loading...
update
Sunday, February 23, 2014
मंडोर मंडी में बड़ी मात्रा में मिलावटी घी पकड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार जोधपुर.महामंदिर पुलिस ने शनिवार शाम मंडोर कृषि मंडी परिसर में एक दुकान पर छापा मार कर बड़ी मात्रा में मिलावटी घी जब्त किया। पुलिस ने दुकान में मौके पर घी में मिलावट कर रहे दो कर्मचारियों व एक अन्य को पकड़ लिया। साथ ही बड़ी संख्या में ब्रांडेड घी कंपनियों के खाली डिब्बे, लेबल, ढक्कन व पैकिंग मशीन बरामद की। ]एसीपी (पूर्व) सुनील पंवार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। महामंदिर थानाधिकारी इंद्रसिंह ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली थी कि मंडोर कृ़षि मंडी स्थित ओमनारायण ट्रेडिंग कंपनी में मिलावटी घी बनाया जा रहा है। इस पर पुलिस टीम ने देर शाम 7 बजे दुकान पर दबिश दी। उस वक्त दो कर्मचारी जंवरीलाल व सुनील घी में तेल की मिलावट करते मौके पर ही पकड़े गए। पुलिस ने मिलावटी घी के 51 टिन (15 लीटर क्षमता), 1 लीटर के 361डिब्बे व पैकिंग का सामान बरामद किया। इनमें मिलावटी घी से भरे ब्रांडेड कंपनी डेयरी बेस्ड के 23 टिन, कृष्णा के 27 टिन, गोकुल के 3 टिन (सभी 15 लीटर), कृष्णा ब्रांड के 1 किलोग्राम पैकिंग के 61, गोकुल के 1किलोग्राम के 300 खाली डिब्बे, सोना सिक्का ब्रांड तेल के 10 खाली पैकेट, 20 खाली पैकेट कृष्णा घी के, लोडिंग टैक्सी से 5 टिन तेल के, दुकान से पैकिंग की एक मशीन व ढक्कन बरामद हुए। पुलिस को दुकान मालिक सुरेश राठी तो नहीं मिला लेकिन उसके भांजे मुकेश माहेश्वरी, दुकान पर काम करने वाले जंवरीलाल व सुनील को पकड़ा। पुलिस की कार्रवाई देर रात तक जारी थी। 3 घंटे बाद पंहुचे फूड इंस्पेक्टर पुलिस ने यह कार्रवाई देर शाम 7 बजे कर ली थी लेकिन फूड इंस्पेक्टर के मौके पर पहुंचने तक 10 बज गए। हालांकि पुलिस ने तुरंत ही इसकी सूचना सीएमएचओ को दी थी। इस कारण पुलिस को 3 घंटे इंतजार करना पड़ा। कार्रवाई के दौरान मंडी के व्यापारी, श्रमिक व अन्य सैकड़ों लोग एकत्र हो गए। करीब रात दस बजे फूड इंस्पेक्टर के पहुंचने के बाद मिलावटी घी व तेल के सैंपल लिए। वहीं, सीएमएचओ नरेंद्र सक्सेना ने बताया कि फूड इंस्पेक्टर नेटवर्क में नहीं होने की वजह से देरी हुई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment