update

Thursday, March 27, 2014

सैन युवा फोर्स की बैठक आयोजित

बाड़मेर/बालोतरा. पचपदरा रोड स्थित सैन छात्रावास में सैन युवा फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी सैन जयंती पर कलश यात्रा को लेकर चर्चा की गई। अध्यक्ष ओमप्रकाश शेरा ने युवाओं को संगठित होकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने तथा नशा मुक्त समाज का संकल्प दिलवाया। संगठन मंत्री गोपाल अभूरिया ने बताया कि सैन युवा फोर्स को संगठित रहकर समाज में अग्रणी योगदान करना है। इस दौरान समुंद्र परिहार, अनिल मकवाना, राणाराम दैय्या उंडू, जोगाराम उतरणी व दिनेश पचपदरा सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।
loading...

No comments:

Post a Comment