update

Wednesday, April 30, 2014

भील समाज ने सौपा ज्ञापन

बालोतरा/बाड़मेर जिला भील समाज विकास समिति शाखा बालोतरा ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम उदयभानू चारण को ज्ञापन सौंपकर चरवाह गलाराम भील हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तारी करने की मांग की। ज्ञापन में समिति के संरक्षक खेताराम कालमा ने बताया कि गत दिनों चिरडिय़ा निवासी चरवाह गलाराम भील की पांच बदमाशों ने हत्या कर दी थी। इस मामले में पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला लूनी थाने में दर्ज कराया गया था, लेकिन पुलिस मामले में लिप्त अभी तक एक ही हत्यारे को गिरफ्तार कर पाई है, वो भी नाबालिग। शेष आरोपी फरार चल रहे हैं। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि हत्यारे आदतन अपराधी हैं तथा संबंधित थानों में उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ मृतक पशुपालक गलाराम भील के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता देने तथा मृतक चरवाहे को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग की। साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। सोमाराम राणाराम, मदाराम, रूपाराम, धर्माराम, घेवरराम, मोहनलाल, सोमाराम, बांडाराम व मलाराम सहित कई जने मौजूद थे। इधर, धरना 9 वें दिन जारी समदड़ी. मृतक चरवाह गलाराम भील की हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस थाना समदड़ी के आगे दिया गया धरना 9 वें दिन भी जारी रहा। संघर्ष समिति के संयोजक सांवलाराम ने बताया कि मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में दलित गलााराम भील को शहीद का दर्जा दिलाने, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग, परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा चिरडिय़ा में अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की। संघर्ष समिति के सह संयोजक फूलचंद ने बताया कि 4 मई को श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर मृतक चरवाह गलाराम को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। सभा में संभाग के विभिन्न दलित संगठनों के पदाधिकारी भाग लेंगे। धरना 9वें दिन भी जारी, 4 को आयोजित होगी श्रद्धांजलि सभा।
loading...

No comments:

Post a Comment