भीनमाल मे ट्रक व मोटरसाइकिल कि भिँडत दो जनो की मौत- जानकारी के अनुसार करडा चार रास्ता (भीनमाल) के आगे गायत्री गौशाला के पास ,क्षेमकरी माता (भाखरी) मंदिर के सामने एक ट्रक करडा से भीनमाल की ओर आ रहा था । सामने से मोटरसाईकिल पर दो जने सवार थे ।और आपस मे भिँडत हो गयी जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगो कि मौत हो गई । मौका मुआवना करने के लिए पुलिस पहुँच गयी ।चर्चा के अनुसार यह घटना दोपहर 3: बजे हुई ।इस हादसे मेँ एक आदमी व एक बालक कि मौत हो गई।
loading...
No comments:
Post a Comment