loading...
update
Sunday, February 23, 2014
बदमाशों ने ताना शेरगढ़ विधायक पर रिवॉल्वर, सेना के हवलदार सहित दो गिरफ्तार जोधपुर.शेरगढ़ से जोधपुर की ओर लौट रहे विधायक बाबूसिंह राठौड़ पर शनिवार शाम कुछ बदमाशों ने कार से पीछा किया और चौखा स्थित स्कूल के निकट विधायक पर रिवॉल्वर तान दी। इसके बाद यहां से भागे तो विधायक ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही उन बदमाशों का पीछा कर पकड़वाया। पुलिस की पकड़ में आए बदमाशों में एक सेना का हवलदार है। बताया जाता है कि इन दोनों ही आरोपियों ने शुक्रवार को भी एक भाजपा नेता पर रिवॉल्वर तानी थी। राजीव गांधी नगर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। राजीव गांधी नगर थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ शुक्रवार शाम शेरगढ़ से जोधपुर लौट रहे थे। अरणा फांटा से एक कार ने विधायक की कार का पीछा करना शुरू किया और चौखा क्षेत्र में विधायक की कार को रुकवाने का प्रयास किया। एकबारगी तो विधायक के ड्राइवर ने कार को साइड में लेकर आगे बढ़ा लिया, लेकिन दूसरी बार बदमाशों ने उन पर रिवॉल्वर तानी तो राठौड़ ने अपनी कार रुकवाई। इस पर विधायक राठौड़ ने पुलिस को सूचना दी, तब तक बदमाशों ने कार वापस घुमाई तो राठौड़ ने भी इनका पीछा करना शुरू कर दिया। अरणा फांटा के निकट पहुंचने तक पुलिस टीम भी सामने से पहुंची और पुलिस ने विधायक की मदद से उन बदमाशों को पकड़ लिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment