update

Monday, February 17, 2014

बालोतरा को जिला बनाने व मीठा पानी योजना को गति दिलवाने का आग्रह बालोतरा पचपदरा विधानसभा क्षेत्र की मुख्य मांगों को लेकर भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष मदनराज चौपड़ा ने मुख्यमंत्री के नाम विधायक अमराराम चौधरी को ज्ञापन सौंप मांगों की ओर ध्यान आकर्षित करवाया। मांगों में प्रमुख रूप से बालोतरा को जिला बनाना, शहर में मीठे पानी की समस्या का स्थाई समाधान व पॉल्यूशन समस्या खत्म करना है। चौपड़ा ने बताया कि बालोतरा उपखंड जिला मुख्यालय से करीब 110 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। बालोतरा को जिला बनाने की मांग लंबे अर्से से चल रही है। सिवाना उपखंड, कल्याणपुर, समदड़ी आदि गांवों से लोगों को बाड़मेर जिला मुख्यालय की दूरी तय करने में काफी लंबा सफर तय करना पड़ता है। बालोतरा भौगोलिक दृष्टि से बड़ा क्षेत्र है। इसके साथ ही बहुत ही बड़ा औद्योगिक क्षेत्र भी। बालोतरा में वर्तमान में एडिशनल एसपी, एसडीएम, डीटीओ ऑफिस आदि कार्यरत है। नगरपरिषद की ओर से जिले की संभावनाओं को देखते हुए 934 बीघा जमीन कई वर्षों पूर्व अवाप्त कर जिले के लिए उपयुक्त है। वहीं मीठे की समस्या से भी बालोतरा की जनता काफी समय से त्रस्त है। भाजपा के पूर्व कार्यकाल में बालोतरा एवं पूरे पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के लिए पोकरण-फलसूंड पेयजल योजना बनाई गई थी। उसका बजट भी स्वीकृत हो गया था, जनता को मीठे पानी की आस जगी थी, लेकिन पूर्ववर्ती सरकार ने इस संबंध में कोई दिलचस्पी नहीं ली। वो योजना ढिलाई में पड़ी रही। पूर्ववर्ती सरकार की ढिलाई का खामियाजा आज भी पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के जनता भुगत रही है। इस बार जनता ने पार्टी को जीत दिलाई है। अत: जनता से सरकार से आशा करती है कि कार्यकाल में पोकरण-फलसूंड योजना को युद्ध स्तर पर गति प्रदान कर पेयजल समस्या से मुक्ति दिलाएं। तीसरी बड़ी समस्या है पॉल्यूशन की। बालोतरा कपड़ा उद्योग से पूरे देश में प्रख्यात है। यहां हजारों मजदूर का जीवन यापन इस कपड़ा उद्योग की वजह से होता रहा है। लेकिन पिछले चार वर्षों से पॉल्यूशन की समस्या से इस उद्योग पर संकट के काले बादल छाए हुए है। लोग व्यापार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं। अत: हमारा अनुरोध करते हैं कि इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए कंटिंजेंसी योजना बनाकर विशेष पैकेज से समाधान कराएं। इससे पॉल्यूशन की समस्या भी खत्म हो जाएगी तथा उद्योग भी जीवित रहेंगे। उन्होंने इन तीन मांगों पर अमल कर बालोतरा क्षेत्रवासियों को राहत प्रदान करने की बात रखी।


loading...

No comments:

Post a Comment