र पेमाराम सैन बनभेरु गाँव डंडाली (सिणधरी)परिवार द्धारा किया गया। शिक्षा हि है समाज की दशा बदलने का मुलमंत्रःचौधरी बायतु सैनजी महाराज के जयन्ति समारोह मेँ मुख्यातिथि बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने समाज के लोगो से कहा की आप लोग अपने बच्चो को अधिक से अधिक शिक्षित करेँ शिक्षा ही समाज की नई दिशा तय कर सकने मेँ सेतु का काम करेगी।इस दौरान बायतु विधायक ने विधायक कोष से सैन समाज परिसर हेतु पाँच लाख रुपये कि घोषणा की। संस्था सचिव चेतनराम सैन बायतु द्धारा आय वव्य का प्रतिवेदन पेश किया गया।इस अवसर पर चेतनराम सैन बायतु चैनाराम सैन चवा पुनमाराम सैन बायतु जोगाराम सैन पनावड़ा नाथुराम सैन पनावड़ा भेराराम सैन पनावड़ा बगताराम सैन पनावड़ा हरिराम सैन खट्टु अशोक कोशरिया हिराराम सैन बायतु जैसाराम सैन भोजासर के अलावा सैगड़ो समाज बन्धु मौजुद थे। बालोतरा बालोतरा/मारु सैन शिक्षा एवं विकास समिति बालोतरा के तत्वावधान में सैनजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जयंती महोत्सव में सैन समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूर्व रात्रि में आयोजित भजन संध्या में गायक कलाकार शिवपुरी, भंवराराम सैन व चुतराराम सैन की ओर से भोर तक भजनों की सरिता बहाई गई। जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार सुबह छात्रावास परिसर मेँ बोलीयाँ बोली गई जिसमेँ सबसे बड़ी बोली बालोतरा क्षोरकार संघ द्धारा महाप्रसादी के रुप मेँ लेकर छात्रावास परिसर मेँ महाप्रसादी का आयोजन किया गया।जिसमेँ बड़ी संख्या मेँ महिला पुरूष और नन्हेँ मुन्हेँ बच्चो ने प्रसादी ग्रहण की। छात्रावास समिति की कार्यकारिणी का हुआ गठन छात्रावास समिति की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें। नेमीचंद परिहार महाबार को अध्यक्ष, राजू राम सैन सोहड़ा को सचिव, अमरा राम सैन दुदवा को महासचिव व नाथूराम सैन सिरड़ार को कोषाध्यक्ष चुना गया। साथ ही सैन क्षौरकार संघ का भी गठन किया गया, जिसमें हेमाराम सैन पनावड़ा को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। जगदीश टोक्सिया को सचिव, चोखा राम सैन को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं रखी गई।जिसके विजेताओ को गणपत सैन पुत्र भेराराम सैन कालेवा परिवार द्धारा पुरस्कार प्रदान किया गया। नवमनोनीत अध्यक्ष नेमीचंद परिहार महाबार ने शिक्षा एवं समाज संगठन पर जोर देते हुए सामाजिक कुरीतियों को मिटाने का आह्वान किया। इस अवसर पर सुजाराम सैन जाजवा, किशना राम सैन कालेवा, मुलतानाराम बायतु, संत कृष्णा आत्मानंदगिरी महाराज,(सिणधरी)जयराम शेरा, नाथुराम सैन, हेमाराम सैन सणतरा रामाराम सैन मलवा,गणपत सैन कालेवा बाबुलाल परिहार पनावड़ा भूराराम सैन बाटाडु,किशन सैन गिड़ा राजूराम सैन भगाराम सैन ओमप्रकाश भाटी उतरणी जगदीश सैन पनावड़ा सहित सैकड़ो सैन बन्धु मौजूद थे। सैन भवन में भजन संध्या आयोजित सिवाना/ कस्बे में शनिवार को सैन जयंती पर्व धूमधाम से मनाया गया। सैन नवयुवक मंडल के तत्वावधान में स्थानीय सैन समाज के न्याति भवन में सैन जयंती की पूर्व संध्या पर भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। भजन कलाकार पीरा राम प्रजापत एंड पार्टी ने गणपति वंदना से भजन संध्या का शुभारंभ किया। वहीं फूला राम पार्टी, कालू भाई सोनी एंड पार्टी ने एक से बढ़कर मधुर भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। शनिवार सवेरे 9 बजे सैनजी महाराज की महाआरती की गई। जिसमें बड़ी संध्या में समाज बंधुओं ने शिरकत कर सैनजी महाराज के जयकारे लगाए और पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की। अंत में महाप्रसादी का भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर चंदनमल सैन, ओमप्रकाश, कांतिलाल, राकेश कुमार, जसराज, अशोक कुमार, अरविंद कुमार, मुकेश कुमार सहित मौजूद थे।
loading...

No comments:

Post a Comment