update

Saturday, March 29, 2014

बैठक मेँ सैन जयंती पर चर्चा

बैठक मेँ सैन जयंती पर चर्चा बाड़मेर/बालोतरा मारु सैन शिक्षा एंव विकास समिति कि बैठक पचपदरा रोड़ स्थत सैन छात्रावास परिसर मेँ आयोजित हुई।समिति के सचिव अमराराम सैन ने बताया कि बैठक मेँ आगामी सैन जी महाराज कि जयंती के उपलक्ष मेँ परिचर्चा कि गई।इसमेँ सभी सदस्यौ से सैन जयंती हर्षोल्लास से मनाने का निर्णय लिया गया।साथ हि जयंती महोत्सव कि तैयारीयोँ व व्यवस्थाओँ कि जिम्मा समाज बंधुओँ को सौपा गया।सैन जयंती पर मुख्यातिथि विधायक डुँगरगढ़ किशनाराम नाई का नाम प्रस्तावित किया गया।अध्यक्ष सुजाराम ने युवाओँ को संगठित होकर आगे बढ़ने का आव्हान किया।एंव बालिका शिक्षा पर ध्यान देने कि बात कही।बैठक मेँ मुल्लताना राम बायतु चौखाराम सैन हेमाराम सैन किशनाराम गिड़ा गणपत सैन कालेवा रामाराम सैन मलवा जगदीश सैन पनावड़ा सुजाराम सैन जाजवा राजु सैन सोहड़ा सहित समाज के बन्धुओँ ने बैठक मेँ हिस्सा लेकर आगामी सैन जी महाराज कि जयंती धुमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।
loading...

Thursday, March 27, 2014

फौजी ने बीवी को भुना गोलियोँ से

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले में गुरूवार सुबह एक रिटार्ड फौजी ने अपनी बीवी को गोलियों से छलनी कर मार डाला। घटना जिले के डीग थाना क्षेत्र में स्थित सिनसिनी गांव की है। थानाधिकारी मुरारीलाल मीणा ने बताया कि महिपाल जाट ने उसकी पत्नी देवी जाट (35) दो साल से अनबन चल रही थी। दोनों के बीच पैंसो को लेकर अक्सर झगड़ा हो रहता था। करीब 25 दिन पहले देवी अपने माइके चली गई। चार दिन पहले वह अपने भाईयों के साथ महिपाल के घर आई थी। बीती रात दोनों के बीच में झगड़ा हुआ और सुबह अपने पीहर जाने के लिए गांव के बस स्टेड पर आ गई। इसी दौरान महिपाल वहां पर आया और वहां पर खड़ी देवी की पीठ पर ताबड़तोड़ 10 गोलियां धाग दी। गोली लगने से देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। महिपाल के एक लड़का और दो लड़कियां है। मीणा ने बताया कि महिपाल को पकड़ने के लिए स्थानीए लोगों ने प्रयास किया तो उसने गन दिखाकर मोटरसाइकिल पर सवार हो फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराकर पीहर पक्ष के लोगों को सौंप दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
loading...

फौजी ने बीवी को भुना गोलियोँ से

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले में गुरूवार सुबह एक रिटार्ड फौजी ने अपनी बीवी को गोलियों से छलनी कर मार डाला। घटना जिले के डीग थाना क्षेत्र में स्थित सिनसिनी गांव की है। थानाधिकारी मुरारीलाल मीणा ने बताया कि महिपाल जाट ने उसकी पत्नी देवी जाट (35) दो साल से अनबन चल रही थी। दोनों के बीच पैंसो को लेकर अक्सर झगड़ा हो रहता था। करीब 25 दिन पहले देवी अपने माइके चली गई। चार दिन पहले वह अपने भाईयों के साथ महिपाल के घर आई थी। बीती रात दोनों के बीच में झगड़ा हुआ और सुबह अपने पीहर जाने के लिए गांव के बस स्टेड पर आ गई। इसी दौरान महिपाल वहां पर आया और वहां पर खड़ी देवी की पीठ पर ताबड़तोड़ 10 गोलियां धाग दी। गोली लगने से देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। महिपाल के एक लड़का और दो लड़कियां है। मीणा ने बताया कि महिपाल को पकड़ने के लिए स्थानीए लोगों ने प्रयास किया तो उसने गन दिखाकर मोटरसाइकिल पर सवार हो फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराकर पीहर पक्ष के लोगों को सौंप दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
loading...

पार्लर मेँ मसाज कि आड़ मेँ जिस्मपरोशी का धँधा 7 गिरफ्तार

उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सैक्स रैकेट का भंडाफोड किया है। पुलिस ने सेक्स रैकेट में शामिल चार युवतियों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपअधीक्षक गोवर्धन लाल ने बताया कि मीरा नगर के दो मंजिले मकान में पिछले कुछ समय से वेश्यावृति का अड्डा चलने की सूचना पर पुलिस ने बुधवार देर रात दो ग्राहकों को भेजा। रैकेट संचालक द्वारा ग्राहकों से पांच-पांच सौ रूपए लेने के बाद उन्हें अंदर भेजा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अड्डे से चार युवतियों एवं तीन व्यकितयों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में मुख्य संचालक जयपुर शहर के बदनपुरा का रहने वाला है जबकि एक व्यकित अजमेर का रहने वाला है। युवतियों में दो उदयपुर की हैं वहीं एक अहमदाबाद एवं एक युवती अजमेर की है।
loading...

मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा आज होगा झण्डारोहन

बाड़मेर जिले के बाड़मेर बालोतरा रेल मार्ग पर तिलवाड़ा स्टेशन से 9 कि.मी. दुर लुणी नदी के किनारे प्रति वर्ष चैत्र कृष्णा 11 से पन्द्रह दिनोँ का विशाल विश्व विख्यात मल्लीनाथ पशु मेला लगता है। 200 वर्ष पुर्व से लगने वाला यह मेला अब पशु मेले के रुप मेँ विकसित हो गया है। मालानी क्षेत्र के सिद्ध पुरुष मल्लीनाथ बचपन से ही वीर कुशालग्रबुद्धि एंव अजय यौद्धा थे। वे राव सलखाजी के पुत्र थे।उनका जन्म वि.स.1415 मेँ हुआ।परोपकारी एंव करुणाशील सिद्ध पुरुष होने के कारण उनके प्रति लोगौ के मन मेँ अटूट प्रेम और श्रद्धा थी। रावल मल्लीनाथ कि याद मेँ लगने वाले मेले का शुभ्भारम्भ आज बाड़मेर जिला कलेक्टर भानुप्रकाश अटरु सुबह 11:45 बजे करेंगे।मेला शुरु होने से पहले देश कोने कोने से पशुपालक अपने पशु बेचने और खरीदने पहुच चुके है। मेले अब तक 7 हजार 9 सौ पशु पहुच चुके है।मेला परिसर मेँ दुकाने सज चुकी है। मेला अधिकारी के अनुशार मेले मेँ विभिन्न नश्लो के 21 सौ घोड़े 35 सौ बैल 23 सौ ऊँट पहुच चुके है।
loading...

चौधरी के निधन से शोक की लहर

बाड़मेर. पूर्व मंत्री व किसान नेता गंगाराम चौधरी के निधन से समूचे जिले में शोक की लहर दौड़ गई। विभिन्न संगठनों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया। भाजपा के बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा प्रभारी कुलदीप धनकड़, शिव के पूर्व विधायक डॉ. जालमसिंह रावलोत ने कहा कि चौधरी थार की राजनीति के पुरोधा थे, उनके निधन से पार्टी व किसान वर्ग को गहरा आघात पहुंचा है।
loading...

सैन युवा फोर्स की बैठक आयोजित

बाड़मेर/बालोतरा. पचपदरा रोड स्थित सैन छात्रावास में सैन युवा फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी सैन जयंती पर कलश यात्रा को लेकर चर्चा की गई। अध्यक्ष ओमप्रकाश शेरा ने युवाओं को संगठित होकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने तथा नशा मुक्त समाज का संकल्प दिलवाया। संगठन मंत्री गोपाल अभूरिया ने बताया कि सैन युवा फोर्स को संगठित रहकर समाज में अग्रणी योगदान करना है। इस दौरान समुंद्र परिहार, अनिल मकवाना, राणाराम दैय्या उंडू, जोगाराम उतरणी व दिनेश पचपदरा सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।
loading...

Tuesday, March 4, 2014

भारत मेँ जातिवाद का बढ़ता खतरा

आज के इस राजनैतिक दौर में अलग-अलग जातियों के संगठनों की बाढ़ आ गई है। ये सभी संगठन अपनी जाति के तथाकथित कल्याण के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। लोगों पर जाति के उत्थान का जुनून इस कदर हावी है कि एक ही जाति के अंदर कई संगठन खड़े हो गए हैं। आलम यह है कि जातिगत संगठनों द्वारा आयोजित सम्मेलनों में एक-दूसरे पर कुर्सी और जूते-चप्पलों की बरसात भी हो जाती है। इस जूतम-पैजार में जाति के उत्थान का लक्ष्य तो एक भ्रम ही है, लेकिन वहां कुछ लोगों को अपना वर्चस्व दिखाने का मौका मिल जाता है। जाति की सेवा के नाम पर इस राजनीति में जाति के ठेकेदारों को जरूर थोड़ा-बहुत हासिल हो जाता है, लेकिन साधारण आदमी को कुछ नहीं मिलता।
loading...

विवाहिता को जलाने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

बाड़मेर सिणधरी थाना क्षेत्र के सरणू गांव में एक विवाहिता को दहेज के लिए पहले प्रताडि़त किया, फिर केरोसिन उड़ेलकर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। इस आशय की विवाहिता के परिजनों ने थानाधिकारी सिणधरी को रिपोर्ट पेश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। खारिया कला ((रामसर)) निवासी कमलसिंह पुत्र राणसिंह ने थानाधिकारी सिणधरी को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहिन सूरजकंवर की तीन साल पूर्व सरणू निवासी सवाईसिंह पुत्र चंदनसिंह के साथ रीति रिवाज से शादी की गई। कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष की और से सूरजकंवर को दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगे। ससुराल पक्ष की डिमांड पर सरणू में मकान बनाकर व एक सोने की अंगूठी दी गई। 24 फरवरी को रात्रि 9 बजे सवाईसिंह पुत्र चंदनसिंह, पपूकंवर पत्नी कानसिंह, छगनकंवर पत्नी चंदनसिंह, शाह कंवर पत्नी शैतानसिंह, मोहन कंवर पत्नी गणपतसिंह, सरे कंवर पत्नी अनोपसिंह ने मिलकर पहले उसकी बहन के साथ मारपीट की। वह बेहोश हुई तो उस पर केरोसिन उड़ेलकर आग लगाई। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई। उन्होंने पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
loading...

शराब की दुकान के विरोध में प्रदर्शन

बाड़मेर. शहर के नेहरू नगर में संचालित शराब की दुकान के विरोध में मोहल्ले के बाशिंदों ने प्रदर्शन किया। इस संबंध में आबकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दुकान बंद करने की मांग रखी। वार्ड न. 28 नेहरू नगर के लोगों ने ज्ञापन में बताया कि मोहल्ले में आबकारी विभाग ने अंग्रेजी शराब की दुकान आवंटित की है। दुकान से 97 मीटर की दूरी पर माध्यमिक स्कूल है। आवासीय कॉलोनी व बाबा रामदेव, माजीसा का मंदिर है। जहां पर दिनभर लोगों का आना जाना रहता है। शराब की दुकान पर दिनभर शराबियों का जमावड़ा रहता है। इससे आपराधिक गतिविधियां की आशंका रहती है। उक्त दुकान को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए। नेहरू नगर के लोगों ने आबकारी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
loading...

रोडवेज बस चलाने की मांग

बालोतरा। निकटवर्ती तहसील गिडा (लींक क्षेत्र) के ग्रामीणो ने रोडवेज बस संचालन की मांग की है। ग्रामीणो ने बताया कि लम्बे समय से हमारी मांग रही है कि बायतु से वाया गिडा होते हुए खोखसर तक तथा खोखसर से वाया परेउ होते हुए बालोतरा तक रोडवेज बस का संचालन न होने के कारण प्राइवेट बस संचालक मनमानी करते है तथा सवारियों से ज्यादा किराया वसूलते है। जनहित विकास संघर्ष समिति के जोगाराम खारडा ने बताया कि गामीणों को आए दिन जरूरी कार्यों केा लेकर जाना पडता है। लेकिन रोडवेज बस का संचालन न होने के कारण प्राइवेट बसो के संचालक मनमर्जी चलाते है। इन समस्याओ के समाधान के लिए समस्त ग्रामीणो ने रोडवेज विभाग को पत्र भेजकर मांग की है कि जल्द से जल्द रोडवेज विभाग इस ओर ध्यान देकर रोडवेज बस का संचालन इस रूट में करावें।
loading...

Sunday, March 2, 2014

पादरु में 108 एंबुलेंस शुरू

बालोतरा. पादरु पीएचसी पर 108 एंबुलेंस का शुभारंभ शनिवार को समारोहपूर्वक हुआ। समारोह में सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने हरी झंडी दिखाकर 108 एंबुलेंस को रवाना किया। भायल ने संबोधित करते हुए कहा कि 108 एंबुलेंस से क्षेत्र की दूरस्थ गांव-ढाणी में ग्रामीणों को इलाज में सहुलियत मिलेगी। खासकर सड़क दुर्घटना और प्रसूताओं को पीड़ा के दौरान तत्पर अस्पताल का इलाज मिल सकेगा। बीसीएमओ डॉ. शिवदत्त बोड़ा, पादरु पीएचसी प्रभारी गोपालसिंह शेखावत, 108 एंबुलेंस जिला संयोजक राजीव रंजन, उप सरपंच जबरसिंह राठौड़, गोपालसिंह राठौड़, संपत धारीवाल, बालोतरा 108 एंबुलेंस स्टाफ धर्मपालसिंह व महेंद्र मौजूद थे।
loading...

Saturday, March 1, 2014

वी.के.सिँह ने थामा भाजपा का दामन

भाजपाई बने पूर्व आर्मी चीफ वीके सिंह, कहा- बीजेपी एकमात्र राष्ट्रवादी पार्टी नई दिल्ली. राजनीति में कोई स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता है। चुनावी मौसम में बन और बिगड़ रहे नए रिश्तों की बुनियाद में यही बात है। 2014 के चुनाव से पहले नेताओं और पार्टियों के बीच नई दोस्ती के आसार दिख रहे हैं। करुणानिधि मोदी की तारीफ कर रहे हैं तो आरजेडी के गठबंधन की कोशिश को कांग्रेस ने तवज्जो न देकर जेडीयू के साथ गठबंधन के विकल्प खुले रखे हैं। लालू प्रसाद यादव का कहना है कि वे कांग्रेस को 11 सीटें देने पर राजी थे। लेकिन कांग्रेस ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस तरह से दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन मुश्किल लग रहा है। इस बीच, सेना के पूर्व प्रमुख जनरल (रिटायर) वीके सिंह को भाजपा भा गई है। आइटम गर्ल राखी सावंत ने भी खुद को भाजपा की बेटी बता दिया है। सेना के पूर्व प्रमुख जनरल (रिटायर) वीके सिंह ने शनिवार को बीजेपी का दामन थाम लिया। पिछले साल सितंबर में हरियाणा के रेवाड़ी में हुई मोदी की रैली में वे मंच साझा कर चुके हैं। तब से उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकल लगाई जा रही थी। शनिवार को कई पूर्व सैनिकों में शामिल होने के बाद वीके सिंह ने कहा कि भाजपा हि देश की एक मात्र राष्ट्रवादी पार्टी है।
loading...

भीनमाल ट्रक मोटरसाइकल भिड़े दो कि मौत

भीनमाल मे ट्रक व मोटरसाइकिल कि भिँडत दो जनो की मौत- जानकारी के अनुसार करडा चार रास्ता (भीनमाल) के आगे गायत्री गौशाला के पास ,क्षेमकरी माता (भाखरी) मंदिर के सामने एक ट्रक करडा से भीनमाल की ओर आ रहा था । सामने से मोटरसाईकिल पर दो जने सवार थे ।और आपस मे भिँडत हो गयी जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगो कि मौत हो गई । मौका मुआवना करने के लिए पुलिस पहुँच गयी ।चर्चा के अनुसार यह घटना दोपहर 3: बजे हुई ।इस हादसे मेँ एक आदमी व एक बालक कि मौत हो गई।
loading...

भाजपा के बंगारु लक्ष्मण नहीँ रहे

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण का निधन हो गया है. वह 75 वर्ष के थे. लक्ष्मण बीमार चल रहे थे और पिछले एक हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थे. उन्होंने हैदराबाद में अंतिम सांस ली. 17 मार्च 1939 को आंध्र प्रदेश में जन्मे बंगारू लक्ष्मण भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहे. एनडीए की सरकार में 1999 से 2000 तक बंगारू रेल राज्य मंत्री रहे. 2000 से 2001 तक वह बीजेपी अध्यक्ष भी रहे. आंध्र प्रदेश में एक दलित परिवार में जन्मे लक्ष्मण युवावस्था में राजनीति में आए और 1996 में राज्यसभा के लिए चुने गए. आपातकाल में जेल जाने वाले नेताओं में वह भी शामिल थे।
loading...

panawara News Track: भाजपा कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार

panawara News Track: भाजपा कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार: जयपुर। लोकसभा चुनावों के लिए राजस्थान की सीटों के लिए भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया शनिवार शाम को पूरी हो जाएगी। संभाव...
loading...

panawara News Track: भाजपा कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार

panawara News Track: भाजपा कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार: जयपुर। लोकसभा चुनावों के लिए राजस्थान की सीटों के लिए भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया शनिवार शाम को पूरी हो जाएगी। संभाव...
loading...

भाजपा कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार

जयपुर। लोकसभा चुनावों के लिए राजस्थान की सीटों के लिए भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया शनिवार शाम को पूरी हो जाएगी। संभावना है कि दोनों दल अगले सप्ताह तक अपनी पहली सूची जारी कर देंगे। इस सूची में दोनों पार्टियां अपने वर्तमान सांसदों को फिर से टिकट देने के साथ ही नए चेहरों को भी उतार सकती हैं। जानकारी के अनुसार, भाजपा की ओर से शनिवार को प्रत्याशी के चयन के लिए अंतिम बैठक हो रही है। इसमें टोंक-सवाईमाधोपर, कोटा, अलवर और दौसा के लिए प्रत्याशियों पर चर्चा होगी। साथ ही दावेदारों से आवेदन भी लिए जाएंगे। झालावाड़ सीट को छोड़कर शेष्ा 24 सीटों पर शनिवार को प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा। कांग्रेस में प्रत्याशियों के चयन को लेकर अंतिम बैठक रविवार को होगी। इसमें 23 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा। ये हैं कांग्रेस के संभावित श्रीगंगानगर-भरतराम मेघवाल, कुलदीप इंदौरा, राकेश थिंद बीकानेर- शंकर पन्नू चूरू-रफीक मंडेलिया, कृष्णा पूनिया झुंझुनूं-राजबाला ओला, श्रवण कुमार सीकर-महादेव खंडेला, रीठा सिंह जयपुर ग्रामीण-लालचंद कटारिया, दिव्या सिंह जयपुर शहर-डॉ. महेश जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास, ज्योति खंडेलवाल, बृजकिशोर शर्मा दौसा-परसादी लाल मीणा अलवर-भंवर जितेन्द्र सिंह, दुरूमियां भरतपुर-रतन सिंह, संजय पहाडिया धौलपुर-करौली-खिलाड़ी लाल बैरवा, बत्ती लाल बैरवा, अशोक बैरवा टोंक- सवाईमाधोपुर- नमोनाराण मीणा, वैभव गहलोत, दानिश अबरार कोटा- इज्याराज सिंह, शांति धारीवाल बांरा-झालावाड़-प्रमोद जैन भाया, उर्मिला जैन अजमेर- सचिन पायलट, डॉ. रघु शर्मा नागौर- डॉ. ज्योति मिर्घा जोधपुर- चंद्रेश कुमारी, दिव्या मदेरणा बाड़मेर-जैसलमेर- हरीश चौधरी, कर्नल सोनाराम पाली- बद्री जाखड़, दिव्या मदेरणा राजसमंद-गोपाल सिंह ईडवा, डॉ. सीपी जोशी, गिरिजा व्यास उदयपुर- रघुवीर मीणा बांसवाड़ा-डूंगरपुर-तारा चंद भगौरा, कांता गरासिया जालौर-सिरोही- वैभव गहलोत या रतन देवासी चित्तौड़- डॉ. गिरिजा व्यास, सुरेंद्र जाडावत, उदयलाल आंजना भीलवाड़ा- डॉ. सीपी जोशी, रामलाल जाट, अशोक चांदना भाजपा इनको उतार सकती है मैदान में चित्तौड़गढ़- सीपी जोशी(जिलाध्यक्ष), बद्रीनारायण, भगवती झाला, शांतिलाल चपलोत उदयपुर- अर्जुनलाल मीणा, चुन्नीलाल गरासिया, दुर्गाप्रसाद मीणा, बाबूलाल खराड़ी डूंगरपुर-बांसवाड़ा- कनकमल कटारा, जीवाराम कटारा, कृष्ण कटारा राजसमंद- हरिओमसिंह, इंदरसिंह, बहादुरसिंह पाली- महेंद्र बोहरा, पुष्प जैन, सुरेश सिरवी भीलवाड़ा- वीपी सिंह, विट्ठलशंकर अवस्थी जालौर-सिरोही-देवजी पटेल, मुकेश मोदी, जीवाराम नागौर- डॉ. अशोक चौधरी, बिंदू चौधरी, सीआर चौधरी, सलावत खां अजमेर- रासासिंह रावत, धर्मेंद्र गहलोत, भंवरसिंह पलाड़ा, भागीरथ चौधरी गंगानगर-हनुमानगढ़- निहालचंद मेघवाल, ओपी महेंद्र, सीताराम मौर्य चुरू-रामसिंह कस्वां,सतीश पूनिया,अभिषेक मटोरिया बीकानेर-अर्जुन मेघवाल या उनका बेटा रवि मेघवाल, निहालचंद मेघवाल सीकर-प्रेमसिंह बाजौर, सुभाष्ा महरिया, महेश शर्मा झुुंझुनूं-जन.वीके सिंह, दशरथ सिंह, प्रेमसिंह बाजौर, मदन सैनी, ओमप्रकाश आबूसरिया, संतोष्ा अहलावत जोधपुर- जसवंतसिंह विश्नोई, देवीसिंह भाटी, धनंजयसिंह (गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे), गजेंद्र सिंह शेखावत करौली-धौलपुर- मनोज राजोरिया, मदन दिलावर, प्रोमिला कुंडेरा, ओमप्रकाश कोली भरतपुर- ममता रावल, सूरज प्रधान, रामस्वरूप कोली, बहादुर सिंह कोली बाड़मेर- जसवंत सिंह ,तनसिंह चौहान, प्रियंका चौधरी, सांगसिंह भाटी जयपुर ग्रामीण-सतीश पूनिया, दिगंबर सिंह, राव राजेंद्र सिंह, सुखवीर जौनपुरिया जयपुर शहर- घनश्याम तिवाड़ी, सुमन शर्मा, कालीचरण सराफ, श्ौलेन्द्र भार्गव टोंक-सवाईमाधोपुर- जसकौर मीणा दौसा- वीरेन्द्र मीणा अलवर- रोहिताश्व कुमार, जसवंत यादव झालावाड़- दुष्यंत सिंह कोटा- प्रहलाद गुंजल, अतर सिंह भडाना
loading...

बीजेपी का 24 सीटो का फिडबैक पुर

बीजेपी का 24 सीटों का फीडबैक पूरा

जयपुर। भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी घोषित करने से पहले कार्यकर्ताओं की रायशुमारी का काम लगभग पूरा कर लिया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि शनिवार तक तक 25 में से 24 सीटों पर कार्यकर्ताओं की राय ली जा चुकी है।
भाजपा के प्रदेश कार्यालय में शनिवार को कोटा, अलवर, दौसा तथा टोंक सवाईमाधोपुर सीट के लिए रायशुमारी की गई। सूत्रों ने बताया कि झालावाड सीट के लिए दो दिन बाद कार्यकर्ताओं की राय ली जाएगी जहां से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र वर्तमान सांसद दुष्यंत सिंह फिर से दावेदार माने जा रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि राजे ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया है कि चुनाव में प्रत्याशी खडे करते समय उनके सुझावों को अमल में लाया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि प्रत्याशी चयन के लिए भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक आगामी छह मार्च को होगी जिसमें प्रत्याशियों के चयन को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
इसके बाद लोकसभा वार एक से तीन दावेदारों का पैनल केन्द्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा। सूत्रों का कहना है कि भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति की अगली बैठक दिल्ली में आगामी आठ मार्च को होने की उम्मीद है जिसमें चर्चा के बाद राजस्थान की कुछ लोकसभा सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है।
loading...

25 डिएसओ बदले 9 को मिली पोस्टीँग

जयपुर प्रदेशभर में 25 डीएसओ के हुए तबादले 9 एपीओ चल रहे डीएसओ को भी मिली पोस्टिंग विनय शर्मा को पाली,गजानंद खिंची को धौलपुर श्यामसुंदर को झालावाड़,ललित कुमार जैन को अलवर रामचरण मीणा को डीएसओ रिट्स जयपुर,वीरसिंह को जालोर उम्मेद सिंह को लगाया भरतपुर ग्रामीण चेतनलाल को जिला उपभोक्ता अधिकारी उदयपुर लल्लूराम को उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी बीकानेर टीमकचंद भाटी को जिला उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी अजमेर ओमप्रकाश पांडे को जिला उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी कोटा महेंद्र नूनिया को डीएसओ दौसा, धर्मपाल शर्मा को कोटा ग्रामीण बाबूलाल को डीएसओ राजसमंद और रामे·ार जाखड़ को लगाया डीएसओ बूंदी चंदीराम जसवानी को लगाया डीएसओ ग्रामीण जोधपुर सलीम अहमद को बांरा,रामसिंह मीणा को डीएसओ रिट्स जोधपुर भैराराम को बाड़मेर,सुरेश दत्त पुरोहित को उपभोक्ता संरक्षण जोधपुर सुरेंद्र कुमार महला को चूरू,राकेश शर्मा को विजिलेंस अजमेर बनवारीलाल मीणा को उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी भरतपुर हरभजन सिंह को श्रीगंगानगर और सुभाष चौधरी को लगाया डीएसओ विजिलेंस बीकानेर
loading...

जयपुर सहकारी सेवा के पांच अधिकारी एपीओ इन अधिकारियों को भुगतनी होगी दोहरी सजा दूर मुख्यालयों पर देनी होगी उपस्थिति जोधपुर से एपीओ अनिल मेहता बीकानेर मुख्यालय भीलवाड़ा से एपीओ आलोक चौधरी उदयपुर मुख्यालय कोटा से एपीओ सत्यवीर सिंह जयपुर मुख्यालय नागौर से एपीओ जग्गीराम भरतपुर मुख्यालय व जयपुर से एपीओ योगेश शर्मा सीकर में देंगे उपस्थिति


loading...