loading...
update
Sunday, February 23, 2014
भाजपा प्रत्याशियों के लिए जयपुर पार्टी मुख्यालय में 28 को वोटिंग जोधपुर.मारवाड़ की प्रमुख तीन लोकसभा सीटों के लिए भाजपा प्रत्याशी संबंधित क्षेत्र के कार्यकर्ता तय करेंगे। रायशुमारी के लिए 28 फरवरी को जयपुर में पार्टी मुख्यालय में वोटिंग होगी। जिसमें जोधपुर, पाली व बाड़मेर-जैसलमेर सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। वोटिंग में संबंधित जिलों के सभी पार्टी पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी सहित पार्टी के तमाम मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के प्रमुख पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। प्रत्याशी की रायशुमारी में इस बैठक में जो पदाधिकारी शामिल होंगे, वे एक पर्ची पर अपनी पंसद के तीन लोगों के नाम लिखकर बॉक्स में डालेंगे। शहर जिलाध्यक्ष नरेंद्र कच्छवाह के अनुसार प्रदेशाध्यक्ष का पत्र मिल गया है। अपेक्षित लोगों को एक-दो दिन में लिखित में सूचना दी जाएगी। 28 फरवरी को सुबह 10 से 12 बजे वोट डालने की प्रक्रिया होगी। पर्ची पर 3 प्रत्याशियों के नाम : पार्टी पदाधिकारी पर्ची में वरीयता के आधार पर तीन नाम लिखेंगे। जिस दावेदार का नाम पर्ची में अधिक संख्या में आएगा, उसके बारे में पार्टी अपने स्तर पर अलग से रायशुमारी करेगी। यह पदाधिकारी करेंगे वोटिंग: संगठन ने प्रत्याशी तय करने के लिए जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चा अध्यक्ष, महामंत्री, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति पदाधिकारी, सदस्य, पूर्व जिलाध्यक्ष, वर्तमान सांसद, 2009 में रहे प्रत्याशी, पूर्व विधायक, सांसद, जिला प्रमुख, पूर्व प्रमुख, नगर पालिका के वर्तमान व पूर्व चेयरमैन, डेयरी चेयरमैन, ब्लॉक लेवल प्रथम, निर्वतमान मंडल अध्यक्ष, मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य, लोकसभा प्रभारी, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक व सह संयोजक शामिल है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment