update

Tuesday, March 4, 2014

शराब की दुकान के विरोध में प्रदर्शन

बाड़मेर. शहर के नेहरू नगर में संचालित शराब की दुकान के विरोध में मोहल्ले के बाशिंदों ने प्रदर्शन किया। इस संबंध में आबकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दुकान बंद करने की मांग रखी। वार्ड न. 28 नेहरू नगर के लोगों ने ज्ञापन में बताया कि मोहल्ले में आबकारी विभाग ने अंग्रेजी शराब की दुकान आवंटित की है। दुकान से 97 मीटर की दूरी पर माध्यमिक स्कूल है। आवासीय कॉलोनी व बाबा रामदेव, माजीसा का मंदिर है। जहां पर दिनभर लोगों का आना जाना रहता है। शराब की दुकान पर दिनभर शराबियों का जमावड़ा रहता है। इससे आपराधिक गतिविधियां की आशंका रहती है। उक्त दुकान को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए। नेहरू नगर के लोगों ने आबकारी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
loading...

No comments:

Post a Comment