update

Tuesday, March 4, 2014

रोडवेज बस चलाने की मांग

बालोतरा। निकटवर्ती तहसील गिडा (लींक क्षेत्र) के ग्रामीणो ने रोडवेज बस संचालन की मांग की है। ग्रामीणो ने बताया कि लम्बे समय से हमारी मांग रही है कि बायतु से वाया गिडा होते हुए खोखसर तक तथा खोखसर से वाया परेउ होते हुए बालोतरा तक रोडवेज बस का संचालन न होने के कारण प्राइवेट बस संचालक मनमानी करते है तथा सवारियों से ज्यादा किराया वसूलते है। जनहित विकास संघर्ष समिति के जोगाराम खारडा ने बताया कि गामीणों को आए दिन जरूरी कार्यों केा लेकर जाना पडता है। लेकिन रोडवेज बस का संचालन न होने के कारण प्राइवेट बसो के संचालक मनमर्जी चलाते है। इन समस्याओ के समाधान के लिए समस्त ग्रामीणो ने रोडवेज विभाग को पत्र भेजकर मांग की है कि जल्द से जल्द रोडवेज विभाग इस ओर ध्यान देकर रोडवेज बस का संचालन इस रूट में करावें।
loading...

No comments:

Post a Comment