update

Sunday, February 16, 2014

जहर दे कर मार डाला पैंथरों को ब्यावर/अजमेर। जवाजा पंचायत समिति अंतर्गत तारागढ़ व लोटियाना गांव के जंगलों में शनिवार को मृत मिले तीन पैंथरों की जहर दे कर हत्या किए जाने का संदेह है। मृतकों में एक नर पैंथर और दो शावक थे। शवों का रविवार को ब्यावर के देलवाड़ा रोड स्थित वन विभाग की नर्सरी में चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद अंत्येष्टि करवा दी गई। प्रथमदृष्ट्या मौत का कारण जहर बताया गया है। जहर हत्या के इरादे से खिलाया गया या किसी विषैले जानवर के शिकार के बाद भक्षण करने से पैंथरों की मौत हुई, इसका पता लगाने के लिए वन विभाग ने जांच टीम गठित की गई है। तारागढ़ व लोटियाना के जंगलों में मृत मिले नर पैंथर व दो शावकों के शव रविवार को वन विभाग की नर्सरी में लाए गए। जहर खाने के बाद अचेत हालत में ऊंचाई से गिरने पर सिर में चोट लगने से एक शावक की मौत हुई होगी। पैंथर के शावकों का लीवर पूरा काला पड़ चुका था। ऎसे में माना जा रहा है कि विषाक्त सेवन से ही उनके स्नायुतंत्र ने काम करना बन्द कर दिया। जबकि नर पैंथर के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं पाए गए।


loading...

No comments:

Post a Comment