बाड़मेर/बालोतरा। क्षेत्र के तिलवाड़ा गांव में एक बाल विवाह होने की जानकारी पर गुरूवार देर रात प्रशासन ने वहां पहंुचकर परिजनों से समझाइश की। बाल विवाह नहीं करने के लिए पाबंद किया। क्षेत्र के गांव तिलवाड़ा में पदमाराम सुथार के यहां एक नाबालिग लड़की के विवाह होने की जानकारी पर गुरूवार रात करीब साढ़े दस बजे तहसीलदार हनुमानराम चौधरी के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस दल मौके पर पहुंचा।
उन्होंने लड़की के माता-पिता व परिजनों से बाल विवाह नहीं करने को लेकर समझाइश की।इसके दुष्परिणामों की जानकारी दी। निर्घारित उम्र से पहले बाल विवाह नहीं करने को लेकर उन्हें पाबंद किया। उल्लेखनीय पदमाराम सुथार की दो पुत्रियों का विवाह गुरूवार रात होना था। इसमें से एक लड़की बालिग व दूसरी नाबालिग थी।
loading...
No comments:
Post a Comment