update

Thursday, May 29, 2014

सूरत में 17 मंजिला इमारत में भीषण आग

सूरत। सूरत में आर्किड बिल्डिंग में गुरूवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगाने के कारणों का अभी पता नहीं चल सकता है। हालांकि जानमाल की हानि को कोई खबर नहीं। मौके पर दमकल की 20 गाडियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हंै। सूरत के पुना इलाके में स्थित 17 मंजिला ऑर्किड इमारत में सुबह दस बजे से आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस इमारत में कई बड़ी कंपनियों के दफ्तर है। यहां कपड़ों का भी बड़ा बाजार है। गौरतलब है कि सूरत में कॉटन की साडियों और हीरे के लिए दुनिया भर में मशहूर है।
loading...

Monday, May 26, 2014

मोदी ने दी बापू को श्रद्धांजलि, लिया अटल का आशीर्वाद

नई दिल्ली। गुजरात का वो लाल जो कभी चाय बेचा करता था आज देश का 15वां प्रधानमंत्री बनने जा रहा है। नरेंद्र मोदी के लिए आज का दिन उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा दिन होगा।
मोदी प्रधानमंत्री पद के लिए शाम 6 बजे शपथ ले लेंगे। शपथ लेने से पहले उन्होंने आज सुबह पहला आशीर्वाद बापू का लिया। वे और उनके मंत्रीमंडल के संभावित मंत्री राजघाट पहुंचे।
राजघाट पर उन्होंने बापू को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ वहां गए सभी मंत्रियों ने बापू के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल बिहारी वाजपेयी के आवास पर पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया।
यादगार होगा शपथ ग्रहण समारोह
प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह इतिहास में शुमार किया जाएगा। ये शपथ ग्रहण समारोह अभी तक का सबसे बड़ा शपथ ग्रहण समारोह होगा। लोगों में शपथ ग्रहण समारोह देखने की उत्सुकता इतनी है कि लोग सुबह से ही मोदी की गतिविधि जानने के लिए टीवी पर नजर गड़ाए हुए हैं।
समारोह में दिखेंगे ये खास चेहरे
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को और खास बनाने के लिए दूर-दूर से कई दिग्गज आ रहे हैं। समारोह में पाकिस्तान समेत कई देशों के राष्ट्र प्रमुख शामिल होंगे। शाम 6 बजे मोदी तो शपथ लेंगे ही उनके साथ ही 30 से ज्यादा कैबिनेट और राज्यमंत्री भी शपथ लेंगे। भविष्य के मंत्रियों के नामों पर आज शाम अंतिम मुहर लगेगी।
मेहमानों के लिए 3 बजे खुलेगा राष्ट्रपति भवन
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आ रहे अतिथियों के लिए दोपहर 3 बजे ही राष्ट्रपति भवन खोल दिया जाएगा। वहीं शाम 5 बजे नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे। शाम 6 बजे नरेंद्र मोदी पीएम पद के लिए शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के अंतिम दौर में डिनर का दौर चलेगा।
नहीं आएंगे रजनीकांत
बुरी खबर यह है कि सुपरस्टार रजनीकांत नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आ सकेंगे। आज रजनीकांत की फिल्म रिलीज हो रही है। फिल्म के रिलीज के कारण रजनीकांत इस ऎतिहासिक समारोह में शिरकत नहीं कर सकेंगे। वहीं राहुल के सामने बीजेपी से चुनाव लड़ीं स्मृति इरानी भी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगी। स्मृति शिमला में एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।
loading...

दिल्ली पहुंचे पाक पीएम नवाज शरीफ, जोरदार स्वागत

दिल्ली। प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा नेता नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ दिल्ली पहुंच गए हैं।
सूत्रों का कहना है कि अनौपचारिक परंपरा इसे इतर नवाज शरीफ कश्मीर के अलगाववादी संगठनों के नेताओं से मुलाकात नहीं करेंगे।
हुर्रियत कॉन्फे्रंस के प्रवक्ता शाहीद उल इस्लाम ने कहा कि हमें अभी तक कोई आमंत्रण नहीं मिला है और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिलने की हमें कोई उम्मीद नहीं है। `शरीफ साहब शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने आ रहे हैं, वार्ता करने के लिए नहीं। इसलिए यह एक बिल्कुल ही अलग ही मसला है।`
प्रवक्ता ने कहा कि अब तक जो भी पाकिस्तानी नेता भारत दौरे पर आता था वह वार्ता के लिए अलगाववादी संगठनों को आंमत्रित करता था।
उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तानी राजदूत अब्दुल बासित हमें बुलाते हैं तो हम पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगे और वार्ता के बारे में अपनी से राय से अवगत कराएंगे। मगर, चूंकि शरीफ वार्ता के लिए नहीं आ रहे हैं, इसलिए हम यह मान रहे हैं कि यह बिल्कुल ही अलग मसला है।
इससे पूर्व अलगाववादियों का उदारवादी धड़ा हुर्रियत ने यह कहते हुए वार्ता के सकारात्मक संकेत दिए थे कि वह कश्मीर समस्या के लिए एक ऎसे समाधान की वकालत करता है जो तीनों पक्षें को स्वीकार्य हो।
हुर्रियत कॉन्फे्रंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने कहा कि भारत, पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के लोगों को इस वार्ता में अवश्य शामिल होना चाहिए और समस्या के समाधान के गंभीर प्रयास करने चाहिए।
मीरवाइज ने कहा कि समस्या के समाधान हेतु जोर इस बात पर होना चाहिए कि सभी पार्टियों की जरूरतों, उनके हित और कश्मीरियों की आकांक्षाओं के साथ कोई समझौता न हो। निर्णय सबके लिए स्वीकार्य होना चाहिए। इसमें कश्मीरी अवाम की इच्छाएं सर्वोपरि होनी चाहिए।
मीरवाइज ने कहा कि वार्ता प्रक्रिया गंभीर और परिणामजनित होनी चाहिए। ऎसा मुमकिन बनाने के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों को वार्ता में कश्मीरी अवाम को भी शामिल करना चाहिए। वादी में दीर्घकालिक शांति, समाधान के लिए कश्मीरियों की भागीदारी नितांत जरूरी है।
loading...

Saturday, May 24, 2014

ट्रैक्टर से टकराई बारात की कार, सात की मौत

राजस्थान में गंगानगर जिले के सूरतगढ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क किनारे खडे ट्रैक्टर से कार के टकराने से कार में सवार तीन बच्चों और दो महिलाओं सहित सात व्यक्तियों की मौत हो गई तथा एक महिला घाायल हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रावला से कई लोग कालूराम के पुत्र की बारात में हनुमानगढ जिले के नासावाली गांव की ठेडी गए थे जहां से आठ लोग कार से लौट रहे थे कि शाम करीब सात बजे सूरतगढ से करीब छह किलोमीटर दूर हनुमानगढ-सूरतगढ मार्ग पर अमरपुरा रेलवे फाटकके पास सड़क किनारे खडे ट्रेक्टर से कार जा टकराई।
इस हादसे में कलावती 35, प्रिया 18, कोमल 10, कोरडी 5, राहुल 8, कश्मीर सिंह 30 और राकेश 22 की मौके ही पर मौत हो गई जबकि वीना गंभीररूप से घायल हो गई। उसे गंगानगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों ने बताया कि वीना और कोरडी हरियाणा के सिरसा जिले की है जबकि शेष मृतक रावला के ही हैं। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही थानाधिकारी रणवीर और उपखंड अधिकारी नारायण दास मौके पर पहुंच गए। पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल में रखवा दिए।
loading...

थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे...!!” दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली... बेशक, कमीने थे पर रौनक उन्ही से थी!! भरी जेब ने ' दुनिया ' की पहेचान करवाई और खाली जेब ने ' इन्सानो ' की. जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया, शौक तो मां-बाप के पैसों से पुरे होते थे, अपने पैसों से तो सिर्फ जरूरतें पुरी होती है। कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं, लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं, हम तो बदनाम हुए कुछ इस कदर, की पानी भी पियें तो लोग शराब कहते हैं

loading...

Friday, May 23, 2014

बीजेपी में वापसी का निर्णय खुद जसवंत का होगा- संघ

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संध के वरिष्ठ सदस्य एमजी वैद्य ने कहा कि जसवंत सिंह खुद फैसला करेंगे कि उन्हें भाजपा में वापिस आना है या नहीं। संघ और भाजपा इस बारे में कोई फैसला नहीं करेगी। यह खुद जसवंत सिंह को सोचना होगा।
गौरतलब है कि जसवंत सिंह ने शुक्रवार सुबह भाजपा के वरिष्ठ नेता एलके आडवाणी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के मायने उनके बेटे मानवेन्द्र सिंह के राजनीति भविष्य को फिर से ट्रेक पर लाने की कोशिश माना जा रहा है।
जसवंत सिंह ने आडवाणी से उनके निवास स्थल पर मुलाकात की। इस दौरान जसवंत सिंह की पत्नी और बेटे मानवेन्द्र सिंह भी मौजूद थे।
वाजपेयी सरकार में केन्द्रीय मंत्री रह चुके जसवंत सिंह लोकसभा चुनाव में बाडमेर सीट से टिकट नहीं मिलने पर भाजपा से बगावत की थी । जसवंत सिंह ने नरेन्द्र मोदी और राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे पर टिकट काटने के आरोप लगाए थे।
बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय ताल ठोकने वाले जसवंत सिंह की इन चुनाव में करारी हार हुई थी।
वहीं अपने पिता का प्रचार करने के मामले पर भाजपा ने मानवेन्द्र को पार्टी विरोधी कार्य का दोषी मानते हुए निष्कासित कर दिया था।
मानवेन्द्र सिंह शिव सीट से भाजपा विधायक है।
loading...

बोलेरो पर चढ़ी बस, छह जनों की मौत

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के पास गुरूवार शाम एक निजी बस व बोलरो की भीषण टक्कर में बोलरो में सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बस में सवार 22 जनों को चोटें आई। दुर्घटना में बस बोलेरो के ऊपर चढ़ गई। बोलेरो को बस करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गई और पलट गई। इससे राजमार्ग अवरूद्ध हो गया। बोलेरो में सवार जोगाराम, केशुराम, दुर्गादेवी, दलीप, पूनमचन्द एवं चालक रामलाल की मृत्यु हो गई।
सीओ श्रीडूंगरगढ़ सहदेव कड़वासरा ने बताया कि झुंझुनूं के उदयपुरवाटी से एक निजी ट्रेवल्स की बस बीकानेर आ रही थी। नोखा तहसील के सूरतसिंहपुरा गांव के पांच लोग बोलेरो से श्रीडूंगरगढ़ की तरफ जा रहे थे। बेनीसर-लखासर के बीच बस व बोलरों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। मृतको में पांच पुरूष और एक महिला है। पांच मृतक एक ही परिवार के थे। आठ घायल श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वहीं 14 घायलों को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया।
loading...

Wednesday, May 21, 2014

"कोई गलती हुई हो तो माफ करना"

गांधीनगर। लगभग एक दशक से अधिक समय तक नरेंद्र मोदी का विरोध करने वाले बुधवार को उनके गले लग गए। अपने तो अपने, विरोधियों ने भी मोदी को गले लगाकर सम्मान दिया।
मौका था गुजरात विधानसभा में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की विदाई का। मौका था देश के भावी प्रधानमंत्री को एक नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देने का।
विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने राजनीतिक शिष्टाचार के तहत मोदी का सम्मान किया। उनके धुर विरोधी शंकर सिंह वाघेला ने भी मोदी से गले मिले और उनको बधाई दी।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अमित शाह ने विधानसभा में मोदी के कार्यकाल का उल्लेख और उनकी उपलब्घियों का गुणगान किया। उन्होंने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने से संघीय ढांचा मजबूत होगा। गुजरात से महात्मा गांधी और सरदार बल्लभ भाई पटेल के बाद मोदी एक राष्ट्रीय नेता बनकर उभरे हैं। उम्मीद है कि उनको देश की सभी समस्याओे के बारे में पता है और वे उनका समाधान करने में सफल होंगे।
उन्होंने कहा कि मोदी ने जिस तरह से गुजरात का विकास किया है वैसे ही वे देश का भी विकास करेंगे और भारत का विकास मॉडल दुनिया के सामने पेश करेंगे।
"कोई गलती हुई हो तो माफ करना"
विदाई भाषण में मोदी ने कहा कि उनके लिए सभी विधायक समान रहे। उन्होंने सबको एक नजर से देखा है। उनको यहां पर काफी कुछ सीखने को मिला है।
उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों का उन पर स्वाभाविक अधिकार है। अगर कामकाज के दौरान उनसे कोई गलती हुई तो सभी विधायक उनको माफ कर देंगे।
मोदी ने कहा कि आज के दिन के लिए वह विपक्ष का खास आभार व्यक्त करते हैं। अपने विदाई भाषण के दौरान मोदी भावुक हो गए।
मोदी आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। फिर गुजरात के नए सीएम के नाम की घोषणा हो सकती है।
loading...

Tuesday, May 20, 2014

और भाषण देते-देते रो पड़े मोदी

'अटल जी यहां होते, तो सोने पर सुहागा होता'

संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भाजपा का मेहनती कार्यकर्ता होने के नाते मैं अपने जीवन का एक भी मिनट व्यर्थ नहीं जाने दूंगा।' मोदी ने कहा कि एक गरीब व्यक्ति का बेटा आज आप लोगों के सामने खड़ा है, यही लोकतंत्र की असली ताकत है।
उन्होंने कहा कि सरकार वो होनी चाहिए, जो गरीबों के लिए सोचे, गरीबों की सुने, जो गरीबों के लिए जिए और आने वाली नई सरकार गरीबों, युवाओं और मां-बहनों के लिए समर्पित है।
संसद भवन के सेंट्रल हॉल में मोदी ने कहा कि यदि ‌अटल जी का स्वास्थ्य अच्छा होता और आज वो यहां होते तो सोने पर सुहागा होता। इस दौरान मोदी भावुक हो गए।
मोदी ने कहा कि कोई भी पद छोटा या बड़ा नहीं होता बल्कि पद का कार्यभार बड़ी जिम्मेदारी होती है। उन्होंने कहा कि मैं लालकृष्ण आडवाणी और राजनाथ सिहं का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी।
loading...

Friday, May 16, 2014

कर्नल जीत के बाद बोले। रिफायनरी लगाने के प्रयास जारी रहेंगे

बाड़मेर बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से जीत का सेहरा बांधने के बाद मतगणना स्थल पर पत्रकारों बातचीत करते हुए कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा की बाड़मेर की जनता स्नेह दिया उसका आभारी हूँ। उन्होंने कहा की बाड़मेर में रिफायनरी लगे इसके प्रयास उनकी तरफ से जारी ,रहेंगे उन्होंने कहा की रिफायनरी बड़ा मुद्दा हैं उस पर जनहित के अनुरूप काम कराया जाएगा ,जमीनो के मामले में कई अधिकारी निलंबित भी हुए ,रिफायनरी के रोजगार उपलब्ध करने की दिशा में कार्य किया जायेगा ,उन्होंने कहा की भाजपा के कई नेताओ ने मुझे हराने का काम किया ऐसे कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों के खिलाफ पार्टी को कार्यवाही करनी चाहिए ,उन्होंने कहा की जो लोग मेरे साथ कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में आये हैं उन्हें पार्टी में समानजनक पद दिलाने का प्रयास करूँगा ,कर्नल ने कहा जैसलमेर बाड़मेर का विकास मेरी प्राथमिकता रहेगी।
loading...

Saturday, May 3, 2014

नाबालिग का विवाह रूकवाया

बाड़मेर/बालोतरा। क्षेत्र के तिलवाड़ा गांव में एक बाल विवाह होने की जानकारी पर गुरूवार देर रात प्रशासन ने वहां पहंुचकर परिजनों से समझाइश की। बाल विवाह नहीं करने के लिए पाबंद किया। क्षेत्र के गांव तिलवाड़ा में पदमाराम सुथार के यहां एक नाबालिग लड़की के विवाह होने की जानकारी पर गुरूवार रात करीब साढ़े दस बजे तहसीलदार हनुमानराम चौधरी के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस दल मौके पर पहुंचा। उन्होंने लड़की के माता-पिता व परिजनों से बाल विवाह नहीं करने को लेकर समझाइश की।इसके दुष्परिणामों की जानकारी दी। निर्घारित उम्र से पहले बाल विवाह नहीं करने को लेकर उन्हें पाबंद किया। उल्लेखनीय पदमाराम सुथार की दो पुत्रियों का विवाह गुरूवार रात होना था। इसमें से एक लड़की बालिग व दूसरी नाबालिग थी।
loading...

Thursday, May 1, 2014

पिकअप पलटी, बडा हादसा टला

बिलाडा: नेशनल हाइवे 112 पर पिचियाक ग्राम में पैट्रोल पम्प के सामने सब्जी से भरी पिकअप गाडी अनियन्त्रित होकर पलटी खा गई। लेकिन गनीमत रही की सामने आ रही मोटरसाईकिल चालक की होशियारी के चलते बडा हादसा टल गया। मोटरसाईकिल चालक ने अंदाजा भापते हुए अपनी मोटरसाईकिल सडक के किनारें खडे में उतार दी। जिससे कोई अनहोनी नही हुई। खडे में गिरने से मोटर साईकिल पर चालक व एक अन्य को मामुली चोटें आई। बबूल व झाडियों से उनको खरोचे आई। वही पिकअप चालक घायल हो गया और उसे बिलाडा अस्पताल में लाया गया। जहा उसका इलाज किया गया। घटना की सूचना पाकर बिलाडा पुलिस भी मौके पर पहुची। वही पिकअप के पलटने से उसमें भरी सब्जिया सडक पर बिखर गई। समाचार लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नही हुआ।
loading...

बाड़मेर सड़क हादसे में एक की मौत

बाड़मेर जिले के नेशनल हाई वे 15 पर सनावड़ा गांव के समीप तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाकर एक जने को टक्कर मार दी जिससे एक जने की मौत हो गई . दिलीपकुमार पुत्र गोपाराम मेगवाल नि. सनावड़ा ने पुलिस थाना धोरीमना में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम हीरदान पुत्र सुखदान चारण नि. भींयाड द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के भतीज के टक्कर मारना जिससे मृत्यु होना वगैरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना में प्रकरण दर्ज किया गया। अनुसंधान किया जा रहा है।
loading...

डोडा पोस्त के लिए प्रदर्शन ,पुलिस ने किया मुक़दमा दर्ज

बाड़मेर जिले में गत पांच माह से डोडा पोस्त की किल्लत के शिकार नशेड़ियों ने रामतुरा गांव के समीप रास्ता जाम कर डोडा की आपूर्ति बढ़ने की मांग राखी तो पुलिस ने नशेड़ियों के खिलाफ आम रास्ता जाम करने का मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी ,पुलिस के अनुसार रूपाराम स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली ने पुलिस थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम जगमालराम पुत्र जेठाराम जाट निवासी रामदेरीया वगैरा 30 द्वारा डोडा पोस्त नही मिलने के कारण एन.एच. 15 पर पत्थर डालकर हाईवे को जाम करना वगैरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
loading...

Wednesday, April 30, 2014

भील समाज ने सौपा ज्ञापन

बालोतरा/बाड़मेर जिला भील समाज विकास समिति शाखा बालोतरा ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम उदयभानू चारण को ज्ञापन सौंपकर चरवाह गलाराम भील हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तारी करने की मांग की। ज्ञापन में समिति के संरक्षक खेताराम कालमा ने बताया कि गत दिनों चिरडिय़ा निवासी चरवाह गलाराम भील की पांच बदमाशों ने हत्या कर दी थी। इस मामले में पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला लूनी थाने में दर्ज कराया गया था, लेकिन पुलिस मामले में लिप्त अभी तक एक ही हत्यारे को गिरफ्तार कर पाई है, वो भी नाबालिग। शेष आरोपी फरार चल रहे हैं। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि हत्यारे आदतन अपराधी हैं तथा संबंधित थानों में उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ मृतक पशुपालक गलाराम भील के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता देने तथा मृतक चरवाहे को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग की। साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। सोमाराम राणाराम, मदाराम, रूपाराम, धर्माराम, घेवरराम, मोहनलाल, सोमाराम, बांडाराम व मलाराम सहित कई जने मौजूद थे। इधर, धरना 9 वें दिन जारी समदड़ी. मृतक चरवाह गलाराम भील की हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस थाना समदड़ी के आगे दिया गया धरना 9 वें दिन भी जारी रहा। संघर्ष समिति के संयोजक सांवलाराम ने बताया कि मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में दलित गलााराम भील को शहीद का दर्जा दिलाने, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग, परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा चिरडिय़ा में अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की। संघर्ष समिति के सह संयोजक फूलचंद ने बताया कि 4 मई को श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर मृतक चरवाह गलाराम को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। सभा में संभाग के विभिन्न दलित संगठनों के पदाधिकारी भाग लेंगे। धरना 9वें दिन भी जारी, 4 को आयोजित होगी श्रद्धांजलि सभा।
loading...

बालोतरा क्षौरकार संघ की कार्यकारणी का गठन

बालोतरा. मालाणी सैन क्षौरकार संस्था की बैठक मंगलवार पचपदरा रोड स्थित सैन छात्रावास में आयोजित हुई। बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष हेमाराम पनावड़ा ने संस्था की नई कार्यकारिणी गठित की। पनावड़ा ने बताया कि कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष भगाराम भाटी व रावताराम कानोड़, सचिव जगदीश टोगसिया, कोषाध्यक्ष चौखाराम दईया, उप कोषाध्यक्ष राणाराम उंडू व गोपाल अभूरिया, उप सचिव गणपत कालेवा को मनोनीत किया गया। वहीं संगठन मंत्री जोगाराम उतरणी, सूचना मंत्री मुकेश मकवाणा, हीराराम पंवार व भगाराम उतरणी को चुना गया। अध्यक्ष हेमाराम पनावड़ा ने सभी दुकानदारों को एक समान रेट लेने तथा संगठित व शिक्षित समाज की बात कही। सैन युवा फोर्स के अध्यक्ष ओमप्रकाश शेरा ने बताया कि बैठक में अनिल मकवाना, नरेश शेरा, त्रिलोक गेरा व समुंदर परिहार सहित समाज बंधु मौजूद थे।
loading...

Tuesday, April 29, 2014

दो दिवसीय सैनजी महाराज जयंती समारोह धुमधाम से मनाया गया।

[जगदीश सैन पनावड़ा] बाड़मेर/जिला मुख्यालय सहित भारत भर मेँ सैन समाज के आराध्य कुल गुरु संत शिरोमणी श्री सैनजी महाराज का जन्मोत्सव जयन्ति समारोह धुमधाम से मनाया गया। बाड़मेर क्षोरकार संघ द्धारा सैनजी महाराज कि जयन्ति के मौके पर बाबा रामदेव मन्दिर मेँ परमान्द महाराज के सानिध्य मेँ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस मौके पर जिले के सैन समाज के लोगो ने बड़ी संख्या मेँ भाग लिया। बायतु बायतु उपखण्ड मुख्यालय पर पुराना गाँव बायतु स्तिथ सैन मन्दिर परिसर मेँ 25 अप्रैल की रात्रि को श्री श्री 1008 श्री मुकुंद गिरी जी महाराज होटलु मठ,श्री राघवानन्द जी महाराज मठाधिश सोढ़ो की ढ़ाणी के सानिध्य मेँ भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया।जिसमेँ कई जानेमाने कलाकारो के साथ स्थानिय कलाकारोँ ने भजनो की प्रस्तुत कर लोगो को भौर तक भजनो से बांधे रखा।शनिवार की सुबह आरती के बाद सैनजी महाराज के साथ अनेक देवी देवताओँ की मनमोहक झाँकियोँ की सोभायात्रा बायतु के मुख्य बाजार होते हुए खेमा बाबा रोड़ से मन्दिर परिसर आकर विसर्जन किया गया।सोभायात्रा के दौरान बालिकाए और महिलाए रंगबिरंगे परिधानो से सजित सिर पर कलश धारण किए आगे आगे चल रही थी। कलश यात्रा के साथ निकली सौभायात्रा मेँ बायतु क्षेत्र के गांव ढ़ाणी से आए समाज के सैकड़ो लोगो ने हिस्सा लिया।इस अवसर पर रात्रि और सुबह की महाप्रसादी का आयोजन सुराराम पुत्र पेमाराम सैन बनभेरु गाँव डंडाली (सिणधरी)परिवार द्धारा किया गया। शिक्षा हि है समाज की दशा बदलने का मुलमंत्रःचौधरी बायतु सैनजी महाराज के जयन्ति समारोह मेँ मुख्यातिथि बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने समाज के लोगो से कहा की आप लोग अपने बच्चो को अधिक से अधिक शिक्षित करेँ शिक्षा ही समाज की नई दिशा तय कर सकने मेँ सेतु का काम करेगी।इस दौरान बायतु विधायक ने विधायक कोष से सैन समाज परिसर हेतु पाँच लाख रुपये कि घोषणा की। संस्था सचिव चेतनराम सैन बायतु द्धारा आय वव्य का प्रतिवेदन पेश किया गया।इस अवसर पर चेतनराम सैन बायतु चैनाराम सैन चवा पुनमाराम सैन बायतु जोगाराम सैन पनावड़ा नाथुराम सैन पनावड़ा भेराराम सैन पनावड़ा बगताराम सैन पनावड़ा हरिराम सैन खट्टु अशोक कोशरिया हिराराम सैन बायतु जैसाराम सैन भोजासर के अलावा सैगड़ो समाज बन्धु मौजुद थे। बालोतरा बालोतरा/मारु सैन शिक्षा एवं विकास समिति बालोतरा के तत्वावधान में सैनजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जयंती महोत्सव में सैन समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूर्व रात्रि में आयोजित भजन संध्या में गायक कलाकार शिवपुरी, भंवराराम सैन व चुतराराम सैन की ओर से भोर तक भजनों की सरिता बहाई गई। जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार सुबह छात्रावास परिसर मेँ बोलीयाँ बोली गई जिसमेँ सबसे बड़ी बोली बालोतरा क्षोरकार संघ द्धारा महाप्रसादी के रुप मेँ लेकर छात्रावास परिसर मेँ महाप्रसादी का आयोजन किया गया।जिसमेँ बड़ी संख्या मेँ महिला पुरूष और नन्हेँ मुन्हेँ बच्चो ने प्रसादी ग्रहण की। छात्रावास समिति की कार्यकारिणी का हुआ गठन छात्रावास समिति की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें। नेमीचंद परिहार महाबार को अध्यक्ष, राजू राम सैन सोहड़ा को सचिव, अमरा राम सैन दुदवा को महासचिव व नाथूराम सैन सिरड़ार को कोषाध्यक्ष चुना गया। साथ ही सैन क्षौरकार संघ का भी गठन किया गया, जिसमें हेमाराम सैन पनावड़ा को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। जगदीश टोक्सिया को सचिव, चोखा राम सैन को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं रखी गई।जिसके विजेताओ को गणपत सैन पुत्र भेराराम सैन कालेवा परिवार द्धारा पुरस्कार प्रदान किया गया। नवमनोनीत अध्यक्ष नेमीचंद परिहार महाबार ने शिक्षा एवं समाज संगठन पर जोर देते हुए सामाजिक कुरीतियों को मिटाने का आह्वान किया। इस अवसर पर सुजाराम सैन जाजवा, किशना राम सैन कालेवा, मुलतानाराम बायतु, संत कृष्णा आत्मानंदगिरी महाराज,(सिणधरी)जयराम शेरा, नाथुराम सैन, हेमाराम सैन सणतरा रामाराम सैन मलवा,गणपत सैन कालेवा बाबुलाल परिहार पनावड़ा भूराराम सैन बाटाडु,किशन सैन गिड़ा राजूराम सैन भगाराम सैन ओमप्रकाश भाटी उतरणी जगदीश सैन पनावड़ा सहित सैकड़ो सैन बन्धु मौजूद थे। सैन भवन में भजन संध्या आयोजित सिवाना/ कस्बे में शनिवार को सैन जयंती पर्व धूमधाम से मनाया गया। सैन नवयुवक मंडल के तत्वावधान में स्थानीय सैन समाज के न्याति भवन में सैन जयंती की पूर्व संध्या पर भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। भजन कलाकार पीरा राम प्रजापत एंड पार्टी ने गणपति वंदना से भजन संध्या का शुभारंभ किया। वहीं फूला राम पार्टी, कालू भाई सोनी एंड पार्टी ने एक से बढ़कर मधुर भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। शनिवार सवेरे 9 बजे सैनजी महाराज की महाआरती की गई। जिसमें बड़ी संध्या में समाज बंधुओं ने शिरकत कर सैनजी महाराज के जयकारे लगाए और पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की। अंत में महाप्रसादी का भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर चंदनमल सैन, ओमप्रकाश, कांतिलाल, राकेश कुमार, जसराज, अशोक कुमार, अरविंद कुमार, मुकेश कुमार सहित मौजूद थे।
loading...

Sunday, April 20, 2014

कानोड़ कल चुनान के दौरान हुए दो गुटो मेँ झगड़े ने पकड़ा तुल कस्बा शावनी मेँ तब्दील

बाड़मेर/बायतु। क्षेत्र के कानौड़ कस्बे में दो दिन पूर्व हुई घटना के बाद शुक्रवार को गिड़ा, बायतु पुलिस व आरएसी के जवान दिनभर तैनात रहे वही कस्बा भी पूर्ण रूप से बंद रहा। आंदोलनकारी कानौड़ कस्बे में एकत्र हुए तथा बाजार बंद करवाया। इस दौरान राह चलते एक बाइक सवार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। मौके पर गिड़ा तहसीलदार गोपाल लाल बंजारा, पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश गौतम व गिड़ा थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी पहुंचे। समझाइश के बाद मामला शांत हुआ तथा कुछ दुकानें भी खुली। बाड़मेर कल हुए चुनावो के दौरान फर्जी मतदान के लिए आए विभिन्न दलो के समर्थको ने आधा दर्जन से अधिक मतदान केन्द्रो के बहार आपस मेँ भीड़ गए जिसमे चार से अधिक लोग घायल हो गए ,दो स्थानो पर रिवाल्वर तनने की शिकायते प्रशासन को मिली हैं। सूत्रानुसार कानोड़ गाँव के एक बूथ पर मतदान समाप्ति से चंद मिनट पहले फर्जी मतदान के इरादे से आये युवको को ग्रामीणो द्वारा रोके जाने पर युवको द्वारा धारदार हथियारों से हमला कर दिया जिसमे तीन युवक गंभीर घायल हो गए चार अन्य को मामूली चोटें आई ,इसी तरह बायतु के एक बूथ पर दलित युवक की पिटाई करने ,नेहरू की ढाणी ,और भुरटिया ने कांग्रेस भाजपा के समर्थको के बीच रिवाल्वर तानने ,रामदेरिया के एक बूथ पर एक एजेंट के साथ मारपीट ,सांभरा पचपदरा में मतदान केंद्र पर लगे सरकारी कर्मचारी भट्टराम भील के साथ हाथा पाई ,भाडखा भीमड़ा रोड पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष बलराम प्रजापत पर कातिलाना हमला किया गया। जिले भर से छूट पुट घटनाओ के भी समाचार हैं ,कानोड़ में इस हमले के विरोधः में शुक्रवार को कानोड़ बंद रखा गया साथ ही ग्रामीणो ने बैठक कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की ,इधर जिला मुख्यालय पर भाडखा और कानोड़ में हमले की निंदा और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अहम बैठक आयोजित की गयी ,जिसमे प्रशासन पर सरकारी दबाव में काम करने का आरोप भी लगाया गया।
loading...

Saturday, March 29, 2014

बैठक मेँ सैन जयंती पर चर्चा

बैठक मेँ सैन जयंती पर चर्चा बाड़मेर/बालोतरा मारु सैन शिक्षा एंव विकास समिति कि बैठक पचपदरा रोड़ स्थत सैन छात्रावास परिसर मेँ आयोजित हुई।समिति के सचिव अमराराम सैन ने बताया कि बैठक मेँ आगामी सैन जी महाराज कि जयंती के उपलक्ष मेँ परिचर्चा कि गई।इसमेँ सभी सदस्यौ से सैन जयंती हर्षोल्लास से मनाने का निर्णय लिया गया।साथ हि जयंती महोत्सव कि तैयारीयोँ व व्यवस्थाओँ कि जिम्मा समाज बंधुओँ को सौपा गया।सैन जयंती पर मुख्यातिथि विधायक डुँगरगढ़ किशनाराम नाई का नाम प्रस्तावित किया गया।अध्यक्ष सुजाराम ने युवाओँ को संगठित होकर आगे बढ़ने का आव्हान किया।एंव बालिका शिक्षा पर ध्यान देने कि बात कही।बैठक मेँ मुल्लताना राम बायतु चौखाराम सैन हेमाराम सैन किशनाराम गिड़ा गणपत सैन कालेवा रामाराम सैन मलवा जगदीश सैन पनावड़ा सुजाराम सैन जाजवा राजु सैन सोहड़ा सहित समाज के बन्धुओँ ने बैठक मेँ हिस्सा लेकर आगामी सैन जी महाराज कि जयंती धुमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।
loading...

Thursday, March 27, 2014

फौजी ने बीवी को भुना गोलियोँ से

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले में गुरूवार सुबह एक रिटार्ड फौजी ने अपनी बीवी को गोलियों से छलनी कर मार डाला। घटना जिले के डीग थाना क्षेत्र में स्थित सिनसिनी गांव की है। थानाधिकारी मुरारीलाल मीणा ने बताया कि महिपाल जाट ने उसकी पत्नी देवी जाट (35) दो साल से अनबन चल रही थी। दोनों के बीच पैंसो को लेकर अक्सर झगड़ा हो रहता था। करीब 25 दिन पहले देवी अपने माइके चली गई। चार दिन पहले वह अपने भाईयों के साथ महिपाल के घर आई थी। बीती रात दोनों के बीच में झगड़ा हुआ और सुबह अपने पीहर जाने के लिए गांव के बस स्टेड पर आ गई। इसी दौरान महिपाल वहां पर आया और वहां पर खड़ी देवी की पीठ पर ताबड़तोड़ 10 गोलियां धाग दी। गोली लगने से देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। महिपाल के एक लड़का और दो लड़कियां है। मीणा ने बताया कि महिपाल को पकड़ने के लिए स्थानीए लोगों ने प्रयास किया तो उसने गन दिखाकर मोटरसाइकिल पर सवार हो फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराकर पीहर पक्ष के लोगों को सौंप दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
loading...

फौजी ने बीवी को भुना गोलियोँ से

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले में गुरूवार सुबह एक रिटार्ड फौजी ने अपनी बीवी को गोलियों से छलनी कर मार डाला। घटना जिले के डीग थाना क्षेत्र में स्थित सिनसिनी गांव की है। थानाधिकारी मुरारीलाल मीणा ने बताया कि महिपाल जाट ने उसकी पत्नी देवी जाट (35) दो साल से अनबन चल रही थी। दोनों के बीच पैंसो को लेकर अक्सर झगड़ा हो रहता था। करीब 25 दिन पहले देवी अपने माइके चली गई। चार दिन पहले वह अपने भाईयों के साथ महिपाल के घर आई थी। बीती रात दोनों के बीच में झगड़ा हुआ और सुबह अपने पीहर जाने के लिए गांव के बस स्टेड पर आ गई। इसी दौरान महिपाल वहां पर आया और वहां पर खड़ी देवी की पीठ पर ताबड़तोड़ 10 गोलियां धाग दी। गोली लगने से देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। महिपाल के एक लड़का और दो लड़कियां है। मीणा ने बताया कि महिपाल को पकड़ने के लिए स्थानीए लोगों ने प्रयास किया तो उसने गन दिखाकर मोटरसाइकिल पर सवार हो फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराकर पीहर पक्ष के लोगों को सौंप दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
loading...

पार्लर मेँ मसाज कि आड़ मेँ जिस्मपरोशी का धँधा 7 गिरफ्तार

उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सैक्स रैकेट का भंडाफोड किया है। पुलिस ने सेक्स रैकेट में शामिल चार युवतियों सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपअधीक्षक गोवर्धन लाल ने बताया कि मीरा नगर के दो मंजिले मकान में पिछले कुछ समय से वेश्यावृति का अड्डा चलने की सूचना पर पुलिस ने बुधवार देर रात दो ग्राहकों को भेजा। रैकेट संचालक द्वारा ग्राहकों से पांच-पांच सौ रूपए लेने के बाद उन्हें अंदर भेजा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अड्डे से चार युवतियों एवं तीन व्यकितयों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में मुख्य संचालक जयपुर शहर के बदनपुरा का रहने वाला है जबकि एक व्यकित अजमेर का रहने वाला है। युवतियों में दो उदयपुर की हैं वहीं एक अहमदाबाद एवं एक युवती अजमेर की है।
loading...

मल्लीनाथ पशु मेला तिलवाड़ा आज होगा झण्डारोहन

बाड़मेर जिले के बाड़मेर बालोतरा रेल मार्ग पर तिलवाड़ा स्टेशन से 9 कि.मी. दुर लुणी नदी के किनारे प्रति वर्ष चैत्र कृष्णा 11 से पन्द्रह दिनोँ का विशाल विश्व विख्यात मल्लीनाथ पशु मेला लगता है। 200 वर्ष पुर्व से लगने वाला यह मेला अब पशु मेले के रुप मेँ विकसित हो गया है। मालानी क्षेत्र के सिद्ध पुरुष मल्लीनाथ बचपन से ही वीर कुशालग्रबुद्धि एंव अजय यौद्धा थे। वे राव सलखाजी के पुत्र थे।उनका जन्म वि.स.1415 मेँ हुआ।परोपकारी एंव करुणाशील सिद्ध पुरुष होने के कारण उनके प्रति लोगौ के मन मेँ अटूट प्रेम और श्रद्धा थी। रावल मल्लीनाथ कि याद मेँ लगने वाले मेले का शुभ्भारम्भ आज बाड़मेर जिला कलेक्टर भानुप्रकाश अटरु सुबह 11:45 बजे करेंगे।मेला शुरु होने से पहले देश कोने कोने से पशुपालक अपने पशु बेचने और खरीदने पहुच चुके है। मेले अब तक 7 हजार 9 सौ पशु पहुच चुके है।मेला परिसर मेँ दुकाने सज चुकी है। मेला अधिकारी के अनुशार मेले मेँ विभिन्न नश्लो के 21 सौ घोड़े 35 सौ बैल 23 सौ ऊँट पहुच चुके है।
loading...

चौधरी के निधन से शोक की लहर

बाड़मेर. पूर्व मंत्री व किसान नेता गंगाराम चौधरी के निधन से समूचे जिले में शोक की लहर दौड़ गई। विभिन्न संगठनों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया। भाजपा के बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा प्रभारी कुलदीप धनकड़, शिव के पूर्व विधायक डॉ. जालमसिंह रावलोत ने कहा कि चौधरी थार की राजनीति के पुरोधा थे, उनके निधन से पार्टी व किसान वर्ग को गहरा आघात पहुंचा है।
loading...

सैन युवा फोर्स की बैठक आयोजित

बाड़मेर/बालोतरा. पचपदरा रोड स्थित सैन छात्रावास में सैन युवा फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी सैन जयंती पर कलश यात्रा को लेकर चर्चा की गई। अध्यक्ष ओमप्रकाश शेरा ने युवाओं को संगठित होकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने तथा नशा मुक्त समाज का संकल्प दिलवाया। संगठन मंत्री गोपाल अभूरिया ने बताया कि सैन युवा फोर्स को संगठित रहकर समाज में अग्रणी योगदान करना है। इस दौरान समुंद्र परिहार, अनिल मकवाना, राणाराम दैय्या उंडू, जोगाराम उतरणी व दिनेश पचपदरा सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।
loading...

Tuesday, March 4, 2014

भारत मेँ जातिवाद का बढ़ता खतरा

आज के इस राजनैतिक दौर में अलग-अलग जातियों के संगठनों की बाढ़ आ गई है। ये सभी संगठन अपनी जाति के तथाकथित कल्याण के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। लोगों पर जाति के उत्थान का जुनून इस कदर हावी है कि एक ही जाति के अंदर कई संगठन खड़े हो गए हैं। आलम यह है कि जातिगत संगठनों द्वारा आयोजित सम्मेलनों में एक-दूसरे पर कुर्सी और जूते-चप्पलों की बरसात भी हो जाती है। इस जूतम-पैजार में जाति के उत्थान का लक्ष्य तो एक भ्रम ही है, लेकिन वहां कुछ लोगों को अपना वर्चस्व दिखाने का मौका मिल जाता है। जाति की सेवा के नाम पर इस राजनीति में जाति के ठेकेदारों को जरूर थोड़ा-बहुत हासिल हो जाता है, लेकिन साधारण आदमी को कुछ नहीं मिलता।
loading...

विवाहिता को जलाने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

बाड़मेर सिणधरी थाना क्षेत्र के सरणू गांव में एक विवाहिता को दहेज के लिए पहले प्रताडि़त किया, फिर केरोसिन उड़ेलकर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। इस आशय की विवाहिता के परिजनों ने थानाधिकारी सिणधरी को रिपोर्ट पेश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। खारिया कला ((रामसर)) निवासी कमलसिंह पुत्र राणसिंह ने थानाधिकारी सिणधरी को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहिन सूरजकंवर की तीन साल पूर्व सरणू निवासी सवाईसिंह पुत्र चंदनसिंह के साथ रीति रिवाज से शादी की गई। कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष की और से सूरजकंवर को दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगे। ससुराल पक्ष की डिमांड पर सरणू में मकान बनाकर व एक सोने की अंगूठी दी गई। 24 फरवरी को रात्रि 9 बजे सवाईसिंह पुत्र चंदनसिंह, पपूकंवर पत्नी कानसिंह, छगनकंवर पत्नी चंदनसिंह, शाह कंवर पत्नी शैतानसिंह, मोहन कंवर पत्नी गणपतसिंह, सरे कंवर पत्नी अनोपसिंह ने मिलकर पहले उसकी बहन के साथ मारपीट की। वह बेहोश हुई तो उस पर केरोसिन उड़ेलकर आग लगाई। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई। उन्होंने पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
loading...

शराब की दुकान के विरोध में प्रदर्शन

बाड़मेर. शहर के नेहरू नगर में संचालित शराब की दुकान के विरोध में मोहल्ले के बाशिंदों ने प्रदर्शन किया। इस संबंध में आबकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर दुकान बंद करने की मांग रखी। वार्ड न. 28 नेहरू नगर के लोगों ने ज्ञापन में बताया कि मोहल्ले में आबकारी विभाग ने अंग्रेजी शराब की दुकान आवंटित की है। दुकान से 97 मीटर की दूरी पर माध्यमिक स्कूल है। आवासीय कॉलोनी व बाबा रामदेव, माजीसा का मंदिर है। जहां पर दिनभर लोगों का आना जाना रहता है। शराब की दुकान पर दिनभर शराबियों का जमावड़ा रहता है। इससे आपराधिक गतिविधियां की आशंका रहती है। उक्त दुकान को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाए। नेहरू नगर के लोगों ने आबकारी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
loading...

रोडवेज बस चलाने की मांग

बालोतरा। निकटवर्ती तहसील गिडा (लींक क्षेत्र) के ग्रामीणो ने रोडवेज बस संचालन की मांग की है। ग्रामीणो ने बताया कि लम्बे समय से हमारी मांग रही है कि बायतु से वाया गिडा होते हुए खोखसर तक तथा खोखसर से वाया परेउ होते हुए बालोतरा तक रोडवेज बस का संचालन न होने के कारण प्राइवेट बस संचालक मनमानी करते है तथा सवारियों से ज्यादा किराया वसूलते है। जनहित विकास संघर्ष समिति के जोगाराम खारडा ने बताया कि गामीणों को आए दिन जरूरी कार्यों केा लेकर जाना पडता है। लेकिन रोडवेज बस का संचालन न होने के कारण प्राइवेट बसो के संचालक मनमर्जी चलाते है। इन समस्याओ के समाधान के लिए समस्त ग्रामीणो ने रोडवेज विभाग को पत्र भेजकर मांग की है कि जल्द से जल्द रोडवेज विभाग इस ओर ध्यान देकर रोडवेज बस का संचालन इस रूट में करावें।
loading...

Sunday, March 2, 2014

पादरु में 108 एंबुलेंस शुरू

बालोतरा. पादरु पीएचसी पर 108 एंबुलेंस का शुभारंभ शनिवार को समारोहपूर्वक हुआ। समारोह में सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने हरी झंडी दिखाकर 108 एंबुलेंस को रवाना किया। भायल ने संबोधित करते हुए कहा कि 108 एंबुलेंस से क्षेत्र की दूरस्थ गांव-ढाणी में ग्रामीणों को इलाज में सहुलियत मिलेगी। खासकर सड़क दुर्घटना और प्रसूताओं को पीड़ा के दौरान तत्पर अस्पताल का इलाज मिल सकेगा। बीसीएमओ डॉ. शिवदत्त बोड़ा, पादरु पीएचसी प्रभारी गोपालसिंह शेखावत, 108 एंबुलेंस जिला संयोजक राजीव रंजन, उप सरपंच जबरसिंह राठौड़, गोपालसिंह राठौड़, संपत धारीवाल, बालोतरा 108 एंबुलेंस स्टाफ धर्मपालसिंह व महेंद्र मौजूद थे।
loading...

Saturday, March 1, 2014

वी.के.सिँह ने थामा भाजपा का दामन

भाजपाई बने पूर्व आर्मी चीफ वीके सिंह, कहा- बीजेपी एकमात्र राष्ट्रवादी पार्टी नई दिल्ली. राजनीति में कोई स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता है। चुनावी मौसम में बन और बिगड़ रहे नए रिश्तों की बुनियाद में यही बात है। 2014 के चुनाव से पहले नेताओं और पार्टियों के बीच नई दोस्ती के आसार दिख रहे हैं। करुणानिधि मोदी की तारीफ कर रहे हैं तो आरजेडी के गठबंधन की कोशिश को कांग्रेस ने तवज्जो न देकर जेडीयू के साथ गठबंधन के विकल्प खुले रखे हैं। लालू प्रसाद यादव का कहना है कि वे कांग्रेस को 11 सीटें देने पर राजी थे। लेकिन कांग्रेस ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस तरह से दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन मुश्किल लग रहा है। इस बीच, सेना के पूर्व प्रमुख जनरल (रिटायर) वीके सिंह को भाजपा भा गई है। आइटम गर्ल राखी सावंत ने भी खुद को भाजपा की बेटी बता दिया है। सेना के पूर्व प्रमुख जनरल (रिटायर) वीके सिंह ने शनिवार को बीजेपी का दामन थाम लिया। पिछले साल सितंबर में हरियाणा के रेवाड़ी में हुई मोदी की रैली में वे मंच साझा कर चुके हैं। तब से उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकल लगाई जा रही थी। शनिवार को कई पूर्व सैनिकों में शामिल होने के बाद वीके सिंह ने कहा कि भाजपा हि देश की एक मात्र राष्ट्रवादी पार्टी है।
loading...

भीनमाल ट्रक मोटरसाइकल भिड़े दो कि मौत

भीनमाल मे ट्रक व मोटरसाइकिल कि भिँडत दो जनो की मौत- जानकारी के अनुसार करडा चार रास्ता (भीनमाल) के आगे गायत्री गौशाला के पास ,क्षेमकरी माता (भाखरी) मंदिर के सामने एक ट्रक करडा से भीनमाल की ओर आ रहा था । सामने से मोटरसाईकिल पर दो जने सवार थे ।और आपस मे भिँडत हो गयी जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगो कि मौत हो गई । मौका मुआवना करने के लिए पुलिस पहुँच गयी ।चर्चा के अनुसार यह घटना दोपहर 3: बजे हुई ।इस हादसे मेँ एक आदमी व एक बालक कि मौत हो गई।
loading...

भाजपा के बंगारु लक्ष्मण नहीँ रहे

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण का निधन हो गया है. वह 75 वर्ष के थे. लक्ष्मण बीमार चल रहे थे और पिछले एक हफ्ते से अस्पताल में भर्ती थे. उन्होंने हैदराबाद में अंतिम सांस ली. 17 मार्च 1939 को आंध्र प्रदेश में जन्मे बंगारू लक्ष्मण भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहे. एनडीए की सरकार में 1999 से 2000 तक बंगारू रेल राज्य मंत्री रहे. 2000 से 2001 तक वह बीजेपी अध्यक्ष भी रहे. आंध्र प्रदेश में एक दलित परिवार में जन्मे लक्ष्मण युवावस्था में राजनीति में आए और 1996 में राज्यसभा के लिए चुने गए. आपातकाल में जेल जाने वाले नेताओं में वह भी शामिल थे।
loading...

panawara News Track: भाजपा कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार

panawara News Track: भाजपा कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार: जयपुर। लोकसभा चुनावों के लिए राजस्थान की सीटों के लिए भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया शनिवार शाम को पूरी हो जाएगी। संभाव...
loading...

panawara News Track: भाजपा कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार

panawara News Track: भाजपा कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार: जयपुर। लोकसभा चुनावों के लिए राजस्थान की सीटों के लिए भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया शनिवार शाम को पूरी हो जाएगी। संभाव...
loading...

भाजपा कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार

जयपुर। लोकसभा चुनावों के लिए राजस्थान की सीटों के लिए भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया शनिवार शाम को पूरी हो जाएगी। संभावना है कि दोनों दल अगले सप्ताह तक अपनी पहली सूची जारी कर देंगे। इस सूची में दोनों पार्टियां अपने वर्तमान सांसदों को फिर से टिकट देने के साथ ही नए चेहरों को भी उतार सकती हैं। जानकारी के अनुसार, भाजपा की ओर से शनिवार को प्रत्याशी के चयन के लिए अंतिम बैठक हो रही है। इसमें टोंक-सवाईमाधोपर, कोटा, अलवर और दौसा के लिए प्रत्याशियों पर चर्चा होगी। साथ ही दावेदारों से आवेदन भी लिए जाएंगे। झालावाड़ सीट को छोड़कर शेष्ा 24 सीटों पर शनिवार को प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा। कांग्रेस में प्रत्याशियों के चयन को लेकर अंतिम बैठक रविवार को होगी। इसमें 23 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा। ये हैं कांग्रेस के संभावित श्रीगंगानगर-भरतराम मेघवाल, कुलदीप इंदौरा, राकेश थिंद बीकानेर- शंकर पन्नू चूरू-रफीक मंडेलिया, कृष्णा पूनिया झुंझुनूं-राजबाला ओला, श्रवण कुमार सीकर-महादेव खंडेला, रीठा सिंह जयपुर ग्रामीण-लालचंद कटारिया, दिव्या सिंह जयपुर शहर-डॉ. महेश जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास, ज्योति खंडेलवाल, बृजकिशोर शर्मा दौसा-परसादी लाल मीणा अलवर-भंवर जितेन्द्र सिंह, दुरूमियां भरतपुर-रतन सिंह, संजय पहाडिया धौलपुर-करौली-खिलाड़ी लाल बैरवा, बत्ती लाल बैरवा, अशोक बैरवा टोंक- सवाईमाधोपुर- नमोनाराण मीणा, वैभव गहलोत, दानिश अबरार कोटा- इज्याराज सिंह, शांति धारीवाल बांरा-झालावाड़-प्रमोद जैन भाया, उर्मिला जैन अजमेर- सचिन पायलट, डॉ. रघु शर्मा नागौर- डॉ. ज्योति मिर्घा जोधपुर- चंद्रेश कुमारी, दिव्या मदेरणा बाड़मेर-जैसलमेर- हरीश चौधरी, कर्नल सोनाराम पाली- बद्री जाखड़, दिव्या मदेरणा राजसमंद-गोपाल सिंह ईडवा, डॉ. सीपी जोशी, गिरिजा व्यास उदयपुर- रघुवीर मीणा बांसवाड़ा-डूंगरपुर-तारा चंद भगौरा, कांता गरासिया जालौर-सिरोही- वैभव गहलोत या रतन देवासी चित्तौड़- डॉ. गिरिजा व्यास, सुरेंद्र जाडावत, उदयलाल आंजना भीलवाड़ा- डॉ. सीपी जोशी, रामलाल जाट, अशोक चांदना भाजपा इनको उतार सकती है मैदान में चित्तौड़गढ़- सीपी जोशी(जिलाध्यक्ष), बद्रीनारायण, भगवती झाला, शांतिलाल चपलोत उदयपुर- अर्जुनलाल मीणा, चुन्नीलाल गरासिया, दुर्गाप्रसाद मीणा, बाबूलाल खराड़ी डूंगरपुर-बांसवाड़ा- कनकमल कटारा, जीवाराम कटारा, कृष्ण कटारा राजसमंद- हरिओमसिंह, इंदरसिंह, बहादुरसिंह पाली- महेंद्र बोहरा, पुष्प जैन, सुरेश सिरवी भीलवाड़ा- वीपी सिंह, विट्ठलशंकर अवस्थी जालौर-सिरोही-देवजी पटेल, मुकेश मोदी, जीवाराम नागौर- डॉ. अशोक चौधरी, बिंदू चौधरी, सीआर चौधरी, सलावत खां अजमेर- रासासिंह रावत, धर्मेंद्र गहलोत, भंवरसिंह पलाड़ा, भागीरथ चौधरी गंगानगर-हनुमानगढ़- निहालचंद मेघवाल, ओपी महेंद्र, सीताराम मौर्य चुरू-रामसिंह कस्वां,सतीश पूनिया,अभिषेक मटोरिया बीकानेर-अर्जुन मेघवाल या उनका बेटा रवि मेघवाल, निहालचंद मेघवाल सीकर-प्रेमसिंह बाजौर, सुभाष्ा महरिया, महेश शर्मा झुुंझुनूं-जन.वीके सिंह, दशरथ सिंह, प्रेमसिंह बाजौर, मदन सैनी, ओमप्रकाश आबूसरिया, संतोष्ा अहलावत जोधपुर- जसवंतसिंह विश्नोई, देवीसिंह भाटी, धनंजयसिंह (गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे), गजेंद्र सिंह शेखावत करौली-धौलपुर- मनोज राजोरिया, मदन दिलावर, प्रोमिला कुंडेरा, ओमप्रकाश कोली भरतपुर- ममता रावल, सूरज प्रधान, रामस्वरूप कोली, बहादुर सिंह कोली बाड़मेर- जसवंत सिंह ,तनसिंह चौहान, प्रियंका चौधरी, सांगसिंह भाटी जयपुर ग्रामीण-सतीश पूनिया, दिगंबर सिंह, राव राजेंद्र सिंह, सुखवीर जौनपुरिया जयपुर शहर- घनश्याम तिवाड़ी, सुमन शर्मा, कालीचरण सराफ, श्ौलेन्द्र भार्गव टोंक-सवाईमाधोपुर- जसकौर मीणा दौसा- वीरेन्द्र मीणा अलवर- रोहिताश्व कुमार, जसवंत यादव झालावाड़- दुष्यंत सिंह कोटा- प्रहलाद गुंजल, अतर सिंह भडाना
loading...

बीजेपी का 24 सीटो का फिडबैक पुर

बीजेपी का 24 सीटों का फीडबैक पूरा

जयपुर। भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी घोषित करने से पहले कार्यकर्ताओं की रायशुमारी का काम लगभग पूरा कर लिया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि शनिवार तक तक 25 में से 24 सीटों पर कार्यकर्ताओं की राय ली जा चुकी है।
भाजपा के प्रदेश कार्यालय में शनिवार को कोटा, अलवर, दौसा तथा टोंक सवाईमाधोपुर सीट के लिए रायशुमारी की गई। सूत्रों ने बताया कि झालावाड सीट के लिए दो दिन बाद कार्यकर्ताओं की राय ली जाएगी जहां से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र वर्तमान सांसद दुष्यंत सिंह फिर से दावेदार माने जा रहे हैं।
सूत्रों ने बताया कि राजे ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया है कि चुनाव में प्रत्याशी खडे करते समय उनके सुझावों को अमल में लाया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि प्रत्याशी चयन के लिए भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक आगामी छह मार्च को होगी जिसमें प्रत्याशियों के चयन को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
इसके बाद लोकसभा वार एक से तीन दावेदारों का पैनल केन्द्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा। सूत्रों का कहना है कि भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति की अगली बैठक दिल्ली में आगामी आठ मार्च को होने की उम्मीद है जिसमें चर्चा के बाद राजस्थान की कुछ लोकसभा सीटों से प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है।
loading...

25 डिएसओ बदले 9 को मिली पोस्टीँग

जयपुर प्रदेशभर में 25 डीएसओ के हुए तबादले 9 एपीओ चल रहे डीएसओ को भी मिली पोस्टिंग विनय शर्मा को पाली,गजानंद खिंची को धौलपुर श्यामसुंदर को झालावाड़,ललित कुमार जैन को अलवर रामचरण मीणा को डीएसओ रिट्स जयपुर,वीरसिंह को जालोर उम्मेद सिंह को लगाया भरतपुर ग्रामीण चेतनलाल को जिला उपभोक्ता अधिकारी उदयपुर लल्लूराम को उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी बीकानेर टीमकचंद भाटी को जिला उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी अजमेर ओमप्रकाश पांडे को जिला उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी कोटा महेंद्र नूनिया को डीएसओ दौसा, धर्मपाल शर्मा को कोटा ग्रामीण बाबूलाल को डीएसओ राजसमंद और रामे·ार जाखड़ को लगाया डीएसओ बूंदी चंदीराम जसवानी को लगाया डीएसओ ग्रामीण जोधपुर सलीम अहमद को बांरा,रामसिंह मीणा को डीएसओ रिट्स जोधपुर भैराराम को बाड़मेर,सुरेश दत्त पुरोहित को उपभोक्ता संरक्षण जोधपुर सुरेंद्र कुमार महला को चूरू,राकेश शर्मा को विजिलेंस अजमेर बनवारीलाल मीणा को उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी भरतपुर हरभजन सिंह को श्रीगंगानगर और सुभाष चौधरी को लगाया डीएसओ विजिलेंस बीकानेर
loading...

जयपुर सहकारी सेवा के पांच अधिकारी एपीओ इन अधिकारियों को भुगतनी होगी दोहरी सजा दूर मुख्यालयों पर देनी होगी उपस्थिति जोधपुर से एपीओ अनिल मेहता बीकानेर मुख्यालय भीलवाड़ा से एपीओ आलोक चौधरी उदयपुर मुख्यालय कोटा से एपीओ सत्यवीर सिंह जयपुर मुख्यालय नागौर से एपीओ जग्गीराम भरतपुर मुख्यालय व जयपुर से एपीओ योगेश शर्मा सीकर में देंगे उपस्थिति


loading...

Sunday, February 23, 2014

बाड़मेर मे युवक कि तालाब में डूबने से मौत बाड़मेर / जिले के सदर थाना क्षेत्र के महाबार गांव मे एक युवक के तालाब मे डुबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तैराको के सहयोग से शव को बाहर निकाला। और पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी लाया गया। सदर थानाधिकारी ओपी उज्जवल के अनुसार हंजारीसिंह पुत्र ईश्वरसिंह राजपुत उम्र 25 वर्ष जो की घर से मोटरसाईकिल लेकर निकला था और उसके बाद गांव मे बने ही तालाब मे डुबने से मौत हो गई। पुलिस प्रथम दृष्टया सुसाईड मान रही है फिर भी के जांच के बाद ही पता चलेगा की युवक नहाने गया था या सुसाइड कर इहलीला समाप्त की।मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


loading...

सैकिण्ड ग्रेड टीचर्स भर्ती नकल कराने वाले एक और गिरोह का पर्दाफाश बीकानेर पुलिस ने आज बडी कार्रवाई करते हुए आरपीएससी सैकिण्ड ग्रेड टीचर्स भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने इस मामले में कई नामचीन पदों पर कार्यरत व्यक्तियों के साथ साथ कोचिंग सेंटरों के लोगो को धर दबोचा. सैकिण्ड ग्रेड टीचर्स भर्ती परीक्षा में आज सामाजिक ज्ञान विषय का पेपर लीक होने की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए और उन्होंने एमकैप व चाणक्य कोचिंग सेन्टर सहित कई निजी परीक्षा केन्द्रों पर दबिश दी। दबिश के दौरान पुलिस ने वहां से आठ लोगों को गिरफ़तार किया। गिरफ्तार हुए लोगो में पीबीएम अस्पताल का एक डाक्टर सुरेश कुमार विश्नोई, आरएएस अधिकारी का शिक्षक बेटा श्रवण मान, सब इन्स्पेक्टर के रूप में चयनित पौरव कालेर सहित दो प्राइवेट कोचिंग सेंटरों के संचालको भी गिरफ्तार किया है जो "मक्खी ब्ल्यूटूथ" के जरिये परीक्षार्थियों तक उतर पहुंचाते थे. इन लोगो के पास से कंप्यूटर, कई मोबाइल और करीब एक करोड़ रूपये के लेनदेन के कागजात भी बरामद हुए है.


loading...

बहू से बलात्कार, ससुर गिरफ्तार मध्यप्रदेश के हरदा जिले के ग्राम रहटा खुर्द में एक ससुर द्वारा अपनी बहू के साथ कथित रूप से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) साइलस हेरल्ड ने यहां बताया कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके ससुर ने उसे घर में अकेली पाकर शुक्रवार देर शाम खाना देने के बहाने अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। हेरल्ड ने कहा कि बाद में पीड़िता किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर घर से बाहर आई और हरदा थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी ससुर कुरबान अली के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।


loading...

मंडोर मंडी में बड़ी मात्रा में मिलावटी घी पकड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार जोधपुर.महामंदिर पुलिस ने शनिवार शाम मंडोर कृषि मंडी परिसर में एक दुकान पर छापा मार कर बड़ी मात्रा में मिलावटी घी जब्त किया। पुलिस ने दुकान में मौके पर घी में मिलावट कर रहे दो कर्मचारियों व एक अन्य को पकड़ लिया। साथ ही बड़ी संख्या में ब्रांडेड घी कंपनियों के खाली डिब्बे, लेबल, ढक्कन व पैकिंग मशीन बरामद की। ]एसीपी (पूर्व) सुनील पंवार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। महामंदिर थानाधिकारी इंद्रसिंह ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली थी कि मंडोर कृ़षि मंडी स्थित ओमनारायण ट्रेडिंग कंपनी में मिलावटी घी बनाया जा रहा है। इस पर पुलिस टीम ने देर शाम 7 बजे दुकान पर दबिश दी। उस वक्त दो कर्मचारी जंवरीलाल व सुनील घी में तेल की मिलावट करते मौके पर ही पकड़े गए। पुलिस ने मिलावटी घी के 51 टिन (15 लीटर क्षमता), 1 लीटर के 361डिब्बे व पैकिंग का सामान बरामद किया। इनमें मिलावटी घी से भरे ब्रांडेड कंपनी डेयरी बेस्ड के 23 टिन, कृष्णा के 27 टिन, गोकुल के 3 टिन (सभी 15 लीटर), कृष्णा ब्रांड के 1 किलोग्राम पैकिंग के 61, गोकुल के 1किलोग्राम के 300 खाली डिब्बे, सोना सिक्का ब्रांड तेल के 10 खाली पैकेट, 20 खाली पैकेट कृष्णा घी के, लोडिंग टैक्सी से 5 टिन तेल के, दुकान से पैकिंग की एक मशीन व ढक्कन बरामद हुए। पुलिस को दुकान मालिक सुरेश राठी तो नहीं मिला लेकिन उसके भांजे मुकेश माहेश्वरी, दुकान पर काम करने वाले जंवरीलाल व सुनील को पकड़ा। पुलिस की कार्रवाई देर रात तक जारी थी। 3 घंटे बाद पंहुचे फूड इंस्पेक्टर पुलिस ने यह कार्रवाई देर शाम 7 बजे कर ली थी लेकिन फूड इंस्पेक्टर के मौके पर पहुंचने तक 10 बज गए। हालांकि पुलिस ने तुरंत ही इसकी सूचना सीएमएचओ को दी थी। इस कारण पुलिस को 3 घंटे इंतजार करना पड़ा। कार्रवाई के दौरान मंडी के व्यापारी, श्रमिक व अन्य सैकड़ों लोग एकत्र हो गए। करीब रात दस बजे फूड इंस्पेक्टर के पहुंचने के बाद मिलावटी घी व तेल के सैंपल लिए। वहीं, सीएमएचओ नरेंद्र सक्सेना ने बताया कि फूड इंस्पेक्टर नेटवर्क में नहीं होने की वजह से देरी हुई।


loading...

गांव-ढाणियों में गूंजने लगी चंग की थाप बालोतरा होली का पर्व ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है शहर के साथ गांवों में भी होली के फाग गीत सिर चढ़कर बोलने लगे हैं। वहीं शहर में स्थित म्यूजिक की दुकानों पर फाग गीतों की धूम मची है। हालांकि पहले ग्रामीण क्षेत्र में फाल्गुन महीना लगने से पहले ही फाल्गुन की मस्ती शुरू हो जाती थी, मगर अब फाल्गुन लगने के बाद फाग की मस्ती देखी जा सकती है। गांव-ढाणियों की चौपालों पर तो ग्रामीण युवकों को देर रात तक चंग की थाप पर फाग गीत गाते व महिलाओं को लूर लेते देखा जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह फाल्गुनी गीत बजने के साथ ही देर शाम तक चंग पर महिलाएं लूर ले रही हैं। गली-मौहल्लों की चौपालों पर देर शाम तक हथाई करने वाले हथाईबाजों में भी पर्व की तैयारियों को लेकर ही चर्चाएं हो रही हैं। इधर बाहरी प्रांतों में कमाने गए युवक भी होली के पर्व को लेकर गांवों में पहुंचने लगे हैं।


loading...

बदमाशों ने ताना शेरगढ़ विधायक पर रिवॉल्वर, सेना के हवलदार सहित दो गिरफ्तार जोधपुर.शेरगढ़ से जोधपुर की ओर लौट रहे विधायक बाबूसिंह राठौड़ पर शनिवार शाम कुछ बदमाशों ने कार से पीछा किया और चौखा स्थित स्कूल के निकट विधायक पर रिवॉल्वर तान दी। इसके बाद यहां से भागे तो विधायक ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही उन बदमाशों का पीछा कर पकड़वाया। पुलिस की पकड़ में आए बदमाशों में एक सेना का हवलदार है। बताया जाता है कि इन दोनों ही आरोपियों ने शुक्रवार को भी एक भाजपा नेता पर रिवॉल्वर तानी थी। राजीव गांधी नगर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। राजीव गांधी नगर थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ शुक्रवार शाम शेरगढ़ से जोधपुर लौट रहे थे। अरणा फांटा से एक कार ने विधायक की कार का पीछा करना शुरू किया और चौखा क्षेत्र में विधायक की कार को रुकवाने का प्रयास किया। एकबारगी तो विधायक के ड्राइवर ने कार को साइड में लेकर आगे बढ़ा लिया, लेकिन दूसरी बार बदमाशों ने उन पर रिवॉल्वर तानी तो राठौड़ ने अपनी कार रुकवाई। इस पर विधायक राठौड़ ने पुलिस को सूचना दी, तब तक बदमाशों ने कार वापस घुमाई तो राठौड़ ने भी इनका पीछा करना शुरू कर दिया। अरणा फांटा के निकट पहुंचने तक पुलिस टीम भी सामने से पहुंची और पुलिस ने विधायक की मदद से उन बदमाशों को पकड़ लिया।


loading...

भाजपा प्रत्याशियों के लिए जयपुर पार्टी मुख्यालय में 28 को वोटिंग जोधपुर.मारवाड़ की प्रमुख तीन लोकसभा सीटों के लिए भाजपा प्रत्याशी संबंधित क्षेत्र के कार्यकर्ता तय करेंगे। रायशुमारी के लिए 28 फरवरी को जयपुर में पार्टी मुख्यालय में वोटिंग होगी। जिसमें जोधपुर, पाली व बाड़मेर-जैसलमेर सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। वोटिंग में संबंधित जिलों के सभी पार्टी पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी सहित पार्टी के तमाम मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के प्रमुख पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। प्रत्याशी की रायशुमारी में इस बैठक में जो पदाधिकारी शामिल होंगे, वे एक पर्ची पर अपनी पंसद के तीन लोगों के नाम लिखकर बॉक्स में डालेंगे। शहर जिलाध्यक्ष नरेंद्र कच्छवाह के अनुसार प्रदेशाध्यक्ष का पत्र मिल गया है। अपेक्षित लोगों को एक-दो दिन में लिखित में सूचना दी जाएगी। 28 फरवरी को सुबह 10 से 12 बजे वोट डालने की प्रक्रिया होगी। पर्ची पर 3 प्रत्याशियों के नाम : पार्टी पदाधिकारी पर्ची में वरीयता के आधार पर तीन नाम लिखेंगे। जिस दावेदार का नाम पर्ची में अधिक संख्या में आएगा, उसके बारे में पार्टी अपने स्तर पर अलग से रायशुमारी करेगी। यह पदाधिकारी करेंगे वोटिंग: संगठन ने प्रत्याशी तय करने के लिए जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, मोर्चा अध्यक्ष, महामंत्री, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति पदाधिकारी, सदस्य, पूर्व जिलाध्यक्ष, वर्तमान सांसद, 2009 में रहे प्रत्याशी, पूर्व विधायक, सांसद, जिला प्रमुख, पूर्व प्रमुख, नगर पालिका के वर्तमान व पूर्व चेयरमैन, डेयरी चेयरमैन, ब्लॉक लेवल प्रथम, निर्वतमान मंडल अध्यक्ष, मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य, लोकसभा प्रभारी, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक व सह संयोजक शामिल है।


loading...

आयकर अधिकारी बन फलौदी के व्यापारी से 70 हजार ठगे नागौर.जोधपुर मार्ग पर लगे मिर्च मेले में आए फलौदी के एक व्यापारी को शनिवार देर शाम कुछ युवकों ने ठग लिया। खुद को इन्कम टैक्स ऑफिसर बताकर तलाशी के बहाने व्यापारी से बैग लिया और भाग गए। बैग में 70 हजार रुपए थे। कोतवाली थानाधिकारी रमेंद्र सिंह ने बताया कि मिर्च बेचने आए फलौदी के माणक सिंह से कुछ युवक 70 हजार रुपए ठग कर ले गए। आरोपियों की तलाशी के लिए जिले भर में नाकाबंदी कराई गई है। देर रात तक आरोपियों का सुराग नहीं लगा। व्यापारी माणक सिंह ने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठा था। इसी दौरान बाइक पर युवक आए। एक युवक ने उसे अपने पास बुलाया और दूर खड़े युवक की ओर इशारा कर कहा कि वे इन्कम टैक्स का ऑफिसर है जो तुम्हें बुला रहे हैं। वह उनकी बातों में आकर उनके पास गया। युवकों ने उसे मिर्ची के व्यापार व बिक्री के बारे में पूछा और इन्कम टैक्स की चोरी का कह कर धमकाने लगे। इस दौरान एक युवक ने माणक के हाथ में थामा बैग छीन लिया।


loading...

9 जिला कलक्टरों समेत 23 आईएएस अफसर बदले जयपुर। राज्य सरकार ने शनिवार रात 23 आईएएस के तबादले कर दिए। इनमें नौ जिला कलक्टर भी शामिल हैं। कलक्टरों के तबादले मतदाता सूची के रिवीजन के काम के कारण अटके हुए थे। 10 फरवरी को यह काम पूरा होने के बाद से ही इस सूची का इंतजार हो रहा था। बदले गए कलक्टरों में जोधपुर संभागीय मुख्यालय केकलक्टर भी शामिल हैं। उदयपुर में संभागीय आयुक्त के रिक्त पद पर नियुक्ति कर दी गई है। एक-दो दिन में आरएएस अधिकारियों की बड़ी सूची आने की संभावना है। अजमेर कलक्टर वैभव गलारिया को अब उदयपुर में संभगीय आयुक्त बनाया है। जयपुर जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी पद पर जितेंद्र कुमार सोनी को लगाया गया है। अजमेर में गलारिया के स्थान पर भवानी सिंह देथा को लगाया है। श्रीगंगानगर में आर.एस.जाखड़, जोधपुर में डॉ.प्रीतम बी.यशवंत, पाली में रोहित गुप्ता, सिरोही में वी.सरवन कुमार, अलवर में महावीर प्रसाद स्वामी, चूरू में हनुमान सहाय मीणा, चित्तौड़गढ़ में वेद प्रकाश और राजसमंद में कैलाश चंद वर्मा को लगाया गया है। नरेश पाल गंगवार को स्कूल शिक्षा सचिव, गौरव गोयल को प्रबंध निदेशक राजस्थान स्किल एंड लाइवलीहुड डवलपमेंट कॉरपोरेरशन और मधुसूदन शर्मा को प्रबंध निदेशक राजस्थान वित्त निगम के पद पर लगाय गया है।


loading...

Friday, February 21, 2014

राजस्थानी को मान्यता न देना केंद्र कि सरकार को महंगा पडेगा : सांग सिंह लुणु

बाड़मेर। राजस्थानी भाषा दिवस पर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में को मान्यता कि अनदेखी कर रहे कांग्रेस क्वे युवराज राहुल गांधी का पुतला कलेक्टर परिसर के आगे जलाया। इस अवसर पर सेकड़ो मायड़ भाषा प्रेमी उपास्थित थे। शुक्रवार दोपहर तीन बजे संघर्ष समिति द्वारा कांग्रेस के राष्ट्री उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे जिसके कारन समिति कि रिपोर्ट संसद में पेश नहीं हो पा रही। इससे आक्रोशित मायड़ भाषा प्रेमियो ने राहुल गांधी का पुतला फूंक डाला। इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ महासचिव सांग सिंह लुणु ने कहा कि राजस्थान कि संस्कृति राजस्थानी भाषा के कारन ज़िंदा हें। राजस्थानी कि अनदेखी अब असहनीय हें। केंद्र सरकार वोटो कि राजनीती के च;लते महज वोटो में लाभ कि घोषणाए कर रही हें राजस्थानी भाषा को मान्यता का मुद्दा दस साल से केंद्र के पास पड़ा हें ,जिस पर कोई अमल नहीं कर रहा। प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि राजस्थानी भाषा कि मान्यता के लिए राजस्थान के सभी संसद लामबंध होने के बावजूद संसद में प्रस्ताव पेश नहीं करना दुर्भागयपूर्ण हें ,इसका खामियाजा लोक सभा चुनावों में कांग्रेस को भुगतना पडेगा। राजस्थानी चिंतन परिषद् के जिला अध्यक्ष रमेश गौड़ ने कहा कि अब वक़्त आ गया हें कि मायड़ भाषा प्रेमी केंद्र सरकार को अपनी वोटो कि ताकत का अहसास कराये ,राजनेता वोटो कि भाषा ही समझते हें। इस अवसर पर संगठन महामंत्री भंवर लाल जेलिया ,मोटियार परिषद् के प्रदेश मंत्री रमेश सिंह इंदा ,जिला पाटवी हिन्दू सिंह तामलोर ,जीवाराम मेघवाल ,नरेंद्र सिंह ,प्रकाश जोशी ,कैलाश दरजी ,बठिया सरपंच अमिन खान ,हितेन सिंधी ,मनमोहन मेघवाल ,मोतीलाल ,सहित समिति के धरने को एन आर एच एम् कर्मियो ने अपना समर्थन देकर प्रदर्शन में शामिल हुए। राहुल गांधी मुर्दाबाद ,राजस्थानी को मान्यता दो जैसे नारे लगा मायड़ भाषा प्रेमियो ने अपना आक्रोश जताया।
loading...

BARMER NEWS TRACK: सिवाना राजस्थानी भाषा दिवस पर लिखे पत्र

BARMER NEWS TRACK: सिवाना राजस्थानी भाषा दिवस पर लिखे पत्र
loading...

"जीडीपी नहीं", "जीएचपी" हो विकास का पैमाना

बाड़मेर। वित्त, रक्षा एवं विदेश मंत्री के रूप में भाजपानीत एनडीए सरकार में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में रह चुके भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंतसिंह ने गुरूवार को "पत्रिका" से देश के वर्तमान हालात, अर्थव्यवस्था, विदेश नीति एवं राजनीति समेत कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की। एक दिवसीय दौरे पर बाड़मेर आए जसवंत से हुई हमारे संवाददाता पवन जोशी की इस विशेष बातचीत के प्रमुख अंश।

पत्रिका- आयकर मुक्त भारत या कर ढांचे में व्यापक बदलाव की बात कही जा रही है। एक अर्थशास्त्री व पूर्व वित्तमंत्री होने के नाते क्या सोचते हैं?

जसवंत- इस मुद्दे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी के विचार से अवगत करवा दिया है। निश्चय ही बदलाव की जरूरत है लेकिन इस पर पूरी चर्चा होनी चाहिए। चर्चा से आए नतीजों के बिना यह परिकल्पना पूरी नहीं हो सकती।

पत्रिका- वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने हाल ही में भारत को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थ व्यवस्था तीस साल में बनाने की बात कही, क्या आप भी मानते हैं कि विश्व में सर्वाधिक युवाओं वाले भारत को यह मुकाम हासिल होने में इतना समय लगेगा?

जसवंत- (मुस्कराते हुए) पी चिदम्बरम हमारे पुराने मित्र हैं। कई बार वे अतिशयोक्तिपूर्ण बाते करते हैं। ये उनका कौनसा गणित है? इसके साथ ही यह कथन उनकी सोच को भी दर्शाता है। तीस साल का समय बहुत होता है। देश के युवाओं का सही हाथों में नेतृत्व हो तो इससे कम समय में भारत को विश्व शक्ति बनने से कोई नहीं रोक सकता।

पत्रिका- दुनिया की आर्थिक प्रगति के मुकाबले भारत की विकास दर से आप संतुष्ट हैं? 

जसवंत- मैं विकास दर को महत्वपूर्ण नहीं मानता। देश के हर नागरिक की संतुष्टि जरूरी है। महंगाई पर लगाम लगनी चाहिए। देश के नागरिक की आमदनी बढ़नी चाहिए। मेरा मानना हैकि "गृहिणी की टुंकिया में आना और गरीब के घर में दाना" जरूरी है। जिस कदर खाद्य सामग्री महंगी होती जा रही है वह चिन्ता का विषय है। इस पर नियन्त्रण के प्रयास होने चाहिएं।

पत्रिका-आपकी नजर में देश में उदारीकरण का ट्रेक किस तरह का होना चाहिए? वर्तमान नीतियों पर आप क्या राय रखते हैं?

जसवंत- निजीकरण और उदारीकरण की बातों में मैं नहीं फंसता। जीडीपी की जगह देश में संतुष्टि ज्यादा होनी चाहिए, यानी "जीएचपी" विकास का पैमाना होना चाहिए। एच माने हैप्पीनेस, खुशहाली। एक बार नेपाल में इस सम्बंध में बात हुई थी। भूटान में इस बात को लागू किया गया। आज वह विश्व में पहला खुशहाल देश है। 

पत्रिका- क्या भारत-पाक की संयुक्त अर्थव्यवस्था का कंसेप्ट कभी अस्तित्व में आ सकता है? अर्थशास्त्री एवं राजनीतिज्ञ के रूप में आपका क्या विचार है?

जसवंत- (आश्चर्य मिश्रित प्रसन्नता के भाव के साथ सकारात्मक संकेत में संभावना जताते हुए) पाकिस्तान के वर्तमान हालात चिन्ताजनक हंै। वह देश खुद कई गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है। पाक में इन समस्याओं के समाधान के लिए समझाना जरूरी है। इसको लेकर पाक स्वयं नहीं मानेगा। इन समस्याओं के समाधान के बाद दोनों देशों के बीच बैठक होनी चाहिए। सभी लोगों को इसमे शामिल करके इस दिशा में (संयुक्त अर्थव्यवस्था का कंसेप्ट पर) आगे बढ़ा जा सकता है। 

पत्रिका- हाल ही में लोकसभा एवं यूपी और जम्मू कश्मीर विधानसभाओं में जो घटनाएं हुई हंै। भारतीय लोकतंत्र नैतिक रूप से आज जिस मुहाने पर आ पहुंचा है। एक चिंतक के नाते आप क्या सोचते हैं?

जसवंत- इसको लोकतंत्र नहीं कहते। यह लोकतंत्र की दुर्गति है। नेतृत्व के अभाव में यह घटनाएं हो रही हैं और लोकतंत्र के लिए बेहद घातक हैं।
loading...

Thursday, February 20, 2014

डोडा पोस्त नहीं मिलने से नशेड़ी परेशान बाड़मेरपिछले तीन माह से डोडा पोस्त के नशेड़ी पोस्त की कम आपूर्ति से परेशान है। वहीं दूसरी ओर जनप्रतिनिधि, राज्य सरकार इसकी आपूर्ति करने वाली अनुबंधित फर्म से आपूर्ति करने के लिए सकारात्मक पहल करने की बात कर रहे हैं। पोस्त का वितरण हमेशा नए सेल्समैन द्वारा किया जा रहा है। डोडा पोस्त की दुकानों पर मांग के अनुरूप उन्हें डोडा नहीं मिलने से नशेडिय़ों के साथ उनके परिजन भी मुश्किल में है। प्रभुराम बेनीवाल ने बताया कि कामकाज छोड़ कर डोडा पोस्त के लिए कतार में लगना पड़ रहा है।


loading...

डोडा पोस्त नहीं मिलने से नशेड़ी परेशान बाड़मेरपिछले तीन माह से डोडा पोस्त के नशेड़ी पोस्त की कम आपूर्ति से परेशान है। वहीं दूसरी ओर जनप्रतिनिधि, राज्य सरकार इसकी आपूर्ति करने वाली अनुबंधित फर्म से आपूर्ति करने के लिए सकारात्मक पहल करने की बात कर रहे हैं। पोस्त का वितरण हमेशा नए सेल्समैन द्वारा किया जा रहा है। डोडा पोस्त की दुकानों पर मांग के अनुरूप उन्हें डोडा नहीं मिलने से नशेडिय़ों के साथ उनके परिजन भी मुश्किल में है। प्रभुराम बेनीवाल ने बताया कि कामकाज छोड़ कर डोडा पोस्त के लिए कतार में लगना पड़ रहा है।


loading...

Monday, February 17, 2014

रास्ते का सीमांकन कराने की मांग बालोतरा शास्त्री कॉलोनी संघर्ष समिति की ओर से तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर शहर से सीधे जुड़ाव वाले रास्ते को पुन: खुलवाने तथा रास्ते से सटी कृषि मंडी व रेलवे की जमीन का सीमांकन करवाने की मांग की। ज्ञापन में समिति के मुकेश वैष्णव ने बताया कि शहर की कृषि मंडी के पिछवाड़े बसी शास्त्री कॉलोनी को करीब ३५-४० वर्ष हो चुके हैं। वर्तमान में यहां करीब एक हजार घरों की आबादी हो चुकी है। शुरूआत से लेकर वाशिंदे कृषि मंडी के पीछे से होकर उसकी दीवार के सहारे शहर से जुडऩे वाले सीधे रास्ते से आवागमन करते थे। लेकिन करीब ५-६ वर्ष से उस रास्ते को रेलवे ने दोनों तरफ से ऐंगले लगवा कर बंद कर रखा है। इससे आवागमन पूरी तरह बंद हो चुका है। केवल पैदल राहगीर ही आवागमन कर सकते हैं। आपातकालीन की स्थिति में कॉलोनीवासियों को काफी परेशानियों से रूबरू होना पड़ता है। रास्ते खुलवाने को लेकर कॉलोनीवासियों काफी वर्षों से संघर्षरत है, लेकिन रेलवे व कृषि मंडी की भूमि का सीमांकन नहीं होने से रास्ता बंद पड़ा है। सीधे रास्ते के अभाव में कॉलोनीवासियों को करीब ४ किलोमीटर का चक्कर लगाकर शहर में प्रवेश करना पड़ता है और यह परेशानी वाशिंदों के लिए रोजमर्रा की बन गई है। रेलवे विभाग की उत्तरी भूमि खसरा नंबर ३७६, ६३३, १०४६/४५७, १०४८/४५७ तथा कृषि मंडी भूमि खसरा नंबर ३६९, ३७०, ३७३, ३७४ व ३७५ में स्थित है। कॉलोनीवासियों की मांग है कि रेलवे की उत्तरी भूमि व कृषि मंडी के बीच की भूमि का सीमांकन करवा जाए, ताकि कॉलोनीवासियों को सीधा रास्ता मिल सके।


loading...

जयपुर अंतरिम बजट-2014 शिक्षा के क्षेत्र में भी सुविधाएं देने की घोषणा भारत में बनने वाले मोबाइल-साबुन हुए सस्ते टीवी-फ्रिज,छोटी-बड़ी कारें-बाइक भी सस्ते 3लाख रुपए तक की गाड़ियां 10हजार रुपए सस्ती 15लाख रुपए तक की गाड़ियां-70हजार रुपए सस्ती इनकम टैक्स लिमिट में कोई बदलाव नहीं एक्साइज ड¬ूटी को घटाकर किया 12 से 10 फीसदी


loading...

सीकर नगर परिषद उप चुनाव में भाजपा जीती

सीकर। राजस्थान में सीकर नगर परिषद के 14 फरवरी को हुए उप चुनाव में भाजपा की राजेश्वरी सैन ने कांग्रेस की खातीजा बानो को 3602 मतों से पराजित कर नगर परिषद में पहली बार भाजपा क ा परचम लहराया। 

नगर परिषद की सभापति सलमा शेख के निधन के बाद हुए चुनाव में भाजपा की राजेश्वरी सैन को 37071 कांग्रेस की खातीजा बानो को 33469 और माकपा की सहीदन को 1500 वोट मिले।
loading...

ट्रोला व मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक की मौतलोहावट कस्बे के समीप राष्ट्रीय राज मार्ग 65 पर श्री जंभेश्वर फिलिंग स्टेशन के पास ट्रोला व मोटरसाइकिल की भिडं़त हो गई। इसमें गंभीर रूप से घायल हुए मोटरसाइकिल सवार को जोधपुर ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। लोहावट प्रशिक्षु थानाधिकारी रामनिवास विश्नोई ने बताया कि जंभेश्वर नगर निवासी गणपतराम पुत्र पांचाराम प्रजापत ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि उसका चचेरा भाई करनाराम पुत्र प्रेमाराम प्रजापत उम्र 19 साल निवासी जंभेश्वर नगर मोटरसाइकिल से आ रहा था कि सामने जोधपुर की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रोले ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह घायल हो गया। उसे तुरंत लोहावट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से डॉ. कमलकिशोर विश्नोई ने प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत जोधपुर महात्मा गांधी अस्पताल रैफर कर दिया। जोधपुर लाने के दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इस मामले की जांच थानाधिकारी हुकमसिंह शेखावत कर रहे हैं।


loading...

जयपुर। पिता की अंत्येष्टि के लिए महिपाल मदेरणा को बेल

जयपुर। राजस्थान के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं कांग्रेस के वयोवृद्घ किसान नेता परसराम मदेरणा की अंत्येष्टि 18 फरवरी को पूरे राजकीय सम्मान से होगी। इससे पहले अंत्येष्टि की तारीख को लेकर असमंजस बना हुआ था क्योंकि उनके बड़े पुत्र महिपाल मदेरणा भंवरी मर्डर केस में जेल में बंद हैं। 

महिपाल मदेरणा ने पिता की अंत्येष्टि में शरीक होने के लिए सोमवार को अपने वकीलों के जरिए जोधपुर में अंतरिम जमानत के लिए आवेदन पेश किया। कोर्ट ने उनके आवेदन को स्वीकार करते हुए दो मार्च तक अपने पैतृक गांव में रहने की अनुमति प्रदान कर दी। 

मदेरणा की पार्थिव देह अंतिम दर्शनों के लिए जयपुर के ज्योतिनगर स्थित आवास पर सोमवार दोपहर दो बजे तक रखी जाएगी। दोपहर बाद उनकी देह जोधपुर ले जाए जाने की संभावना है। उनकी अंत्येष्टि उनके पैतृक गांव चाडी (जोधपुर) में 18 फरवरी को राजकीय सम्मान के साथ की जाएगी। 

अंतिम संस्कार में हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, राज्यपाल जगन्नाथ पहाडिया, सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल सहित देश और प्रदेश के कई नेता शामिल होंगे। रविवार सुबह यहां जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में मदेरणा का निधन हो गया। 

नौ बार विधायक रहे

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और कई बार मंत्री भी रहे। निधन की खबर लगते ही कांग्रेस व भाजपा के कई नेता शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे।

विधानसभा में आज अवकाश

विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने मदेरणा के निधन पर सोमवार को विधानसभा में अवकाश घोषित किया है।
loading...

चिदंबरम के पिटारे से क्या-क्या निकला? *. अंतरिम बजट के दौरान सरकार शर्मसार *. बजट: मोबाइल फोन, गाडियां, टीवी सस्ता नई दिल्ली। वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सोमवार को लोकसभा में यूपीए सरकार का अंतरिम बजट पेश किया। उन्होंने यूपीए-एक और यूपीए-दो की योजनाओं का गुणगान किया। इसके साथ ही उन्होंने देश के युवाओं और सेना के जवानों को लुभाने की कोशिश की। उन्होेंने यह चुनावी बजट जुलाई तक के लिए पेश किया है। ये चीजें होंगी सस्ती एक्साइज ड्यूटी कम करने की वजह से छोटी गाडियां, मोटरसाइकिल, एसयूवी, देश में बनने वाले मोबाइल हैंडसेट, टीवी, फ्रिज और साबुन के दाम कम हो जाएंगे। जवानों को खुश करके वोट का जुगाड़ सरकार ने सेना में काफी समय से "वन रैंक वन पेंशन" योजना की मांग को स्वीकार कर लिया है। यह योजना इस साल से लागू हो जाएगी। इस योजना के लागू होने से 29 लाख से अधिक सेवानिवृत्त जवानों को लाभ मिलेगा। इसके लिए 500 करोड़ रूपए दिया गया है। 2014 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए वित्त मंत्री ने कांग्रेस के लिए वोटों का जुगाड़ भी किया है। युवाओं को साधने की कोशिश वित्त मंत्री ने इस बजट से देश के युवाओं को भी साधने की कोशिश की है। उन्होंने युवाओं के कौशल विकास को बढावा देने के लिए 1000 करोड़ रूपए दिया है। 31 मार्च, 2009 तक शिक्षा ऋण लेने वाले 9 लाख स्टूडेंट्स को ब्याज पर छूट दिया गया है। सरकार दिसंबर 2013 का ब्याज देगी। 10 करोड़ नौकरियां देने का लक्ष्य वित्त मंत्री ने अगले 10 साल में 10 करोड़ नौकरियों देने का वादा किया है। इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए निर्भया फंड में 100 करोड़ का फंड दिया। इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। विकास के लिए फंड वित्त मंत्री ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर केे राज्यों के विकास के लिए 12 हजार करोड़ रूपए का फंड देने का ऎलान किया। साथ ही रेलवे को 29 हजार करोड़, ग्रामीएा विकास मंत्रालय को 82 हजार 202 करोड़, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय को तीन हजार 720 करोड़, पंचायतीराज को सात हजार करोड़ रूपए आवंटित किए।


loading...

जैतारण संदड़ा पुलिस ने शराब से भरा ट्रक पकड़ा हरियाणा से गुजरात जा रहा था ट्रक पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार एसएचओ मनोज राणा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई संदड़ा पुलिस ने 4 माह में पकड़े चार ट्रक


loading...

सीकर सीकर नगर परिषद सभापति उपचुनाव भाजपा की राजेश्वरी सैनी हुई विजयी कांग्रेस की खातिजा बानो को करीब 3 हजार 664 वोटों से दी शिकस्त


loading...

एएसआई मूलाराम लाइन हाजिर चौहटन कैलनोर चौराहे के समीप शनिवार रात लगी भीषण आग से चार दुकानें जलने के बाद पुलिस की ओर से लोगों के साथ मारपीट किए जाने के मामले में लोगों की शिकायत पर एसपी हेमंत शर्मा ने एएसआई मूलाराम चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया है। बताया जा रहा है कि मेडिकल रिपोर्ट में एएसआई चौधरी शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है। डिप्टी हरफूल सिंह ने बताया कि चौहटन कस्बे में शनिवार रात में आगजनी की घटना के बाद सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी राकेश चौधरी, नायब तहसीलदार सुरेंद्र गोयल मौके पर गए थे। लोगों ने मूलाराम पर नशे में होने व मारपीट करने के आरोप लगाए थे। साथ ही लोग एएसआई मूलाराम को मेडिकल करवाने पर अड़ गए थे, जिस पर मेडिकल करवाया गया। जिसमें शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है। एसपी ने लोगों की शिकायत पर फिलहाल उप निरीक्षक मूलाराम को लाइन हाजिर कर दिया।


loading...

बालोतरा को जिला बनाने व मीठा पानी योजना को गति दिलवाने का आग्रह बालोतरा पचपदरा विधानसभा क्षेत्र की मुख्य मांगों को लेकर भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष मदनराज चौपड़ा ने मुख्यमंत्री के नाम विधायक अमराराम चौधरी को ज्ञापन सौंप मांगों की ओर ध्यान आकर्षित करवाया। मांगों में प्रमुख रूप से बालोतरा को जिला बनाना, शहर में मीठे पानी की समस्या का स्थाई समाधान व पॉल्यूशन समस्या खत्म करना है। चौपड़ा ने बताया कि बालोतरा उपखंड जिला मुख्यालय से करीब 110 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। बालोतरा को जिला बनाने की मांग लंबे अर्से से चल रही है। सिवाना उपखंड, कल्याणपुर, समदड़ी आदि गांवों से लोगों को बाड़मेर जिला मुख्यालय की दूरी तय करने में काफी लंबा सफर तय करना पड़ता है। बालोतरा भौगोलिक दृष्टि से बड़ा क्षेत्र है। इसके साथ ही बहुत ही बड़ा औद्योगिक क्षेत्र भी। बालोतरा में वर्तमान में एडिशनल एसपी, एसडीएम, डीटीओ ऑफिस आदि कार्यरत है। नगरपरिषद की ओर से जिले की संभावनाओं को देखते हुए 934 बीघा जमीन कई वर्षों पूर्व अवाप्त कर जिले के लिए उपयुक्त है। वहीं मीठे की समस्या से भी बालोतरा की जनता काफी समय से त्रस्त है। भाजपा के पूर्व कार्यकाल में बालोतरा एवं पूरे पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के लिए पोकरण-फलसूंड पेयजल योजना बनाई गई थी। उसका बजट भी स्वीकृत हो गया था, जनता को मीठे पानी की आस जगी थी, लेकिन पूर्ववर्ती सरकार ने इस संबंध में कोई दिलचस्पी नहीं ली। वो योजना ढिलाई में पड़ी रही। पूर्ववर्ती सरकार की ढिलाई का खामियाजा आज भी पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के जनता भुगत रही है। इस बार जनता ने पार्टी को जीत दिलाई है। अत: जनता से सरकार से आशा करती है कि कार्यकाल में पोकरण-फलसूंड योजना को युद्ध स्तर पर गति प्रदान कर पेयजल समस्या से मुक्ति दिलाएं। तीसरी बड़ी समस्या है पॉल्यूशन की। बालोतरा कपड़ा उद्योग से पूरे देश में प्रख्यात है। यहां हजारों मजदूर का जीवन यापन इस कपड़ा उद्योग की वजह से होता रहा है। लेकिन पिछले चार वर्षों से पॉल्यूशन की समस्या से इस उद्योग पर संकट के काले बादल छाए हुए है। लोग व्यापार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं। अत: हमारा अनुरोध करते हैं कि इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए कंटिंजेंसी योजना बनाकर विशेष पैकेज से समाधान कराएं। इससे पॉल्यूशन की समस्या भी खत्म हो जाएगी तथा उद्योग भी जीवित रहेंगे। उन्होंने इन तीन मांगों पर अमल कर बालोतरा क्षेत्रवासियों को राहत प्रदान करने की बात रखी।


loading...

एक नोट एक वोट का शुभारंभ बालोतरा. भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की ओर से चलाए जा रहे स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के तहत भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने एक वोट एक नोट तथा वल्लभ भाई की प्रतिमा निर्माण को लेकर लोहा संग्रहण की प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया। भाजयुमो के भरत पंवार ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के निर्माण के लिए देश के कोने-कोने से रेत व लोहे का संग्रहण कर वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को भव्य रूप दिया जाएगा। इसमें पहली बार पूरा देश शामिल होगा। भाजयुमो से महावीर गहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ता वार्डों में घूमकर एक वोट एक नोट के कलश जनता की ओर से अपनी इच्छा अनुसार सहायता कोष में धन एकत्रित करवाने का आग्रह किया। भवानीसिंह राजपुरोहित ने आगामी चुनाव में नरेंद्र मोदी ही भारत के प्रधानमंत्री तथा श्रेष्ठ भारत एक भारत का नारा दिया। -


loading...

रास्ते का सीमांकन कराने की मांग बालोतरा शास्त्री कॉलोनी संघर्ष समिति की ओर से तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर शहर से सीधे जुड़ाव वाले रास्ते को पुन: खुलवाने तथा रास्ते से सटी कृषि मंडी व रेलवे की जमीन का सीमांकन करवाने की मांग की। ज्ञापन में समिति के मुकेश वैष्णव ने बताया कि शहर की कृषि मंडी के पिछवाड़े बसी शास्त्री कॉलोनी को करीब ३५-४० वर्ष हो चुके हैं। वर्तमान में यहां करीब एक हजार घरों की आबादी हो चुकी है। शुरूआत से लेकर वाशिंदे कृषि मंडी के पीछे से होकर उसकी दीवार के सहारे शहर से जुडऩे वाले सीधे रास्ते से आवागमन करते थे। लेकिन करीब ५-६ वर्ष से उस रास्ते को रेलवे ने दोनों तरफ से ऐंगले लगवा कर बंद कर रखा है। इससे आवागमन पूरी तरह बंद हो चुका है। केवल पैदल राहगीर ही आवागमन कर सकते हैं। आपातकालीन की स्थिति में कॉलोनीवासियों को काफी परेशानियों से रूबरू होना पड़ता है। रास्ते खुलवाने को लेकर कॉलोनीवासियों काफी वर्षों से संघर्षरत है, लेकिन रेलवे व कृषि मंडी की भूमि का सीमांकन नहीं होने से रास्ता बंद पड़ा है। सीधे रास्ते के अभाव में कॉलोनीवासियों को करीब ४ किलोमीटर का चक्कर लगाकर शहर में प्रवेश करना पड़ता है और यह परेशानी वाशिंदों के लिए रोजमर्रा की बन गई है। रेलवे विभाग की उत्तरी भूमि खसरा नंबर ३७६, ६३३, १०४६/४५७, १०४८/४५७ तथा कृषि मंडी भूमि खसरा नंबर ३६९, ३७०, ३७३, ३७४ व ३७५ में स्थित है। कॉलोनीवासियों की मांग है कि रेलवे की उत्तरी भूमि व कृषि मंडी के बीच की भूमि का सीमांकन करवा जाए, ताकि कॉलोनीवासियों को सीधा रास्ता मिल सके।


loading...

Sunday, February 16, 2014

राजस्थानी भाषा दिवस इक्कीस फरवरी को ,कई कार्यक्रम होंगे आयोजित राजस्थानी भाषा दिवस इक्कीस फरवरी को ,कई कार्यक्रम होंगे आयोजित बाड़मेर राजस्थानी भाषा दिवस शुक्रवार को मनाया जायेगा इस दिन कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि इक्कीस फरवरी को पुरे प्रदेश में राजस्थानी भाषा दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को राजस्थानी भाषा दिवस पर विभिन प्रतियोगिताओ का आयोजन ,विचार गोष्ठी ,धरना ,रेल्ली ,प्रदर्शन जैसे कार्यक्रम पुरे प्रदेश में किये जायेंगे ,बाड़मेर ,जैसलमेर के सभी तहसील और उप खंड मुख्यालयो पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इक्कीस फरवरी को बाड़मेर में मुखपट्टी प्रदर्शन ,धरना और विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा ,उन्होंने बताया कि प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बारहट के राजस्थान के में राजस्थानी भाषा दिवस मनाया जायेगा


loading...

जयपुर-वरिष्ठ कांग्रेसी नेता परसराम मदेरणा का निधन,गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया ट्वीट,मदेरणा के निधन पर जताया गहरा शोक


loading...

जहर दे कर मार डाला पैंथरों को ब्यावर/अजमेर। जवाजा पंचायत समिति अंतर्गत तारागढ़ व लोटियाना गांव के जंगलों में शनिवार को मृत मिले तीन पैंथरों की जहर दे कर हत्या किए जाने का संदेह है। मृतकों में एक नर पैंथर और दो शावक थे। शवों का रविवार को ब्यावर के देलवाड़ा रोड स्थित वन विभाग की नर्सरी में चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद अंत्येष्टि करवा दी गई। प्रथमदृष्ट्या मौत का कारण जहर बताया गया है। जहर हत्या के इरादे से खिलाया गया या किसी विषैले जानवर के शिकार के बाद भक्षण करने से पैंथरों की मौत हुई, इसका पता लगाने के लिए वन विभाग ने जांच टीम गठित की गई है। तारागढ़ व लोटियाना के जंगलों में मृत मिले नर पैंथर व दो शावकों के शव रविवार को वन विभाग की नर्सरी में लाए गए। जहर खाने के बाद अचेत हालत में ऊंचाई से गिरने पर सिर में चोट लगने से एक शावक की मौत हुई होगी। पैंथर के शावकों का लीवर पूरा काला पड़ चुका था। ऎसे में माना जा रहा है कि विषाक्त सेवन से ही उनके स्नायुतंत्र ने काम करना बन्द कर दिया। जबकि नर पैंथर के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं पाए गए।


loading...

अजमेर-मोदी मशाल यात्रा गुजरात से रवाना होकर पहुची अजमेर ख्वाजा साहब की दरगाह, नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिये दुआ


loading...

कदम रुक गए जब पहुंचे हम रिश्तों के बाज़ार में... बिक रहे थे रिश्ते खुले आम व्यापार में.. कांपते होठों से मैंने पुछा, "क्या भाव है भाई इन रिश्तों का?" दूकानदार बोला: "कौनसा लोगे..? बेटे का ..या बाप का..? बहिन का..या भाई का..? बोलो कौनसा चाहिए..? इंसानियत का.या प्रेम का..? माँ का..या विश्वास का..? बाबूजी कुछ तो बोलो कौनसा चाहिए.चुपचाप खड़े हो कुछ बोलो तो सही... मैंने डर कर पुछ लिया दोस्त का..? दुकानदार नम आँखों से बोला: "संसार इसी रिश्ते पर ही तो टिका है ..,माफ़ करना बाबूजी ये रिश्ता बिकाऊ नहीं है..इसका कोई मोल नहीं लगा पाओगे, और जिस दिन ये बिक जायेगा... उस दिन ये संसार उजड़ जायेगा..."सभी मित्रों को समर्पित..


loading...

2014 के लोक सभा चुनाव के लिए 'आप' की पहली सूची प्रत्याशी लोक सभा क्षेत्र वर्तमान सांसद योगेंद्र यादव गुड़गांव, हरियाणा राव इंद्रजीत सिंह कुमार विश्वास अमेठी, यूपी राहुल गांधी मेधा पाटकर नार्थ-ईस्ट मुंबई, महाराष्ट्र संजय दीना पाटिल आशुतोष चांदनी चौक, दिल्ली कपिल सिब्बल बाबा हरदेव मैनपुरी, यूपी मुलायम सिंह यादव सोमेंद्र ढाका बागपत, यूपी अजित सिंह एचएस फुल्का लुधियाना, पंजाब मनीष तिवारी मुकुल त्रिपाठी फ़र्रुख़ाबाद, यूपी सलमान खुर्शीद अंजलि दामनिया नागपुर, महाराष्ट्र विलास राव बाबूराव जी मयंक गांधी नॉर्थ वेस्ट मुंबई गुरुदास कामत ख़ालिद परवेज़ मुरादाबाद, यूपी मो. अज़हरुद्दीन डॉक्टर जिया लाल लालगंज, यूपी डॉ. बली राम जरनैल सिंह पश्चिमी दिल्ली महाबल मिश्रा योगेश दहिया सहारनपुर, यूपी जगदीश सिंह राणा सुभाष वारे पुणे, महाराष्ट्र सुरेश कलमाड़ी लिंगराज बड़गढ़, ओडिशा संजय भोई हाबुंग पयांग अरुणाचल वेस्ट तकम संजोय आलोक अग्रवाल खंडवा, मध्य प्रदेश अरुण सुभाष चंद्र यादव विजय पंधारे नासिक, महाराष्ट्र समीर भुजबल मीरा सान्याल मुंबई साउथ मिलिंद देवड़ा


loading...

सोनिया के सामने अर्चना, राहुल से भिड़ेंगे कुमार विश्वास नई दिल्ली। इस्तीफा देकर राष्ट्रीय स्तर पर अपना दाव चलने के बाद केजरीवाल अब पूरे तेवर के साथ लोकसभा चुनाव में उतरेंगे। रविवार को आप की संसदीय कार्यसमिति की मिटिंग बुलाई गई, इसमें पार्टी उम्मीदवारों पर चर्चा कर पहली सूची को अंतिम रूप दिया गया। केजरीवाल के बारे में पार्टी ने फिलहाल पत्ते नहीं खोले हैं। पार्टी उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी। पहली सूची में 20 नाम है तथा इसमें एकमात्र उम्मीदवार बीजेपी के खिलाफ घोषित किया गया है। ये हैं आप के लोकसभा प्रत्याशी पार्टी ने हालांकि अधिकारिक रूप से लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी नहीं की है लेकिन संभावित सूची की माने तो बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी के सामने अंजलि दामनिया को उतारा जाएगा। दिल्ली के चांदनी चौक से आशुतोष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल को चुनौती दे सकते हैं। इसी तरह अमेठी में विश्वास कुमार का मुकाबला राहुल से तथा कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येडि्डयुरप्पा का मुकाबला हरीश हार्डे से होगा। इसी तरह रायबरेली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से अर्चना श्रीवास्तव का सामना होगा। अजित सिंह के खिलाफ सोमेन्द्र ढाका तथा मुलायम के खिलाफ बाबा हरदेव उतारे जाएंगे। पार्टी गुरूदास कामत के खिलाफ पं. मुंबई से मयंक गांधी को उतारेगी। द. मुंबई से मिलिंद देवड़ा के खिलाफ मीरा सान्याल खड़ी होंगी। फरीदाबाद से संदीप चौधरी, श्रीनगर से मुजफ्फर भट्ट, कानपुर से महमूद रहमानी तथा फर्रूखबाद में सलमान खुर्शीद के खिलाफ मुकुल त्रिपाठी , नोएडा से मनवीर भाटी, लुधियाना से एचएस फुल्का, द. चेन्नई से क्रिस्टीमा सामी को प्रत्याशी बनाने का इरादा है। मेघा पाटकर मुंबई ईस्ट और योगेन्द्र यादव गुडगांव में दम दिखाएंगे। आप की चुनावी रणनीति आप पार्टी ने जनता से जुड़े मुद्दे और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए साफ कर दिया है कि अब उनकी नजर संसद पर है। मोदी, शरद पवार, कमलनाथ जैसे नेताओं से वो दो-दो हाथ करने को तैयार हैं। जनलोकपाल विधेयक पर अपनी जिद पर अड़े केजरीवाल ने अपने इस्तीफे के संकेत कुछ दिन पहले से ही देने शुरू कर दिए थे। अब इसी मुद्दे को लेकर वे पूरी तरह आक्रामक होकर लोकसभा चुनाव में उतरेंगे। अब उनकी निगाह प्रधानमंत्री की कुर्सी पर है। माना जा रहा है कि केजरीवाल चुनाव लड़ते हैं तो मनीष सिसोदिया को पार्टी दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए बेहतर मानेगी। इसके लिए अलग से रणनीति बनाई जा रही है।


loading...

दिल्ली- कल पी.चिदम्बरम संसद में पेश करेंगे अंतरिम बजट यूपीए-2 का होगा यह अंतिम बजट जानकारों के मुताबिक-'अप्रत्यक्ष करो में हो सकती है कटौती' 'सोने-चांदी के आयात शुल्क में 2 फीसदी कटौती का अनुमान' 'उर्वरक,खाद्य,पेट्रोलियम में सब्सिडी बढ़ाए जाने का भी अनुमान' 'कुछ क्षेत्रों में उत्पाद शुल्क में हो सकती है कमी'


loading...

जयपुर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष परसराम मदेरणा का निधन विधानसभा में कल रहेगा अवकाश विस अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने अवकाश के दिए निर्देश मदेरणा के सम्मान में रहेगा अवकाश


loading...

धौलपुर में मंत्री कालीचरण सराफ पत्रकारों से हुए रूबरू कहा-एक ही होगा टेट पेपर "उच्च शिक्षा के लिए नहीं लेना पड़ेगा बार-बार प्रवेश" "प्रथम वर्ष के प्रवेश से ही हो सकेगी शिक्षा सुचारू" "अगले सत्र से लागू होंगे नियम"


loading...

बीकानेर-एक और मुन्ना भाई गिरफ्तार,एसएससीकी परीक्षा में धांधली,दोस्त की जगह दे रहा था परीक्षा,गंगाशहरथाना पुलिस ने किया गिरफ्तार


loading...

दिल्ली- आम आदमी पार्टी सूत्रों के हवाले से खबर लोस चुनावों के मध्यनजर टिकट बंटवारा आज संभव 'आप' प्रवक्ता आशुतोष लड़ेंगे कपिल सिब्बल के खिलाफ चुनाव 'आप' नेता अंजली लड़ेंगी नितिन गड़करी के खिलाफ नागपुर से लड़ेंगी चुनाव


loading...

जयपुर-कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परसराम मदेरणा का निधन,सूत्रों के हवाले से खबर-कल दोपहर बाद देह को ले जाया जाएगा पैतृक गांव चाड़ी,18 फरवरी को होगा मदेरणा का अंतिम संस्कार


loading...

मोदी ने कहा,मेरे आगे पीछे कोई नहीं,तो क्यों करूंगा भ्रष्टाचार शिमला। भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस और केन्द्र की यूपीए सरकार पर जमकर हमला बोला। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले 60 सालों में देश को लूट लिया। कांग्रेस ने समाज को बांटने का काम किया है। कांग्रेस ने एक राज्य को दूसरे राज्य से लड़ाने का काम किया है। कांग्रेस ने भाई को भाई से लड़ाने का काम किया है। हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर कस्बे में परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भाजपा विदेशी बैंकों में जमा काल धन वापस लाना चाहती है। हमारी पार्टी के किसी कार्यकर्ता को काल धन वापस लाने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन कुछ लोगों के पेट में दर्द होता है। परेशानी उन्हीं लोगों को होती है जिनका काला धन विदेशी बैंकों में जमा है। मोदी ने कहा कि मेरे आगे पीछे कुछ नहीं है। मुझे भ्रष्टाचार किसलिए करना है। ये तन समर्पित ये मन समर्पित। हमारे जैसे लोग ही भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ सकते हैं। जो लोग मौत को मुट्ठी में लेकर चलते हैं वे ही लड़ाई लड़ सकते हैं। हिसाब किताब करने वाले लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ सकते। मोदी ने कहा कि राजनीतिक अस्पृश्यता इस हद तक बढ़ गई है कि केरल के एक कम्यूनिस्ट नेता ने मेरी तारीफ क्या की उसे पार्टी से निकाल दिया गया। ये नफरत और अस्पृश्यता की राजनीति नहीं चलेगी। इसका लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है। लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन कांग्रेस के स्वभाव में लोकतंत्र है ही नहीं। कांग्रेस वशंवादी पार्टी है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि कुछ लोगों के लिए राजनीति पेशा और कारोबार बन गई है। केन्द्र की यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह देश की पहली ऎसी सरकार है जिस पर हिंदुस्तान के किसी नागरिक को भरोसा नहीं है। मोदी ने कहा कि सरकार जनता जर्नादन के विश्वास के बिना नहीं चल सकती। जनता जर्नादन भी तब चैन की नींद सो सकती है जब उसे सरकार भरोसा दिलाए। अगर आप लोगों को सरकार पर भरोसा नहीं है तो उसे मत झेलो। कांग्रेस ने 100 दिन में महंगाई कम करने का वादा किया था लेकिन महंगाई कम नहीं हुई बल्कि बढ़ गई। कांग्रेस के सारे नेता पूरे हिंदुस्तान में घूम रहे हैं। वे गौतम बुद्ध और सम्राट अशोक की बात कर रहे हैं। रातों रात उन्हें देश के नायक याद आने लगे लेकिन कांग्रेस के नेता महंगाई पर एक भी शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं है। भाजपा में मेंबरशिप नहीं खून का रिश्ता होता है। मोदी ने कहा कि हिमाचल के लोगों ने मुझे जितना प्यार दिया है उसे मैं भूल नहीं सकता। यहां आकर मुझे सुखद अनुभव हो रहा है। पीएम पद का उम्मीदवार घोषित होने के बाद नरेन्द्र मोदी की हिमाचल प्रदेश यह पहली रैली है।मंडी जोन के आईजीपी पीएल ठाकुर ने बताया कि रैली के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शांतिपूर्ण रैली के लिए 1000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। रैली में 2 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।


loading...

तीन युवकों की गोली मारकर हत्या अमरोहा। उत्तर प्रदेश में अमरोहा जिले के हसनपुर क्षेत्र में रविवार सुबह भूताखेडी गांव में बदमाशों ने तीन युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल के अनुसार भूताखेडी गांव में सुबह करीब पांच बजे तीन युवकों के शव मिले। उनके शरीर पर गोली के निशान हैं। मौके से एक डायरी और कु छ हथियार एवं कारतूस मिले हैं। उन्होंने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। पुलिस उनकी शिनाख्त का प्रयास कर रही है।


loading...

रिटायर्ड दरोगा ने कुत्ते पर दर्ज कराया मुकदमा बुलंदशहर। कुत्ते का काटना एक रिटायर्ड दरोगा को इस कदर नागवार गुजरा की वो कुत्ते के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंच गया। यह वाकया उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में प्रकाश में आया है। पीडित की तहरीर पर बुलंदशहर के गुलावठी थाने की पुलिस ने कुत्ते को अभियुक्त मानते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुत्ते का शिकार हुए हैं दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड दरोगा विजय सिंह। बीती 13 फरवरी को एक आवार कुत्ते ने उन्हें काट लिया था। सीओ शैलेंद्र सिंह ने बताया कि कुत्ते के खिलाफ 289 (जानवरों के संबंध में लापरवाह आचरण) की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन जारी है।

बुलंदशहर। कुत्ते का काटना एक रिटायर्ड दरोगा को इस कदर नागवार गुजरा की वो कुत्ते के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंच गया। यह वाकया उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में प्रकाश में आया है। पीडित की तहरीर पर बुलंदशहर के गुलावठी थाने की पुलिस ने कुत्ते को अभियुक्त मानते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुत्ते का शिकार हुए हैं दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड दरोगा विजय सिंह। बीती 13 फरवरी को एक आवार कुत्ते ने उन्हें काट लिया था। सीओ शैलेंद्र सिंह ने बताया कि कुत्ते के खिलाफ 289 (जानवरों के संबंध में लापरवाह आचरण) की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन जारी है।
loading...

जयपुर बिना शराब बेचे ही कमाए 500 करोड़ रुपए शराब की दुकानों के लिए लाखों आवेदन अभी तक 3.82 लाख आवेदन हुए प्राप्त 491 करोड़ रुपए मिला आवेदन शुल्क अभी तक आवेदन की चल रही है फीडिंग आंकड़ा 500 करोड़ के पार जाना तय आबकारी आयुक्त ओपी यादव कर रहे हैं मॉनिटरिंग


loading...

पुलिस पर फायर भीनमाल झाब थाना क्षेत्र के फागोतरा गांव की सरहद में मुम्बई से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर तस्दीक करवाने आई मुम्बई पुलिस पर 4 लोगो ने बंदूक से फायर कर गिरफ्तार दोनो आरोपियों को छुडवाकर लेकर फरार हो गए। इस मामलें में रविवार सुबह को झाब पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों का नाम सारियाणा निवासी कमलेश पुत्र गजाराम पुरोहित,विजय पुरोहित को गिरफ्तार किया।


loading...

BARMER NEWS TRACK: यह ऐतिहासिक गुजरात आज से नहीं, सदियों से है

BARMER NEWS TRACK: यह ऐतिहासिक गुजरात आज से नहीं, सदियों से है: यह  ऐतिहासिक  गुजरात आज से नहीं, सदियों से है गुजरात की समृद्धता आधुनिक नहीं, ऐतिहासिक है। इस इलाके ने बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं। सैन्य, राजन...
loading...

डोडा नहीं मिला तो छलकी आंखें बाड़मेर. डोडा पोस्त के नशे की लत इस कदर हावी हो रही है कि डोडे का चूरा नहीं मिला तो महिला की आंख छलक आई। डोडा की दुकान पर इतनी लंबी कतार देख कर बुजुर्ग महिला की हालत पहले ही पस्त हो गई। गिड़गिडऩे और आग्रह के बाद भी जब नम्बर नहीं आता दिखा तो उसका धैर्य टूट गया। आखिर में आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने महिला की स्थिति को भांप कर स्वयं उसके लिए डोडा लेकर आए। यह नजारा बायतु में डोडा पोस्त की दुकान के सामने लगी नशेडिय़ों की भीड़ में देखने को आया। दो दिन के अवकाश के बाद जब शनिवार को डोडा की दुकान खुली तो नशेडिय़ों की लंबी कतार लग गई। कतार का आलम यह था कि लोग सुबह से ही खड़े थे लेकिन बारी नहीं आ रहीं थी, इस कतार में महिलाएं भी शामिल थी। पता चला है कि इन नशेडिय़ों को एक निश्चित मात्रा में डोडा चूरा का वितरण किया जा रहा है जो इन की जरूरत के हिसाब से काफी कम बताया जा रहा है। इसी कारण डोडा की दुकान पर हर रोज भीड़ नजर आ रहीें है। कवास की दुकान पर तो नशेड़ी व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस को भी सहयोग नहीं करते दिख रहे थे।


loading...

नहीं रहे कांग्रेस के कद्दावर नेता परसराम मदेरणा जयपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परसराम मदेरणा का रविवार को निधन हो गया। जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में रविवार अल सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। बीते कई दिनों से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी तथा उन्हें एसएमएस के मेडिकल आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था। जोधपुर जिले के चाडी गांव में जन्मे मदेरणा की कर्मस्थली भोपालगढ़ रही, उन्होंने भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र का लम्बे समय तक प्रतिनिधित्व किया। उनके दो बेटे और दो बेटियां है, महीपाल मदेरणा उनके पुत्र हैं। सरपंच से स्पीकर तक निभाई भूमिका कामकाज के मामले में सख्त मिजाज के माने जाने वाले 87 वर्षीय मदेरणा ग्राम पंचायत सरपंच से लेकर प्रदेश की सबसे बडी पंचायत विधानसभा तक के अध्यक्ष रहे हैं। जाट समाज के कद्दावर नेता के साथ ही वे 1957 से लेकर 2003 तक नौ बार विधायक और इसी दौरान 1989 से 1994 तक प्रदेश कांगे्रस के अध्यक्ष और 1959 से 1962 तक प्रदेश कांगे्रस में महासचिव भी रहे। विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और आपातकाल के समय विधानसभा में कांग्रेस के उपनेता भी रह चुके हैं। 1962 में पहली बार सामान्य प्रशासन विभाग के उपमंत्री बने और उसके बाद राजस्व, पंचायती राज, सहकारिता, वन, स्वायत्त शासन, सिंचाई, पीएचईडी व ऊर्जा सहित विभिन्न विभागों के मंत्री के रूप में जिम्मेदारी निभाई। जन लेखा समिति के चेयरमेन सहित विधानसभा के अनेक समितियों के मुखिया व सदस्य तथा जोधपुर विश्वविद्यालय की सिंडीकेट में भी रहे।


loading...

जयपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परसराम मदेरणा का रविवार को निधन हो गया। जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में रविवार अल सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। बीते कई दिनों से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी तथा उन्हें एसएमएस के मेडिकल आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था। जोधपुर जिले के चाडी गांव में जन्मे मदेरणा की कर्मस्थली भोपालगढ़ रही, उन्होंने भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र का लम्बे समय तक प्रतिनिधित्व किया। उनके दो बेटे और दो बेटियां है, महीपाल मदेरणा उनके पुत्र हैं। सरपंच से स्पीकर तक निभाई भूमिका कामकाज के मामले में सख्त मिजाज के माने जाने वाले 87 वर्षीय मदेरणा ग्राम पंचायत सरपंच से लेकर प्रदेश की सबसे बडी पंचायत विधानसभा तक के अध्यक्ष रहे हैं। जाट समाज के कद्दावर नेता के साथ ही वे 1957 से लेकर 2003 तक नौ बार विधायक और इसी दौरान 1989 से 1994 तक प्रदेश कांगे्रस के अध्यक्ष और 1959 से 1962 तक प्रदेश कांगे्रस में महासचिव भी रहे। विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और आपातकाल के समय विधानसभा में कांग्रेस के उपनेता भी रह चुके हैं। 1962 में पहली बार सामान्य प्रशासन विभाग के उपमंत्री बने और उसके बाद राजस्व, पंचायती राज, सहकारिता, वन, स्वायत्त शासन, सिंचाई, पीएचईडी व ऊर्जा सहित विभिन्न विभागों के मंत्री के रूप में जिम्मेदारी निभाई। जन लेखा समिति के चेयरमेन सहित विधानसभा के अनेक समितियों के मुखिया व सदस्य तथा जोधपुर विश्वविद्यालय की सिंडीकेट में भी रहे।


loading...

घर में बेटे के सामने बनाया महिला का अश्लील MMS, मांगे 1 लाख दिल्ली से सटे गाजियाबाद के विजय नगर थाना इलाके में गन पॉइंट पर एक महिला का अश्लील एमएमएस बनाए जाने का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि चार युवकों ने इंटरनेट पर उसके फोटो शेयर करने की धमकी देते हुए उससे एक लाख रुपये की मांग की है।पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में महिला ने बताया कि बीती 15 जनवरी को रात करीब 8 बजे उसके घर पर 4 युवक दो बाइक पर सवार होकर आए। उनमें से दो मकान के बाहर खड़े हो गए और बाकी दो उसके कमरे में घुस आए। घर पर वह और उसका 18 साल का बेटा मौजूद थे, जबकि उसके पति काम पर गए हुए थे। आरोपियों ने महिला को गन पॉइंट पर ले लिया। इसके बाद एक बदमाश ने महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।जब महिला के बेटे ने इस घटना का विरोध किया तो बदमाशों ने उसे भी गन पॉइंट पर ले लिया। इसके बाद एक आरोपी महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगा और दूसरा मोबाइल से अश्लील फोटो खींचता रहा।महिला का आरोप है कि आरोपी पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। साथ ही, 15 हजार रुपये कैश और कुछ जूलरी भी लूटकर ले गए। उसी रात बदमाशों ने महिला को फोन किया और उसके फोटो को इंटरनेट पर शेयर करने की धमकी देते हुए उससे एक लाख रुपए की मांग करने लगे। एसओ हरि दयाल यादव ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर थाना विजय नगर पुलिस ने 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घर में बेटे के सामने बनाया महिला का अश्लील MMS, मांगे 1 लाख दिल्ली से सटे गाजियाबाद के विजय नगर थाना इलाके में गन पॉइंट पर एक महिला का अश्लील एमएमएस बनाए जाने का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि चार युवकों ने इंटरनेट पर उसके फोटो शेयर करने की धमकी देते हुए उससे एक लाख रुपये की मांग की है।पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में महिला ने बताया कि बीती 15 जनवरी को रात करीब 8 बजे उसके घर पर 4 युवक दो बाइक पर सवार होकर आए। उनमें से दो मकान के बाहर खड़े हो गए और बाकी दो उसके कमरे में घुस आए। घर पर वह और उसका 18 साल का बेटा मौजूद थे, जबकि उसके पति काम पर गए हुए थे। आरोपियों ने महिला को गन पॉइंट पर ले लिया। इसके बाद एक बदमाश ने महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।जब महिला के बेटे ने इस घटना का विरोध किया तो बदमाशों ने उसे भी गन पॉइंट पर ले लिया। इसके बाद एक आरोपी महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगा और दूसरा मोबाइल से अश्लील फोटो खींचता रहा।महिला का आरोप है कि आरोपी पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। साथ ही, 15 हजार रुपये कैश और कुछ जूलरी भी लूटकर ले गए। उसी रात बदमाशों ने महिला को फोन किया और उसके फोटो को इंटरनेट पर शेयर करने की धमकी देते हुए उससे एक लाख रुपए की मांग करने लगे। एसओ हरि दयाल यादव ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर थाना विजय नगर पुलिस ने 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
loading...

https://m.facebook.com/profile.php?id=246040258901148&refid=12&ref=bookmark


loading...

दैनिक मरू लहर: balotra police

डोडा नहीं मिला तो छलकी आंखें

बाड़मेर. डोडा पोस्त के नशे की लत इस कदर हावी हो रही है कि डोडे का चूरा नहीं मिला तो महिला की आंख छलक आई। डोडा की दुकान पर इतनी लंबी कतार देख कर बुजुर्ग महिला की हालत पहले ही पस्त हो गई। गिड़गिडऩे और आग्रह के बाद भी जब नम्बर नहीं आता दिखा तो उसका धैर्य टूट गया। आखिर में आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने महिला की स्थिति को भांप कर स्वयं उसके लिए डोडा लेकर आए। यह नजारा बायतु में डोडा पोस्त की दुकान के सामने लगी नशेडिय़ों की भीड़ में देखने को आया। दो दिन के अवकाश के बाद जब शनिवार को डोडा की दुकान खुली तो नशेडिय़ों की लंबी कतार लग गई। कतार का आलम यह था कि लोग सुबह से ही खड़े थे लेकिन बारी नहीं आ रहीं थी, इस कतार में महिलाएं भी शामिल थी। पता चला है कि इन नशेडिय़ों को एक निश्चित मात्रा में डोडा चूरा का वितरण किया जा रहा है जो इन की जरूरत के हिसाब से काफी कम बताया जा रहा है। इसी कारण डोडा की दुकान पर हर रोज भीड़ नजर आ रहीें है। कवास की दुकान पर तो नशेड़ी व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस को भी सहयोग नहीं करते दिख रहे थे।
loading...