loading...
update
Sunday, February 16, 2014
डोडा नहीं मिला तो छलकी आंखें बाड़मेर. डोडा पोस्त के नशे की लत इस कदर हावी हो रही है कि डोडे का चूरा नहीं मिला तो महिला की आंख छलक आई। डोडा की दुकान पर इतनी लंबी कतार देख कर बुजुर्ग महिला की हालत पहले ही पस्त हो गई। गिड़गिडऩे और आग्रह के बाद भी जब नम्बर नहीं आता दिखा तो उसका धैर्य टूट गया। आखिर में आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने महिला की स्थिति को भांप कर स्वयं उसके लिए डोडा लेकर आए। यह नजारा बायतु में डोडा पोस्त की दुकान के सामने लगी नशेडिय़ों की भीड़ में देखने को आया। दो दिन के अवकाश के बाद जब शनिवार को डोडा की दुकान खुली तो नशेडिय़ों की लंबी कतार लग गई। कतार का आलम यह था कि लोग सुबह से ही खड़े थे लेकिन बारी नहीं आ रहीं थी, इस कतार में महिलाएं भी शामिल थी। पता चला है कि इन नशेडिय़ों को एक निश्चित मात्रा में डोडा चूरा का वितरण किया जा रहा है जो इन की जरूरत के हिसाब से काफी कम बताया जा रहा है। इसी कारण डोडा की दुकान पर हर रोज भीड़ नजर आ रहीें है। कवास की दुकान पर तो नशेड़ी व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस को भी सहयोग नहीं करते दिख रहे थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment