loading...
update
Sunday, February 23, 2014
बाड़मेर मे युवक कि तालाब में डूबने से मौत बाड़मेर / जिले के सदर थाना क्षेत्र के महाबार गांव मे एक युवक के तालाब मे डुबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तैराको के सहयोग से शव को बाहर निकाला। और पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी लाया गया। सदर थानाधिकारी ओपी उज्जवल के अनुसार हंजारीसिंह पुत्र ईश्वरसिंह राजपुत उम्र 25 वर्ष जो की घर से मोटरसाईकिल लेकर निकला था और उसके बाद गांव मे बने ही तालाब मे डुबने से मौत हो गई। पुलिस प्रथम दृष्टया सुसाईड मान रही है फिर भी के जांच के बाद ही पता चलेगा की युवक नहाने गया था या सुसाइड कर इहलीला समाप्त की।मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment