गौरतलब है कि जसवंत सिंह ने शुक्रवार सुबह भाजपा के वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के मायने उनके बेटे मानवेन्द्र सिंह के राजनीति भविष्य को फिर से ट्रेक पर लाने की कोशिश माना जा रहा है।
जसवंत सिंह ने आडवाणी से उनके निवास स्थल पर मुलाकात की। इस दौरान जसवंत सिंह की पत्नी और बेटे मानवेन्द्र सिंह भी मौजूद थे।
वाजपेयी सरकार में केन्द्रीय मंत्री रह चुके जसवंत सिंह लोकसभा चुनाव में बाडमेर सीट से टिकट नहीं मिलने पर भाजपा से बगावत की थी । जसवंत सिंह ने नरेन्द्र मोदी और राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे पर टिकट काटने के आरोप लगाए थे।
बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय ताल ठोकने वाले जसवंत सिंह की इन चुनाव में करारी हार हुई थी।
वहीं अपने पिता का प्रचार करने के मामले पर भाजपा ने मानवेन्द्र को पार्टी विरोधी कार्य का दोषी मानते हुए निष्कासित कर दिया था।
मानवेन्द्र सिंह शिव सीट से भाजपा विधायक है।
loading...
No comments:
Post a Comment