संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भाजपा का मेहनती कार्यकर्ता होने के नाते मैं अपने जीवन का एक भी मिनट व्यर्थ नहीं जाने दूंगा।' मोदी ने कहा कि एक गरीब व्यक्ति का बेटा आज आप लोगों के सामने खड़ा है, यही लोकतंत्र की असली ताकत है।
उन्होंने कहा कि सरकार वो होनी चाहिए, जो गरीबों के लिए सोचे, गरीबों की सुने, जो गरीबों के लिए जिए और आने वाली नई सरकार गरीबों, युवाओं और मां-बहनों के लिए समर्पित है।
संसद भवन के सेंट्रल हॉल में मोदी ने कहा कि यदि अटल जी का स्वास्थ्य अच्छा होता और आज वो यहां होते तो सोने पर सुहागा होता। इस दौरान मोदी भावुक हो गए।
मोदी ने कहा कि कोई भी पद छोटा या बड़ा नहीं होता बल्कि पद का कार्यभार बड़ी जिम्मेदारी होती है। उन्होंने कहा कि मैं लालकृष्ण आडवाणी और राजनाथ सिहं का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी।
loading...
No comments:
Post a Comment