update

Thursday, May 1, 2014

पिकअप पलटी, बडा हादसा टला

बिलाडा: नेशनल हाइवे 112 पर पिचियाक ग्राम में पैट्रोल पम्प के सामने सब्जी से भरी पिकअप गाडी अनियन्त्रित होकर पलटी खा गई। लेकिन गनीमत रही की सामने आ रही मोटरसाईकिल चालक की होशियारी के चलते बडा हादसा टल गया। मोटरसाईकिल चालक ने अंदाजा भापते हुए अपनी मोटरसाईकिल सडक के किनारें खडे में उतार दी। जिससे कोई अनहोनी नही हुई। खडे में गिरने से मोटर साईकिल पर चालक व एक अन्य को मामुली चोटें आई। बबूल व झाडियों से उनको खरोचे आई। वही पिकअप चालक घायल हो गया और उसे बिलाडा अस्पताल में लाया गया। जहा उसका इलाज किया गया। घटना की सूचना पाकर बिलाडा पुलिस भी मौके पर पहुची। वही पिकअप के पलटने से उसमें भरी सब्जिया सडक पर बिखर गई। समाचार लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नही हुआ।
loading...

No comments:

Post a Comment