update

Tuesday, March 4, 2014

विवाहिता को जलाने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

बाड़मेर सिणधरी थाना क्षेत्र के सरणू गांव में एक विवाहिता को दहेज के लिए पहले प्रताडि़त किया, फिर केरोसिन उड़ेलकर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। इस आशय की विवाहिता के परिजनों ने थानाधिकारी सिणधरी को रिपोर्ट पेश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। खारिया कला ((रामसर)) निवासी कमलसिंह पुत्र राणसिंह ने थानाधिकारी सिणधरी को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहिन सूरजकंवर की तीन साल पूर्व सरणू निवासी सवाईसिंह पुत्र चंदनसिंह के साथ रीति रिवाज से शादी की गई। कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष की और से सूरजकंवर को दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगे। ससुराल पक्ष की डिमांड पर सरणू में मकान बनाकर व एक सोने की अंगूठी दी गई। 24 फरवरी को रात्रि 9 बजे सवाईसिंह पुत्र चंदनसिंह, पपूकंवर पत्नी कानसिंह, छगनकंवर पत्नी चंदनसिंह, शाह कंवर पत्नी शैतानसिंह, मोहन कंवर पत्नी गणपतसिंह, सरे कंवर पत्नी अनोपसिंह ने मिलकर पहले उसकी बहन के साथ मारपीट की। वह बेहोश हुई तो उस पर केरोसिन उड़ेलकर आग लगाई। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई। उन्होंने पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
loading...

No comments:

Post a Comment