बाड़मेर जिले के नेशनल हाई वे 15 पर सनावड़ा गांव के समीप तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाकर एक जने को टक्कर मार दी जिससे एक जने की मौत हो गई . दिलीपकुमार पुत्र गोपाराम मेगवाल नि. सनावड़ा ने पुलिस थाना धोरीमना में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम हीरदान पुत्र सुखदान चारण नि. भींयाड द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के भतीज के टक्कर मारना जिससे मृत्यु होना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना में प्रकरण दर्ज किया गया। अनुसंधान किया जा रहा है।
loading...
No comments:
Post a Comment