update

Saturday, March 29, 2014

बैठक मेँ सैन जयंती पर चर्चा

बैठक मेँ सैन जयंती पर चर्चा बाड़मेर/बालोतरा मारु सैन शिक्षा एंव विकास समिति कि बैठक पचपदरा रोड़ स्थत सैन छात्रावास परिसर मेँ आयोजित हुई।समिति के सचिव अमराराम सैन ने बताया कि बैठक मेँ आगामी सैन जी महाराज कि जयंती के उपलक्ष मेँ परिचर्चा कि गई।इसमेँ सभी सदस्यौ से सैन जयंती हर्षोल्लास से मनाने का निर्णय लिया गया।साथ हि जयंती महोत्सव कि तैयारीयोँ व व्यवस्थाओँ कि जिम्मा समाज बंधुओँ को सौपा गया।सैन जयंती पर मुख्यातिथि विधायक डुँगरगढ़ किशनाराम नाई का नाम प्रस्तावित किया गया।अध्यक्ष सुजाराम ने युवाओँ को संगठित होकर आगे बढ़ने का आव्हान किया।एंव बालिका शिक्षा पर ध्यान देने कि बात कही।बैठक मेँ मुल्लताना राम बायतु चौखाराम सैन हेमाराम सैन किशनाराम गिड़ा गणपत सैन कालेवा रामाराम सैन मलवा जगदीश सैन पनावड़ा सुजाराम सैन जाजवा राजु सैन सोहड़ा सहित समाज के बन्धुओँ ने बैठक मेँ हिस्सा लेकर आगामी सैन जी महाराज कि जयंती धुमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।
loading...

No comments:

Post a Comment