update

Sunday, February 23, 2014

9 जिला कलक्टरों समेत 23 आईएएस अफसर बदले जयपुर। राज्य सरकार ने शनिवार रात 23 आईएएस के तबादले कर दिए। इनमें नौ जिला कलक्टर भी शामिल हैं। कलक्टरों के तबादले मतदाता सूची के रिवीजन के काम के कारण अटके हुए थे। 10 फरवरी को यह काम पूरा होने के बाद से ही इस सूची का इंतजार हो रहा था। बदले गए कलक्टरों में जोधपुर संभागीय मुख्यालय केकलक्टर भी शामिल हैं। उदयपुर में संभागीय आयुक्त के रिक्त पद पर नियुक्ति कर दी गई है। एक-दो दिन में आरएएस अधिकारियों की बड़ी सूची आने की संभावना है। अजमेर कलक्टर वैभव गलारिया को अब उदयपुर में संभगीय आयुक्त बनाया है। जयपुर जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी पद पर जितेंद्र कुमार सोनी को लगाया गया है। अजमेर में गलारिया के स्थान पर भवानी सिंह देथा को लगाया है। श्रीगंगानगर में आर.एस.जाखड़, जोधपुर में डॉ.प्रीतम बी.यशवंत, पाली में रोहित गुप्ता, सिरोही में वी.सरवन कुमार, अलवर में महावीर प्रसाद स्वामी, चूरू में हनुमान सहाय मीणा, चित्तौड़गढ़ में वेद प्रकाश और राजसमंद में कैलाश चंद वर्मा को लगाया गया है। नरेश पाल गंगवार को स्कूल शिक्षा सचिव, गौरव गोयल को प्रबंध निदेशक राजस्थान स्किल एंड लाइवलीहुड डवलपमेंट कॉरपोरेरशन और मधुसूदन शर्मा को प्रबंध निदेशक राजस्थान वित्त निगम के पद पर लगाय गया है।


loading...

No comments:

Post a Comment