जयपुर। लोकसभा चुनावों के लिए राजस्थान की सीटों के लिए भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया शनिवार शाम को पूरी हो जाएगी। संभावना है कि दोनों दल अगले सप्ताह तक अपनी पहली सूची जारी कर देंगे। इस सूची में दोनों पार्टियां अपने वर्तमान सांसदों को फिर से टिकट देने के साथ ही नए चेहरों को भी उतार सकती हैं।
जानकारी के अनुसार, भाजपा की ओर से शनिवार को प्रत्याशी के चयन के लिए अंतिम बैठक हो रही है। इसमें टोंक-सवाईमाधोपर, कोटा, अलवर और दौसा के लिए प्रत्याशियों पर चर्चा होगी। साथ ही दावेदारों से आवेदन भी लिए जाएंगे। झालावाड़ सीट को छोड़कर शेष्ा 24 सीटों पर शनिवार को प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा। कांग्रेस में प्रत्याशियों के चयन को लेकर अंतिम बैठक रविवार को होगी। इसमें 23 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
ये हैं कांग्रेस के संभावित
श्रीगंगानगर-भरतराम मेघवाल, कुलदीप इंदौरा, राकेश थिंद
बीकानेर- शंकर पन्नू
चूरू-रफीक मंडेलिया, कृष्णा पूनिया
झुंझुनूं-राजबाला ओला, श्रवण कुमार
सीकर-महादेव खंडेला, रीठा सिंह
जयपुर ग्रामीण-लालचंद कटारिया, दिव्या सिंह
जयपुर शहर-डॉ. महेश जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास, ज्योति खंडेलवाल, बृजकिशोर शर्मा
दौसा-परसादी लाल मीणा
अलवर-भंवर जितेन्द्र सिंह, दुरूमियां
भरतपुर-रतन सिंह, संजय पहाडिया
धौलपुर-करौली-खिलाड़ी लाल बैरवा, बत्ती लाल बैरवा, अशोक बैरवा
टोंक- सवाईमाधोपुर- नमोनाराण मीणा, वैभव गहलोत, दानिश अबरार
कोटा- इज्याराज सिंह, शांति धारीवाल
बांरा-झालावाड़-प्रमोद जैन भाया, उर्मिला जैन
अजमेर- सचिन पायलट, डॉ. रघु शर्मा
नागौर- डॉ. ज्योति मिर्घा
जोधपुर- चंद्रेश कुमारी, दिव्या मदेरणा
बाड़मेर-जैसलमेर- हरीश चौधरी, कर्नल सोनाराम
पाली- बद्री जाखड़, दिव्या मदेरणा
राजसमंद-गोपाल सिंह ईडवा, डॉ. सीपी जोशी, गिरिजा व्यास
उदयपुर- रघुवीर मीणा
बांसवाड़ा-डूंगरपुर-तारा चंद भगौरा, कांता गरासिया
जालौर-सिरोही- वैभव गहलोत या रतन देवासी
चित्तौड़- डॉ. गिरिजा व्यास, सुरेंद्र जाडावत, उदयलाल आंजना
भीलवाड़ा- डॉ. सीपी जोशी, रामलाल जाट, अशोक चांदना
भाजपा इनको उतार सकती है मैदान में
चित्तौड़गढ़- सीपी जोशी(जिलाध्यक्ष), बद्रीनारायण, भगवती झाला, शांतिलाल चपलोत
उदयपुर- अर्जुनलाल मीणा, चुन्नीलाल गरासिया, दुर्गाप्रसाद मीणा, बाबूलाल खराड़ी
डूंगरपुर-बांसवाड़ा- कनकमल कटारा, जीवाराम कटारा, कृष्ण कटारा
राजसमंद- हरिओमसिंह, इंदरसिंह, बहादुरसिंह
पाली- महेंद्र बोहरा, पुष्प जैन, सुरेश सिरवी
भीलवाड़ा- वीपी सिंह, विट्ठलशंकर अवस्थी
जालौर-सिरोही-देवजी पटेल, मुकेश मोदी, जीवाराम
नागौर- डॉ. अशोक चौधरी, बिंदू चौधरी, सीआर चौधरी, सलावत खां
अजमेर- रासासिंह रावत, धर्मेंद्र गहलोत, भंवरसिंह पलाड़ा, भागीरथ चौधरी
गंगानगर-हनुमानगढ़- निहालचंद मेघवाल, ओपी महेंद्र, सीताराम मौर्य
चुरू-रामसिंह कस्वां,सतीश पूनिया,अभिषेक मटोरिया
बीकानेर-अर्जुन मेघवाल या उनका बेटा रवि मेघवाल, निहालचंद मेघवाल
सीकर-प्रेमसिंह बाजौर, सुभाष्ा महरिया, महेश शर्मा
झुुंझुनूं-जन.वीके सिंह, दशरथ सिंह, प्रेमसिंह बाजौर, मदन सैनी, ओमप्रकाश आबूसरिया, संतोष्ा अहलावत
जोधपुर- जसवंतसिंह विश्नोई, देवीसिंह भाटी, धनंजयसिंह (गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे), गजेंद्र सिंह शेखावत
करौली-धौलपुर- मनोज राजोरिया, मदन दिलावर, प्रोमिला कुंडेरा, ओमप्रकाश कोली
भरतपुर- ममता रावल, सूरज प्रधान, रामस्वरूप कोली, बहादुर सिंह कोली
बाड़मेर- जसवंत सिंह ,तनसिंह चौहान, प्रियंका चौधरी, सांगसिंह भाटी
जयपुर ग्रामीण-सतीश पूनिया, दिगंबर सिंह, राव राजेंद्र सिंह, सुखवीर जौनपुरिया
जयपुर शहर- घनश्याम तिवाड़ी, सुमन शर्मा, कालीचरण सराफ, श्ौलेन्द्र भार्गव
टोंक-सवाईमाधोपुर- जसकौर मीणा
दौसा- वीरेन्द्र मीणा
अलवर- रोहिताश्व कुमार, जसवंत यादव
झालावाड़- दुष्यंत सिंह
कोटा- प्रहलाद गुंजल, अतर सिंह भडाना
loading...
No comments:
Post a Comment