पुलिस सूत्रों ने बताया कि रावला से कई लोग कालूराम के पुत्र की बारात में हनुमानगढ जिले के नासावाली गांव की ठेडी गए थे जहां से आठ लोग कार से लौट रहे थे कि शाम करीब सात बजे सूरतगढ से करीब छह किलोमीटर दूर हनुमानगढ-सूरतगढ मार्ग पर अमरपुरा रेलवे फाटकके पास सड़क किनारे खडे ट्रेक्टर से कार जा टकराई।
इस हादसे में कलावती 35, प्रिया 18, कोमल 10, कोरडी 5, राहुल 8, कश्मीर सिंह 30 और राकेश 22 की मौके ही पर मौत हो गई जबकि वीना गंभीररूप से घायल हो गई। उसे गंगानगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों ने बताया कि वीना और कोरडी हरियाणा के सिरसा जिले की है जबकि शेष मृतक रावला के ही हैं। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही थानाधिकारी रणवीर और उपखंड अधिकारी नारायण दास मौके पर पहुंच गए। पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल में रखवा दिए।
loading...
No comments:
Post a Comment