loading...
update
Sunday, February 23, 2014
आयकर अधिकारी बन फलौदी के व्यापारी से 70 हजार ठगे नागौर.जोधपुर मार्ग पर लगे मिर्च मेले में आए फलौदी के एक व्यापारी को शनिवार देर शाम कुछ युवकों ने ठग लिया। खुद को इन्कम टैक्स ऑफिसर बताकर तलाशी के बहाने व्यापारी से बैग लिया और भाग गए। बैग में 70 हजार रुपए थे। कोतवाली थानाधिकारी रमेंद्र सिंह ने बताया कि मिर्च बेचने आए फलौदी के माणक सिंह से कुछ युवक 70 हजार रुपए ठग कर ले गए। आरोपियों की तलाशी के लिए जिले भर में नाकाबंदी कराई गई है। देर रात तक आरोपियों का सुराग नहीं लगा। व्यापारी माणक सिंह ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठा था। इसी दौरान बाइक पर युवक आए। एक युवक ने उसे अपने पास बुलाया और दूर खड़े युवक की ओर इशारा कर कहा कि वे इन्कम टैक्स का ऑफिसर है जो तुम्हें बुला रहे हैं। वह उनकी बातों में आकर उनके पास गया। युवकों ने उसे मिर्ची के व्यापार व बिक्री के बारे में पूछा और इन्कम टैक्स की चोरी का कह कर धमकाने लगे। इस दौरान एक युवक ने माणक के हाथ में थामा बैग छीन लिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment