मोदी प्रधानमंत्री पद के लिए शाम 6 बजे शपथ ले लेंगे। शपथ लेने से पहले उन्होंने आज सुबह पहला आशीर्वाद बापू का लिया। वे और उनके मंत्रीमंडल के संभावित मंत्री राजघाट पहुंचे।
राजघाट पर उन्होंने बापू को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ वहां गए सभी मंत्रियों ने बापू के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल बिहारी वाजपेयी के आवास पर पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया।
यादगार होगा शपथ ग्रहण समारोह
प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह इतिहास में शुमार किया जाएगा। ये शपथ ग्रहण समारोह अभी तक का सबसे बड़ा शपथ ग्रहण समारोह होगा। लोगों में शपथ ग्रहण समारोह देखने की उत्सुकता इतनी है कि लोग सुबह से ही मोदी की गतिविधि जानने के लिए टीवी पर नजर गड़ाए हुए हैं।
समारोह में दिखेंगे ये खास चेहरे
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को और खास बनाने के लिए दूर-दूर से कई दिग्गज आ रहे हैं। समारोह में पाकिस्तान समेत कई देशों के राष्ट्र प्रमुख शामिल होंगे। शाम 6 बजे मोदी तो शपथ लेंगे ही उनके साथ ही 30 से ज्यादा कैबिनेट और राज्यमंत्री भी शपथ लेंगे। भविष्य के मंत्रियों के नामों पर आज शाम अंतिम मुहर लगेगी।
मेहमानों के लिए 3 बजे खुलेगा राष्ट्रपति भवन
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आ रहे अतिथियों के लिए दोपहर 3 बजे ही राष्ट्रपति भवन खोल दिया जाएगा। वहीं शाम 5 बजे नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे। शाम 6 बजे नरेंद्र मोदी पीएम पद के लिए शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के अंतिम दौर में डिनर का दौर चलेगा।
नहीं आएंगे रजनीकांत
बुरी खबर यह है कि सुपरस्टार रजनीकांत नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आ सकेंगे। आज रजनीकांत की फिल्म रिलीज हो रही है। फिल्म के रिलीज के कारण रजनीकांत इस ऎतिहासिक समारोह में शिरकत नहीं कर सकेंगे। वहीं राहुल के सामने बीजेपी से चुनाव लड़ीं स्मृति इरानी भी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगी। स्मृति शिमला में एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।
loading...
No comments:
Post a Comment