update

Sunday, March 2, 2014

पादरु में 108 एंबुलेंस शुरू

बालोतरा. पादरु पीएचसी पर 108 एंबुलेंस का शुभारंभ शनिवार को समारोहपूर्वक हुआ। समारोह में सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने हरी झंडी दिखाकर 108 एंबुलेंस को रवाना किया। भायल ने संबोधित करते हुए कहा कि 108 एंबुलेंस से क्षेत्र की दूरस्थ गांव-ढाणी में ग्रामीणों को इलाज में सहुलियत मिलेगी। खासकर सड़क दुर्घटना और प्रसूताओं को पीड़ा के दौरान तत्पर अस्पताल का इलाज मिल सकेगा। बीसीएमओ डॉ. शिवदत्त बोड़ा, पादरु पीएचसी प्रभारी गोपालसिंह शेखावत, 108 एंबुलेंस जिला संयोजक राजीव रंजन, उप सरपंच जबरसिंह राठौड़, गोपालसिंह राठौड़, संपत धारीवाल, बालोतरा 108 एंबुलेंस स्टाफ धर्मपालसिंह व महेंद्र मौजूद थे।
loading...

No comments:

Post a Comment