update

Wednesday, May 21, 2014

"कोई गलती हुई हो तो माफ करना"

गांधीनगर। लगभग एक दशक से अधिक समय तक नरेंद्र मोदी का विरोध करने वाले बुधवार को उनके गले लग गए। अपने तो अपने, विरोधियों ने भी मोदी को गले लगाकर सम्मान दिया।
मौका था गुजरात विधानसभा में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की विदाई का। मौका था देश के भावी प्रधानमंत्री को एक नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देने का।
विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने राजनीतिक शिष्टाचार के तहत मोदी का सम्मान किया। उनके धुर विरोधी शंकर सिंह वाघेला ने भी मोदी से गले मिले और उनको बधाई दी।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अमित शाह ने विधानसभा में मोदी के कार्यकाल का उल्लेख और उनकी उपलब्घियों का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने से संघीय ढांचा मजबूत होगा। गुजरात से महात्मा गांधी और सरदार बल्लभ भाई पटेल के बाद मोदी एक राष्ट्रीय नेता बनकर उभरे हैं। उम्मीद है कि उनको देश की सभी समस्याओे के बारे में पता है और वे उनका समाधान करने में सफल होंगे।
उन्होंने कहा कि मोदी ने जिस तरह से गुजरात का विकास किया है वैसे ही वे देश का भी विकास करेंगे और भारत का विकास मॉडल दुनिया के सामने पेश करेंगे।
"कोई गलती हुई हो तो माफ करना"
विदाई भाषण में मोदी ने कहा कि उनके लिए सभी विधायक समान रहे। उन्होंने सबको एक नजर से देखा है। उनको यहां पर काफी कुछ सीखने को मिला है।
उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों का उन पर स्वाभाविक अधिकार है। अगर कामकाज के दौरान उनसे कोई गलती हुई तो सभी विधायक उनको माफ कर देंगे।
मोदी ने कहा कि आज के दिन के लिए वह विपक्ष का खास आभार व्यक्त करते हैं। अपने विदाई भाषण के दौरान मोदी भावुक हो गए।
मोदी आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। फिर गुजरात के नए सीएम के नाम की घोषणा हो सकती है।
loading...

No comments:

Post a Comment