update

Monday, February 17, 2014

चिदंबरम के पिटारे से क्या-क्या निकला? *. अंतरिम बजट के दौरान सरकार शर्मसार *. बजट: मोबाइल फोन, गाडियां, टीवी सस्ता नई दिल्ली। वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार को लोकसभा में यूपीए सरकार का अंतरिम बजट पेश किया। उन्होंने यूपीए-एक और यूपीए-दो की योजनाओं का गुणगान किया। इसके साथ ही उन्होंने देश के युवाओं और सेना के जवानों को लुभाने की कोशिश की। उन्होेंने यह चुनावी बजट जुलाई तक के लिए पेश किया है। ये चीजें होंगी सस्ती एक्साइज ड्यूटी कम करने की वजह से छोटी गाडियां, मोटरसाइकिल, एसयूवी, देश में बनने वाले मोबाइल हैंडसेट, टीवी, फ्रिज और साबुन के दाम कम हो जाएंगे। जवानों को खुश करके वोट का जुगाड़ सरकार ने सेना में काफी समय से "वन रैंक वन पेंशन" योजना की मांग को स्वीकार कर लिया है। यह योजना इस साल से लागू हो जाएगी। इस योजना के लागू होने से 29 लाख से अधिक सेवानिवृत्त जवानों को लाभ मिलेगा। इसके लिए 500 करोड़ रूपए दिया गया है। 2014 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए वित्त मंत्री ने कांग्रेस के लिए वोटों का जुगाड़ भी किया है। युवाओं को साधने की कोशिश वित्त मंत्री ने इस बजट से देश के युवाओं को भी साधने की कोशिश की है। उन्होंने युवाओं के कौशल विकास को बढावा देने के लिए 1000 करोड़ रूपए दिया है। 31 मार्च, 2009 तक शिक्षा ऋण लेने वाले 9 लाख स्टूडेंट्स को ब्याज पर छूट दिया गया है। सरकार दिसंबर 2013 का ब्याज देगी। 10 करोड़ नौकरियां देने का लक्ष्य वित्त मंत्री ने अगले 10 साल में 10 करोड़ नौकरियों देने का वादा किया है। इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए निर्भया फंड में 100 करोड़ का फंड दिया। इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। विकास के लिए फंड वित्त मंत्री ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर केे राज्यों के विकास के लिए 12 हजार करोड़ रूपए का फंड देने का ऎलान किया। साथ ही रेलवे को 29 हजार करोड़, ग्रामीएा विकास मंत्रालय को 82 हजार 202 करोड़, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय को तीन हजार 720 करोड़, पंचायतीराज को सात हजार करोड़ रूपए आवंटित किए।


loading...

No comments:

Post a Comment