update

Thursday, May 29, 2014

सूरत में 17 मंजिला इमारत में भीषण आग

सूरत। सूरत में आर्किड बिल्डिंग में गुरूवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगाने के कारणों का अभी पता नहीं चल सकता है। हालांकि जानमाल की हानि को कोई खबर नहीं। मौके पर दमकल की 20 गाडियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हंै। सूरत के पुना इलाके में स्थित 17 मंजिला ऑर्किड इमारत में सुबह दस बजे से आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस इमारत में कई बड़ी कंपनियों के दफ्तर है। यहां कपड़ों का भी बड़ा बाजार है। गौरतलब है कि सूरत में कॉटन की साडियों और हीरे के लिए दुनिया भर में मशहूर है।
loading...

Monday, May 26, 2014

मोदी ने दी बापू को श्रद्धांजलि, लिया अटल का आशीर्वाद

नई दिल्ली। गुजरात का वो लाल जो कभी चाय बेचा करता था आज देश का 15वां प्रधानमंत्री बनने जा रहा है। नरेंद्र मोदी के लिए आज का दिन उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा दिन होगा।
मोदी प्रधानमंत्री पद के लिए शाम 6 बजे शपथ ले लेंगे। शपथ लेने से पहले उन्होंने आज सुबह पहला आशीर्वाद बापू का लिया। वे और उनके मंत्रीमंडल के संभावित मंत्री राजघाट पहुंचे।
राजघाट पर उन्होंने बापू को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ वहां गए सभी मंत्रियों ने बापू के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल बिहारी वाजपेयी के आवास पर पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया।
यादगार होगा शपथ ग्रहण समारोह
प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह इतिहास में शुमार किया जाएगा। ये शपथ ग्रहण समारोह अभी तक का सबसे बड़ा शपथ ग्रहण समारोह होगा। लोगों में शपथ ग्रहण समारोह देखने की उत्सुकता इतनी है कि लोग सुबह से ही मोदी की गतिविधि जानने के लिए टीवी पर नजर गड़ाए हुए हैं।
समारोह में दिखेंगे ये खास चेहरे
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को और खास बनाने के लिए दूर-दूर से कई दिग्गज आ रहे हैं। समारोह में पाकिस्तान समेत कई देशों के राष्ट्र प्रमुख शामिल होंगे। शाम 6 बजे मोदी तो शपथ लेंगे ही उनके साथ ही 30 से ज्यादा कैबिनेट और राज्यमंत्री भी शपथ लेंगे। भविष्य के मंत्रियों के नामों पर आज शाम अंतिम मुहर लगेगी।
मेहमानों के लिए 3 बजे खुलेगा राष्ट्रपति भवन
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आ रहे अतिथियों के लिए दोपहर 3 बजे ही राष्ट्रपति भवन खोल दिया जाएगा। वहीं शाम 5 बजे नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे। शाम 6 बजे नरेंद्र मोदी पीएम पद के लिए शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के अंतिम दौर में डिनर का दौर चलेगा।
नहीं आएंगे रजनीकांत
बुरी खबर यह है कि सुपरस्टार रजनीकांत नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आ सकेंगे। आज रजनीकांत की फिल्म रिलीज हो रही है। फिल्म के रिलीज के कारण रजनीकांत इस ऎतिहासिक समारोह में शिरकत नहीं कर सकेंगे। वहीं राहुल के सामने बीजेपी से चुनाव लड़ीं स्मृति इरानी भी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगी। स्मृति शिमला में एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।
loading...

दिल्ली पहुंचे पाक पीएम नवाज शरीफ, जोरदार स्वागत

दिल्ली। प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा नेता नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ दिल्ली पहुंच गए हैं।
सूत्रों का कहना है कि अनौपचारिक परंपरा इसे इतर नवाज शरीफ कश्मीर के अलगाववादी संगठनों के नेताओं से मुलाकात नहीं करेंगे।
हुर्रियत कॉन्फे्रंस के प्रवक्ता शाहीद उल इस्लाम ने कहा कि हमें अभी तक कोई आमंत्रण नहीं मिला है और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिलने की हमें कोई उम्मीद नहीं है। `शरीफ साहब शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने आ रहे हैं, वार्ता करने के लिए नहीं। इसलिए यह एक बिल्कुल ही अलग ही मसला है।`
प्रवक्ता ने कहा कि अब तक जो भी पाकिस्तानी नेता भारत दौरे पर आता था वह वार्ता के लिए अलगाववादी संगठनों को आंमत्रित करता था।
उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तानी राजदूत अब्दुल बासित हमें बुलाते हैं तो हम पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगे और वार्ता के बारे में अपनी से राय से अवगत कराएंगे। मगर, चूंकि शरीफ वार्ता के लिए नहीं आ रहे हैं, इसलिए हम यह मान रहे हैं कि यह बिल्कुल ही अलग मसला है।
इससे पूर्व अलगाववादियों का उदारवादी धड़ा हुर्रियत ने यह कहते हुए वार्ता के सकारात्मक संकेत दिए थे कि वह कश्मीर समस्या के लिए एक ऎसे समाधान की वकालत करता है जो तीनों पक्षें को स्वीकार्य हो।
हुर्रियत कॉन्फे्रंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने कहा कि भारत, पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के लोगों को इस वार्ता में अवश्य शामिल होना चाहिए और समस्या के समाधान के गंभीर प्रयास करने चाहिए।
मीरवाइज ने कहा कि समस्या के समाधान हेतु जोर इस बात पर होना चाहिए कि सभी पार्टियों की जरूरतों, उनके हित और कश्मीरियों की आकांक्षाओं के साथ कोई समझौता न हो। निर्णय सबके लिए स्वीकार्य होना चाहिए। इसमें कश्मीरी अवाम की इच्छाएं सर्वोपरि होनी चाहिए।
मीरवाइज ने कहा कि वार्ता प्रक्रिया गंभीर और परिणामजनित होनी चाहिए। ऎसा मुमकिन बनाने के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों को वार्ता में कश्मीरी अवाम को भी शामिल करना चाहिए। वादी में दीर्घकालिक शांति, समाधान के लिए कश्मीरियों की भागीदारी नितांत जरूरी है।
loading...

Saturday, May 24, 2014

ट्रैक्टर से टकराई बारात की कार, सात की मौत

राजस्थान में गंगानगर जिले के सूरतगढ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क किनारे खडे ट्रैक्टर से कार के टकराने से कार में सवार तीन बच्चों और दो महिलाओं सहित सात व्यक्तियों की मौत हो गई तथा एक महिला घाायल हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रावला से कई लोग कालूराम के पुत्र की बारात में हनुमानगढ जिले के नासावाली गांव की ठेडी गए थे जहां से आठ लोग कार से लौट रहे थे कि शाम करीब सात बजे सूरतगढ से करीब छह किलोमीटर दूर हनुमानगढ-सूरतगढ मार्ग पर अमरपुरा रेलवे फाटकके पास सड़क किनारे खडे ट्रेक्टर से कार जा टकराई।
इस हादसे में कलावती 35, प्रिया 18, कोमल 10, कोरडी 5, राहुल 8, कश्मीर सिंह 30 और राकेश 22 की मौके ही पर मौत हो गई जबकि वीना गंभीररूप से घायल हो गई। उसे गंगानगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों ने बताया कि वीना और कोरडी हरियाणा के सिरसा जिले की है जबकि शेष मृतक रावला के ही हैं। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही थानाधिकारी रणवीर और उपखंड अधिकारी नारायण दास मौके पर पहुंच गए। पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल में रखवा दिए।
loading...

थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे...!!” दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली... बेशक, कमीने थे पर रौनक उन्ही से थी!! भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ' इन्सानो ' की. जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया, शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे, अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती है। कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं, लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं, हम तो बदनाम हुए कुछ इस कदर, की पानी भी पियें तो लोग शराब कहते हैं

loading...

Friday, May 23, 2014

बीजेपी में वापसी का निर्णय खुद जसवंत का होगा- संघ

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संध के वरिष्ठ सदस्य एमजी वैद्य ने कहा कि जसवंत सिंह खुद फैसला करेंगे कि उन्हें भाजपा में वापिस आना है या नहीं। संघ और भाजपा इस बारे में कोई फैसला नहीं करेगी। यह खुद जसवंत सिंह को सोचना होगा।
गौरतलब है कि जसवंत सिंह ने शुक्रवार सुबह भाजपा के वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के मायने उनके बेटे मानवेन्द्र सिंह के राजनीति भविष्य को फिर से ट्रेक पर लाने की कोशिश माना जा रहा है।
जसवंत सिंह ने आडवाणी से उनके निवास स्थल पर मुलाकात की। इस दौरान जसवंत सिंह की पत्नी और बेटे मानवेन्द्र सिंह भी मौजूद थे।
वाजपेयी सरकार में केन्द्रीय मंत्री रह चुके जसवंत सिंह लोकसभा चुनाव में बाडमेर सीट से टिकट नहीं मिलने पर भाजपा से बगावत की थी । जसवंत सिंह ने नरेन्द्र मोदी और राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे पर टिकट काटने के आरोप लगाए थे।
बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय ताल ठोकने वाले जसवंत सिंह की इन चुनाव में करारी हार हुई थी।
वहीं अपने पिता का प्रचार करने के मामले पर भाजपा ने मानवेन्द्र को पार्टी विरोधी कार्य का दोषी मानते हुए निष्कासित कर दिया था।
मानवेन्द्र सिंह शिव सीट से भाजपा विधायक है।
loading...

बोलेरो पर चढ़ी बस, छह जनों की मौत

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के पास गुरूवार शाम एक निजी बस व बोलरो की भीषण टक्कर में बोलरो में सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बस में सवार 22 जनों को चोटें आई। दुर्घटना में बस बोलेरो के ऊपर चढ़ गई। बोलेरो को बस करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गई और पलट गई। इससे राजमार्ग अवरूद्ध हो गया। बोलेरो में सवार जोगाराम, केशुराम, दुर्गादेवी, दलीप, पूनमचन्द एवं चालक रामलाल की मृत्यु हो गई।
सीओ श्रीडूंगरगढ़ सहदेव कड़वासरा ने बताया कि झुंझुनूं के उदयपुरवाटी से एक निजी ट्रेवल्स की बस बीकानेर आ रही थी। नोखा तहसील के सूरतसिंहपुरा गांव के पांच लोग बोलेरो से श्रीडूंगरगढ़ की तरफ जा रहे थे। बेनीसर-लखासर के बीच बस व बोलरों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। मृतको में पांच पुरूष और एक महिला है। पांच मृतक एक ही परिवार के थे। आठ घायल श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वहीं 14 घायलों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया।
loading...