update

Monday, February 17, 2014

एक नोट एक वोट का शुभारंभ बालोतरा. भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की ओर से चलाए जा रहे स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के तहत भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने एक वोट एक नोट तथा वल्लभ भाई की प्रतिमा निर्माण को लेकर लोहा संग्रहण की प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया। भाजयुमो के भरत पंवार ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के निर्माण के लिए देश के कोने-कोने से रेत व लोहे का संग्रहण कर वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को भव्य रूप दिया जाएगा। इसमें पहली बार पूरा देश शामिल होगा। भाजयुमो से महावीर गहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ता वार्डों में घूमकर एक वोट एक नोट के कलश जनता की ओर से अपनी इच्छा अनुसार सहायता कोष में धन एकत्रित करवाने का आग्रह किया। भवानीसिंह राजपुरोहित ने आगामी चुनाव में नरेंद्र मोदी ही भारत के प्रधानमंत्री तथा श्रेष्ठ भारत एक भारत का नारा दिया। -


loading...

No comments:

Post a Comment