update

Wednesday, April 30, 2014

बालोतरा क्षौरकार संघ की कार्यकारणी का गठन

बालोतरा. मालाणी सैन क्षौरकार संस्था की बैठक मंगलवार पचपदरा रोड स्थित सैन छात्रावास में आयोजित हुई। बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष हेमाराम पनावड़ा ने संस्था की नई कार्यकारिणी गठित की। पनावड़ा ने बताया कि कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष भगाराम भाटी व रावताराम कानोड़, सचिव जगदीश टोगसिया, कोषाध्यक्ष चौखाराम दईया, उप कोषाध्यक्ष राणाराम उंडू व गोपाल अभूरिया, उप सचिव गणपत कालेवा को मनोनीत किया गया। वहीं संगठन मंत्री जोगाराम उतरणी, सूचना मंत्री मुकेश मकवाणा, हीराराम पंवार व भगाराम उतरणी को चुना गया। अध्यक्ष हेमाराम पनावड़ा ने सभी दुकानदारों को एक समान रेट लेने तथा संगठित व शिक्षित समाज की बात कही। सैन युवा फोर्स के अध्यक्ष ओमप्रकाश शेरा ने बताया कि बैठक में अनिल मकवाना, नरेश शेरा, त्रिलोक गेरा व समुंदर परिहार सहित समाज बंधु मौजूद थे।
loading...

No comments:

Post a Comment