update

Thursday, March 27, 2014

पार्लर मेँ मसाज कि आड़ मेँ जिस्मपरोशी का धँधा 7 गिरफ्तार

उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सैक्स रैकेट का भंडाफोड किया है। पुलिस ने सेक्स रैकेट में शामिल चार युवतियों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपअधीक्षक गोवर्धन लाल ने बताया कि मीरा नगर के दो मंजिले मकान में पिछले कुछ समय से वेश्यावृति का अड्डा चलने की सूचना पर पुलिस ने बुधवार देर रात दो ग्राहकों को भेजा। रैकेट संचालक द्वारा ग्राहकों से पांच-पांच सौ रूपए लेने के बाद उन्हें अंदर भेजा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अड्डे से चार युवतियों एवं तीन व्यकितयों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में मुख्य संचालक जयपुर शहर के बदनपुरा का रहने वाला है जबकि एक व्यकित अजमेर का रहने वाला है। युवतियों में दो उदयपुर की हैं वहीं एक अहमदाबाद एवं एक युवती अजमेर की है।
loading...

No comments:

Post a Comment