update

Thursday, February 20, 2014

डोडा पोस्त नहीं मिलने से नशेड़ी परेशान बाड़मेरपिछले तीन माह से डोडा पोस्त के नशेड़ी पोस्त की कम आपूर्ति से परेशान है। वहीं दूसरी ओर जनप्रतिनिधि, राज्य सरकार इसकी आपूर्ति करने वाली अनुबंधित फर्म से आपूर्ति करने के लिए सकारात्मक पहल करने की बात कर रहे हैं। पोस्त का वितरण हमेशा नए सेल्समैन द्वारा किया जा रहा है। डोडा पोस्त की दुकानों पर मांग के अनुरूप उन्हें डोडा नहीं मिलने से नशेडिय़ों के साथ उनके परिजन भी मुश्किल में है। प्रभुराम बेनीवाल ने बताया कि कामकाज छोड़ कर डोडा पोस्त के लिए कतार में लगना पड़ रहा है।


loading...

No comments:

Post a Comment